Bakwas News

नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने को ले शिवपुर में जीविका दीदियो ने निकाली जागरूकता रैली

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट 

नशामुक्ति अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के  प्रगति जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ शिवपुर के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली शिवपुर से चलकर शिवपुर गांव, शिवपुर टोला सहित विभिन्न गांवों का भ्रमण कर धावां पुल होते हुए दुर्गाडीह पहुंचा। जहां आंगनबाड़ी सेविका रेखा देवी ने स्वागत किया। रैली में जीविका दीदी विभिन्न स्लोगन लिखे तख्ती लेकर अपने परिवार पर दो ध्यान, नशा मुक्त समाज का करो सम्मान। घर घर खुशहाली लानी है, नशामुक्त समाज बनानी है। बिहार की महिला करे पुकार, नशा मुक्त हो अपना बिहार आदि नारे लगाते चल रही थी। रैली में जीविका दीदी के अलावा कई जीविका कर्मी भी शामिल थे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment