Bakwas News

बिक्रमगंज में 33 वीं राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री रोड रेस प्रतियोगिता का आयोजन, राज्य के विभिन्न जिलों से भाग लेने पहुंचें प्रतिभागी खिलाड़ी

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट 

बिहार एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से रविवार की सुबह बिक्रमगंज में 33 वीं राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री रोड रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें राज्य के कई जिलों के धावकों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की शुरुआत एसडीएम, एथलेटिक्स संघ के अधिकारियों और स्थानीय अधिकारीगण और गणमान्य नागरिकों ने धावकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करके किया।

 

रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह वरीय उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह उर्फ टिल्लू सिंह ने बताया कि बिक्रमगंज में पहली बार इस तरह की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल, नगर परिषद के सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद उर्फ गुप्ता ने इस प्रतियोगिता के लिए और खिलाड़ियों के सुविधा के लिए सराहनीय सहयोग किया। इस अवसर पर इंटर कॉलेज के खेल स्टेडियम में पुरस्कार वितरण समारोह हुआ जिसमें डिवाइव लाइट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जबकि विन्यदा एकेडमी व डीएवी आरा रोड के बच्चों ने अपने नृत्य से लोगों का मन मोह लिया।

 

इस अवसर पर एथलेटिक्स संघ के अधिकारी, खेल प्रेमी, जनप्रतिनिधि, शिक्षा प्रेमी आदि थे। इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे विभिन्न आयु वर्ग के छात्र – छात्राओं ने भाग लिया। उद्घाटन और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम इंटर स्तरीय विद्यालय के मैदान में हुआ।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment