रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
आग लगी से बचाव के लिए अग्निशमन विभाग द्वारा चलाए जा रहे एल ई डी भान को एसडीएम बिक्रमगंज उपेंद्र कुमार पाल ने अपने कार्यालय कैंपस से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मौके पर भूमि उपसमाहर्ता अविनाश कुमार, अग्नि शमन पदाधिकारी प्रेमचंद राम, अग्नि शमन विभाग के हवलदार रामाकांत सिंह, कर्मी मंटू कुमार, गंगा सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे। अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि यह एल ई डी भान अनुमंडल के सभी प्रखंड के गांव व चट्टी-बाजारों पर पहुंच कर लोगों को आगलगी से बचाव के सभी उपायों की जानकारी देते हुए एहतियात बरतने के संबंध में विस्तार से बताया जाएगा। यह अभियान 29 नवंबर तक चलेगा।