बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के सिकरिया नहर पुलिया के समीप भीमपुरा – उधरन मार्ग पर रविवार की शाम पिक अप के धक्के से घायल बाइक सवार कोयला व्यपारी की देर रात्रि मौत हो गयी। सोमवार को पुलिस ने मृतक के भाई तहरीर पर अज्ञात पिक अप के विरुद्ध केस दर्ज करके शव को कब्जे में ले पीएम के लिए भेज दिया।
रामप्रेम यादव (49 ) निवासी पहदेवाजित थाना हलधरपुर मऊ निवासी रविवार को बाइक से उधरन बाजार में गए थे। उधर से वापस आते समय सिकरिया नहर पुलिया के समीप तेज रफ़्तार पिक अप ने धक्का मार दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए पीएचसी नगरा ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देख रेफर कर दिया। परिजन इलाज के लिए वाराणसी ले जा रहे थे की रास्ते में ही मौत हो गयी। मृतक कोयला का कारोबार करते थे। रविवार को उधरन में ट्रक से ईट भठ्ठे पर कोयला ख़ाली करवा के आ रहे थे। मृतक के तीन पुत्र व एक पुत्री है। पत्नी शीला देवी व माता कमलावती देवी का रोते – रोते बुरा हाल हो गया है।
