बलिया। रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग पर स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अखनपुरा मोड़ के पास बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
भीमपुरा थाना क्षेत्र के मसुरिया गांव निवासी सचिन पटेल (26) व अभिषेक पटेल (25) तथा नगरा थाना क्षेत्र के सुपापाली गांव निवासी भाऊ (45) एक ही बाइक पर सवार होकर गाजीपुर के अमवां सिंह गांव में बारात जा रहे थे। अखनपुरा के समीप पीछे से तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दिया। सीएचसी रसड़ा के चिकित्सको ने भाऊ को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भाऊ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।