Bakwas News

लाइफ चेंजिंग विषय पर शहर के द डिवाइन पब्लिक स्कूल के सभागार में किया गया सेमिनार का आयोजन

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट 

द डिवाइन पब्लिक स्कूल के सभागार में लाइफ चेंजिंग सेमिनार का आयोजन हुआ। क्षेत्र के प्रख्यात शिक्षाविद, समाजसेवी और मोटिवेटर अखिलेश कुमार कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे। अलग-अलग बिंदुओं पर केंद्रित इस लाइफ चेंजिंग प्रोग्राम में लोगों के दैनिक जीवन में आनेवाली समस्याओं एवं उनके समाधान के द्वारा जीवन को सफल एवं सुखमय बनाने पर चर्चा हुई।अखिलेश कुमार ने बताया कि शुरुआती दौर में एक ट्यूटर के रूप में मेरी जीवन की पहली कमाई साढ़े तीन सौ रुपये थी। वहां से आज तक का सफर निश्चित रूप से संघर्षपूर्ण और चुनौतीपूर्ण रहा लेकिन मन को कभी छोटा नहीं किया क्योंकि “छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता और टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता”।इस सभागार में बैठे लोगों के लिए यह बहुत बड़ा मोटिवेशन है।जीवन में जिन लोगों ने आपकी मदद की उनके प्रति सर्वदा कृतज्ञ रहने का संदेश भी उन्होंने दिया।

 

उन्होंने कहा कि जिन्होंने आपकी मदद की उनका नाम पत्थर पर तथा आपने जिनकी मदद की उनका नाम मक्खन पर लिखना चाहिए।सफलता का यही फ़लसफ़ा है।अपने अगले विषय में उन्होंने बताया कि हमलोग चुनौतियों का सामना करते हुए जब भी सफलता की राह में चलते हैं तो प्रायः उन चीजों को बदलने का प्रयास करने लगते हैं जिनपर हमारा वश नहीं।ईश्वर से बस इतनी प्रार्थना करें कि वे आपको केवल इतना विवेक दें कि क्या बदलना है और किसको स्वीकार करना है इसे हम जान पाएं। बड़ी ही रोचक और सरल व्याख्या करते हुए उन्होंने बताया कि केवल कर्म हमारे हाथ में है कर्मफल नहीं।जीवन में कभी तत्काल परिणाम की आशा न करें क्योंकि उसकी पूर्ति न होने पर निराशा हाथ लगती है।

 

कद्दू की लता बहुत तेजी से विकास करती है लेकिन उसमें अल्पकाल के लिए ही फल आते हैं जबकि आम का पेड़ पांच वर्षों में तैयार होता है और कई पीढियां उनके फल का रसास्वादन करती हैं।आत्मविश्वास को उन्होंने सफलता के लिए परमावश्यक बताया।”मैं कर सकता हूँ” यह विश्वास ही आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।जवाबदेही के महत्व को स्वीकार करते हुए अखिलेश कुमार ने बताया कि जिम्मेदारी उठाने से व्यक्ति का किसी भी समाज या संस्था में कद बढ़ता है अतः जहां भी आपको मौका मिले जिम्मेदारी उठाने के लिए तत्पर रहें।कार्यक्रम में द डीपीएस के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ ही क्षेत्र के कई शिक्षासेवी और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment