Bakwas News

अग्नि सुरक्षा जनजागरूकता एलईडी भान को एसडीएम ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट 

आग लगी से बचाव के लिए अग्निशमन विभाग द्वारा चलाए जा रहे एल ई डी भान को एसडीएम बिक्रमगंज उपेंद्र कुमार पाल ने अपने कार्यालय कैंपस से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मौके पर भूमि उपसमाहर्ता अविनाश कुमार, अग्नि शमन पदाधिकारी प्रेमचंद राम, अग्नि शमन विभाग के हवलदार रामाकांत सिंह, कर्मी मंटू कुमार, गंगा सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे। अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि यह एल ई डी भान अनुमंडल के सभी प्रखंड के गांव व चट्टी-बाजारों पर पहुंच कर लोगों को आगलगी से बचाव के सभी उपायों की जानकारी देते हुए एहतियात बरतने के संबंध में विस्तार से बताया जाएगा। यह अभियान 29 नवंबर तक चलेगा।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment