रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
नशामुक्ति अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के प्रगति जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ शिवपुर के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली शिवपुर से चलकर शिवपुर गांव, शिवपुर टोला सहित विभिन्न गांवों का भ्रमण कर धावां पुल होते हुए दुर्गाडीह पहुंचा। जहां आंगनबाड़ी सेविका रेखा देवी ने स्वागत किया। रैली में जीविका दीदी विभिन्न स्लोगन लिखे तख्ती लेकर अपने परिवार पर दो ध्यान, नशा मुक्त समाज का करो सम्मान। घर घर खुशहाली लानी है, नशामुक्त समाज बनानी है। बिहार की महिला करे पुकार, नशा मुक्त हो अपना बिहार आदि नारे लगाते चल रही थी। रैली में जीविका दीदी के अलावा कई जीविका कर्मी भी शामिल थे।