गाजीपुर। देवकली पेट्रोल पंप के पास कार व अज्ञात वाहन की टक्कर में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। ग्राम सुकी जिला वैशाली बिहार निवासी धीरज कुमार अपने पत्नी मोनी व अपने मित्र आलोक के साथ कार से प्रयागराज अपने बेटे के पास जा रहे थे। तभी देवकली पेट्रोल पंप के पास कार में पीछे से एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
इस घटना में मोनी देवी (40) की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं धीरज (45) व आलोक कुमार (35) बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को तत्काल सैदपुर स्वस्थ्य केंद्र भेजा, लेकिन रास्ते में दोनों लोगों की भी मौत हो गई। पुलिस ने घर वालों को इसकी सूचना दे दी है। सूचना पाकर घर के लोग रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष नंदगंज ने बताया कि इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।