बलिया। दुबहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबूराम तिवारी के छपरा निवासी एक व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंचे दुबहर थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा मय हमराही ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बाबूराम तिवारी के छपरा निवासी श्रवण कुमार साहनी (63) पुत्र स्व. जगदीश साहनी का शव घर के पास बगीचे में कटहल के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। इस घटना से परिजनों तथा क्षेत्र में कोहराम मच गया। सूचना पर दुबहर थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा भी पहुंच गये।
श्रवण साहनी घर में पत्नी व 5 पुत्र तथा बहुओं के साथ रहते थे। वह मजदूरी का काम करते थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच हर एंगल से कर रही है।