केदारनाथ घाट पर गंगा मे नहाते समय आंध्र प्रदेश के चार तीर्थंयात्री डूबे, 2 की मौत
वाराणसी। दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश से काशी दर्शन व गंगा स्नान के लिए आए तीर्थंयात्रियों दल के लोग रविवार की सुबह गंगा स्नान के लिए गए चार लोग गंगा के पानी मे डूबने लगे। जिनमे से दो को स्थानीय लोगो की मदद से बचा लिया गया वही एक युवा और एक बुजुर्ग गंगा की धारा मे डूब गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरो सहित एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाकर गंगा मे डूबे लोगो की खोजबीन करती रही लेकिन शव का पता नहीं लग सका। आंध्र प्रदेश के तीर्थयात्रियों का एक दल शनिवार से हनुमान घाट स्थित एक धर्मशाला मे ठहरा हुआ है।तीर्थयात्रियों ने रविवार की सुबह कॉलभैरव बाबा का दर्शन करने के बाद केदारनाथ घाट पर स्नान के लिए आए हुए थे। दर्शनार्थियों के साथ स्नान कर रहे गोपाल कृष्ण रेड्डी 48वर्ष, एमएम वेंकेट रेड्डी 29वर्ष, एम रब्बुल रेड्डी 65 वर्ष व सत्यमणि वेंकेश्वर रेड्डी 21 वर्ष गंगा की गहराई को समझ नहीं पाए और नहाते नहाते सीढ़ियों से फिसलने की वजह से गंगा के पानी की गहराई मे जाने से डूबने लगे । साथी को डूबता देख नहा रहे साथियो ने बचाने की कोशिश की तो वो सब भी गंगा मे डूबने लगे इन्हे डूबता देख आस-पास के लोगो तत्परता दिखाते हुए गंगा मे डूब रहे गोपाल कृष्ण रेड्डी व एम एम वेंकेट रेड्डी को तो बचा लिया लेकिन तब तक बहुत लेट हो चुका था और साथ मे डूबे एम रब्बुल रेड्डी व सत्यमणि वेंकेटश्वर रेड्डी गहरे पानी मे जाने के कारण डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम व गोताखोरो की मदद से डूबे दोनों यात्रियों की काफी खोज बीन किया लेकिन शव नहीं मिला। सभी यात्री आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के निवासी है।