Bakwas News

केदारनाथ घाट पर गंगा मे नहाते समय आंध्र प्रदेश के चार तीर्थंयात्री डूबे, 2 की मौत

वाराणसी। दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश से काशी दर्शन व गंगा स्नान के लिए आए तीर्थंयात्रियों दल के लोग रविवार की सुबह गंगा स्नान के लिए गए चार लोग गंगा के पानी मे डूबने लगे। जिनमे से दो को स्थानीय लोगो की मदद से बचा लिया गया वही एक युवा और एक बुजुर्ग गंगा की धारा मे डूब गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरो सहित एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाकर गंगा मे डूबे लोगो की खोजबीन करती रही लेकिन शव का पता नहीं लग सका। आंध्र प्रदेश के तीर्थयात्रियों का एक दल शनिवार से हनुमान घाट स्थित एक धर्मशाला मे ठहरा हुआ है।तीर्थयात्रियों ने रविवार की सुबह कॉलभैरव बाबा का दर्शन करने के बाद केदारनाथ घाट पर स्नान के लिए आए हुए थे। दर्शनार्थियों के साथ स्नान कर रहे गोपाल कृष्ण रेड्डी 48वर्ष, एमएम वेंकेट रेड्डी 29वर्ष, एम रब्बुल रेड्डी 65 वर्ष व सत्यमणि वेंकेश्वर रेड्डी 21 वर्ष गंगा की गहराई को समझ नहीं पाए और नहाते नहाते सीढ़ियों से फिसलने की वजह से गंगा के पानी की गहराई मे जाने से डूबने लगे । साथी को डूबता देख नहा रहे साथियो ने बचाने की कोशिश की तो वो सब भी गंगा मे डूबने लगे इन्हे डूबता देख आस-पास के लोगो तत्परता दिखाते हुए गंगा मे डूब रहे गोपाल कृष्ण रेड्डी व एम एम वेंकेट रेड्डी को तो बचा लिया लेकिन तब तक बहुत लेट हो चुका था और साथ मे डूबे एम रब्बुल रेड्डी व सत्यमणि वेंकेटश्वर रेड्डी गहरे पानी मे जाने के कारण डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम व गोताखोरो की मदद से डूबे दोनों यात्रियों की काफी खोज बीन किया लेकिन शव नहीं मिला। सभी यात्री आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के निवासी है।

6 जुआडियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोबाईल, ताश की गड्डी सहित बाईक बरामद

वाराणसी। पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बड़ागाँव के कुशल नेतृत्व में शनिवार के दिन मिर्जामुराद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कुटिया माता मन्दिर मेहदीगंज के पास से हार जीत की बाजी लगाकर ताश पत्तो से जुआ खेल रहे छ जुवाड़ियों के कब्जे से पुलिस ने मालफड से 1800 रुपए, तलाशी मे 1400 रुपए, चार गड्डी ताश के पत्ते, चार टच स्क्रीन मोबाईल व दो बाईक बरामद की है। मिर्जामुराद प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की कुटिया माता मन्दिर मेहंदीगंज के पास जुवाड़ियों द्वारा भारी मात्रा मे जुए का खेल चल रहा है।सूचना पाकर मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक ने जुआडियो को चारो ओर से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों मे राहुल पाल पुत्र छोटेलाल पाल निवासी मेहदीगंज थाना मिर्जामुराद, रोहित पाल पुत्र विजय बहादुर पाल निवासी ग्राम मेहदीगंज थाना मिर्जामुराद, राकेश कुमार यादव पुत्र मक्खू राम यादव निवासी ग्राम मेहदीगंज थाना मिर्जामुराद, दीपक कुमार जायसवाल पुत्र स्व0 कृपाशंकर जायसवाल निवासी ग्राम मेहदीगंज थाना मिर्जामुराद, ओम प्रकाश पाल पुत्र स्व0 सूर्यनारायण पाल निवासी ग्राम मेहदीगंज थाना मिर्जामुराद, सूरज पटेल पुत्र बच्चे लाल पटेल निवासी ग्राम मेहदीगंज थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर कब्जे से मालफड़ के 1800 रुपये, तलाशी 1400 रुपये, 04 गड्डी ताश के पत्ते, 04 अदद मोबाईल टच स्क्रीन व दो अदद मोटरसाइकिल 1. UP 65 DA 7658, तथा 2. TVS XL 100 नं0 UP 65 EE 8766 को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा मु0अ0स0 247/2022 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे मुख्यरूप से प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उ0नि0 रविकान्त, उ0नि0 राज कुमार चौहान, उ0नि0 विशाल सिंह, उ0नि0 अक्षय कुमार सिंह, का0 सर्वेश कुमार यादव, का0 विवेक गौतम शामिल रहे।

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी विवाद-फास्ट ट्रैक कोर्ट मे वादी-प्रतिवादी की बहस पुरी, 27 को आ सकता है फैसला

वाराणसी। ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी विवाद के मामले मे मुकदमा नंबर 712/2022 भगवान आदी विश्ववर विराजमान द्वारा श्रीमती किरण सिंह बिसेन बनाम उत्तर प्रदेश राज्य के मुकदमे की शनिवार को सिविल जज सीनियर डिविजन फास्ट ट्रैक कोर्ट मे सुनवाई हुईं। सिविल जज सीनियर डिविजन महेन्द्र कुमार पाण्डेय की कोर्ट इस मामले की नियमित सुनवाई कर रही है।शनिवार के दिन प्रतिवादी पक्ष संख्या चार अंजुमन इन्तेजामिया मस्जिद कमेटी और वादी पक्ष की बहस पुरी हो चुकी है वही न्यायालय ने अपना पक्ष सुरक्षित कर लिया है। कोर्ट अब 27 अक्टूबर को इस मुकदमे की पोषणीयता फैसला सुना सकती है। पिछली सुनवाई के दौरान अंजुमन इन्तेजामिया मस्जिद कमेटी ने अपना पक्ष रखा था। उसने अपनी दलिलो के साथ कहाँ की यह मुकदमा सुनवाई योग्य नहीं है। हिन्दू पक्ष की ओर से भी आपत्ति की गई थी। ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने मे एडवोकेट कमिश्नर की कमीशन की कार्रवाई के दौरान पिछले 16 मई को कथित शिवलिंग मिला था। विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेन्द्र सिंह बिसेन की पत्नी किरन सिंह ने ज्ञानवापी परिसर मे मुस्लिमो के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की माँग की है। उनकी माँग है की ज्ञानवापी परिसर हिन्दुओ को सौप दिया जाए।ज्ञानवापी मे मिले शिवलिंग की पूजा पाठ भोग राग और श्रृंगार का अधिकार हिन्दुओ को दिया जाए। इस मुक़दमे मे भगवान आदी विशेश्वर का नाम सबसे ऊपर है।

नदी मे नहा रहा टेम्पो चालक डूबा, तलाश मे जुटी एनडीआरएफ की टीम

वाराणसी। चौका घाट पुल के पास वरुणा नदी मे नहाने गया टेम्पो चालक नदी के गहरे पानी मे डूब गया। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे परिजनों मे कोहराम मच गया। परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दिया लेकिन सूचना पाने के घंटो बाद भी मौके पर पुलिस नहीं पहुंची इससे नाराज लोगो ने चौकाघाट रोड पर जाम लगा दिया। आनन फानन मे मौके पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ को फोन किया और परिजनों को सहयोग का भरोसा दिलाया तब जाकर जाम समाप्त हुआ। उधर तीन बजे वरुणा मे पहुंची एनडीआरएफ की टीम नदी मे दुबे ऑटो चालक की तलाश कर रही थी। नदेसर स्थित घौसाबाद निवासी शिकालू पुत्र गौतम 35वर्षीय निवासी है। शनिवार की दोपहर मे गौतम नदी गया था और कपड़े उतारकर नदी मे नहा रहा था गौतम नहाते नहाते नदी के गहरे मे पानी मे चला गया। अपने को डूबता देख गौतम दो बार तैरकर नदी के किनारे पहुंचना चाहा लेकिन नदी के गहरे पानी ने उसे अपने आगोश मे ले लिया। कुछ देर तक जब गौतम नदी मे नहीं दिखा तो आस पास मौजूद लोगो को शक हुआ। जब गौतम पुरी तरह से नदी मे नहीं दिखा तो वहाँ मौजूद लोगो को विश्वास हो गया की गौतम नदी मे डूब गया है। सूचना पाकर गौतम के परिजन दहाड़े मारते हुए नदी पहुँचे। घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया जब घंटो बाद भी मौके पर पुलिस नहीं पहुंची। तब पुलीसिया रवैईंये से नाराज लोगो ने चौकाघाट मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना पर हाफ्ते हाफ्ते लालपुर थाना प्रभारी भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर नदी मे डूबे टेम्पो चालक की काफी देर तक तलाश की लेकिन खबर लिखें जाने तक टेम्पो चालक नहीं मिला लोगो का कहना था की गौतम नशे की हालत मे भी था। इस दौरान पुल पर काफी संख्या मे लोग जुट गए।

पीईटी प्रतियोगी परीक्षा – कैंट स्टेशन पर भारी अव्यवस्था को झेलते नजर आए अभ्यर्थी, कईं छात्रों की छुटी परीक्षा

वाराणसी। पीईटी परीक्षा के लिए वाराणसी आए हजारों छात्र-छात्राओं को शनिवार को ट्रेनों मे चढने के लिए भारी मुसीबतो का सामना करना पड़ा। ट्रेने खचाखच भरी रही और छात्रों को सीटों पर लिए बैठने की कोई व्यवस्था नहीं थी। छात्र स्टेशनो पर पेयजल के लिए परेशान होते दिखे परीक्षा के जा रहे छात्रों मे रेलवे विभाग के प्रति काफी गहरा आक्रोश दिखा। इस अव्यवस्था के कारण कई छात्रों की परीक्षा तो कइयों की ट्रेने छूट गई। परीक्षा के सरकारी इंतजाम से नाराज छात्रों का कहना था की जनप्रतिनिधि अपने लिए तो सभी व्यवस्थाओ को उपलब्ध करा लेते है और जनता को राम भरोसे छोड़ देते है। उधर छात्रों के भारी हुजूम से स्टेशन पर रेलवे विभाग की व्यवस्था चरमरा गई थी। परीक्षा के लिए देवरिया, गोरखपुर, बेलथरारोड, बलिया समेत पाँच जिलों के अभ्यार्थि जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा देने आए थे। हजारों छात्रों के वाराणसी आने के दौरान गोरखपुर से वाराणसी रेलवे रूट पर चलने वाली सभी ट्रेने फूल रही। वापस जाते समय भी वही हाल रहा और कैंट स्टेशन पर ट्रेनों के इंतजार मे खड़े हजारों की संख्या मे छात्र एक दूसरे प्लेटफार्म पर भटकते रहे। स्टेशन पर मिले अभ्यर्थी बलिया जिले के चंदन यादव ने बताया की ट्रेनों के नाम पर छात्रों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। फार्म भरवाकर फीस वसूल लिए गए लेकिन छात्रों को परीक्षा से सम्बन्धित व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं है। पाँच जिलों के अभ्यर्थी वाराणसी आए है ट्रेनों मे पैर रखने तक की जगह नहीं है। चंदन ने बताया की इस समस्या से सबसे अधिक दिक्क़त महिला अभ्यर्थियों को हुईं है। महिला अभ्यार्थियों के लिए होम सेंटर की व्यवस्था करनी चाहिए जब सरकार परीक्षा कराए तो छात्रों के लिए ट्रेन व बसों की भी व्यवस्था करे ताकी अन्य यात्री परेशान ना हो। बेल्थरारोड निवासी कंचन ने बताया की ट्रेनों मे जगह न होने से बहुत दिक्क़ते हो रही है। रेलवे विभाग के इस लचर व्यवस्था के कारण कई छात्र छात्राओं की परीक्षा छूट गई। रेलवे और सरकार की इस व्यवस्था से देवरिया जिले की निवासी रागनी भी असंतुष्ट थी।

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय – फीस वृद्धि के विरुद्ध ABVP के छात्रों ने किया आंदोलन

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू)मे प्रशासन द्वारा विभिन्न कोर्स की फीस एवं छात्रावास की फीस मे बढ़ोतरी की माँग को लेकर नाराज छात्रों ने शनिवार के दिन भारी संख्या मे विश्वविद्यालय प्रशासन सहित वीसी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डीएसडब्लू कार्यालय का घेराव कर दिए। छात्रों की भारी संख्या को देखते हुए मौके पर भारी संख्या मे पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दी गई थी लेकिन छात्र मौके पर डटे रहे इस पर प्राकटोरियल विभाग ने छात्रों को मनाने की कोशिश की मगर छात्र मौके पर अड़ गए। छात्रों को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय विधार्थी परिषद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इकाई के इकाई मंत्री पुनीत मिश्र ने कहा की काशी हिन्दू विश्वविद्यालय विश्व के सबसे बड़े आवासीय परिसरों में से एक है। यह विश्वविद्यालय पिछले कई दशकों से भारत के प्रत्येक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए किफायती एवं सुलभ शिक्षा का केंद्र रहा है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी समाज के हर क्षेत्र से आते हैं एवं कमज़ोर आय वर्ग से आने के बावजूद यहां की किफायती एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा ग्रहण कर राष्ट्र की प्रगति में अपने दायित्व का निर्वहन करते हैं। विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी ने इसी प्रेरणा के साथ इस विश्वविद्यालय की स्थापना की थी परंतु वर्तमान समय में ऐसा प्रतीत होता है की विश्वविद्यालय प्रशासन की मंशा इससे ठीक उलट है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कृषि विज्ञान संस्थान में ₹5000 से ज्यादा तक की शुल्क वृद्धि कर दी गई है, इसी के साथ विश्वविद्यालय के सभी छात्रावासों के शुल्क में 50% तक की वृद्धि की गई है। यह निर्णय पूर्ण रूप से छात्र विरोधी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शुल्क वृद्धि के इस निर्णय की कड़े शब्दों में विरोध करती है। हमने छात्रों की मांग शांतिपूर्ण माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन से की थी परंतु कोई सकारात्मक निर्णय ना होने की स्थिति में आज अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करना पड़ा।  अगर आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा फीस वृद्धि पुनर्विचार नहीं करता है तब यह आंदोलन और तेज होगा जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। इकाई उपाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रावास के शुल्क में 50% तक की वृद्धि कर दी गई है जो की पूर्ण रूप से छात्र विरोधी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस निर्णय के पूर्व छात्रों से किसी भी प्रकार का संवाद नहीं किया। आज एक तरफ छात्रावास का शुल्क बढ़ाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ सुविधाओ के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रशासन के इस निर्णय का विरोध करती है एवम् विश्वविद्यालय प्रशासन से बढ़ी हुई फीस वापस लेने की मांग करती है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियो की मांग को नजरंदाज नहीं कर सकता है। मांग पूरी होने तक यह प्रदर्शन चलता रहेगा। प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री सुश्री साक्षी सिंह सहित सैंकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राए उपस्थित रही।

वाराणसी निकाय चुनाव मे भी इस बार कमल खिलेगा – उपमुख्यमंत्री

वाराणसी। आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियो का जायजा लेने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या शनिवार की दोपहर मे वाराणसी पहुँचे। इस दौरान मिडिया से बातचीत के दौरान केशव प्रसाद मौर्या ने कहाँ की आगामी नगर निकाय चुनाव मे इस बार भी कमल खिलेगा। उप मुख्यमंत्री ने मिडिया से बात चीत के दौरान पिछले दिनों वाराणसी मे हुए भाजपा नेता की हत्या को लेकर दुख जतायाऔर कहाँ की दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का सरकार की तरफ से पुलिस को दिशा निर्देश दिए जा चुके है। उन्होंने कहाँ की सरकार का ध्येय भय और अपराध मुक्त यूपी और अपराध मुक्त काशी हो। उप मुख्यमंत्री ने सर्किट हॉउस मे अधिकारियो संग विकास कार्यों की बैठक भी ली। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य भी मौजूद रही। गौरतलब हो की नगर निकाय चुनाव को लेकर नेताओं मे सरगर्मी बढ़ गई है। आज होने वाली बैठक मे प्रदेश सरकार मे राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव के अलावा भाजपा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। वाराणसी बीजेपी का अभेद किला माना जाता है और अरसे समय से महापौर के रूप मे बीजेपी का ही प्रत्याशी जीतता आ रहा है और इसी को बरकरार रखने के लिए बैठकों का दौर जारी है। कुछ दिन पूर्व देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी इसी को लेकर पदाधिकारियों संग बैठक की थी और आज खुद उप मुख्यमंत्री वाराणसी पहुँचे।

एसपी ने 14 उपनिरीक्षको को किया इधर से उधर, चुस्त – दुरुस्त होंगी कानून व्यवस्था

वाराणसी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकान्त त्रिपाठी ने 14 उपनिरीक्षको का स्थानांतरण किया है।  जनहित व उनकी ओर से दिए गए प्रार्थना पत्रों पर विचार के बाद निर्णय लिया गया।  उपनिरीक्षको को तत्काल नए तैनाती स्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर सूचित करने के निर्देश दिए गए है। फूलपुर थाने पर तैनात योगेंद्र यादव को मिर्जामुराद थाने भेजा गया है वही सुरेन्द्र यादव की तैनाती चोलापुर मे की गई है। चौबेपुर थाने मे तैनात ओमप्रकाश यादव को बड़ागांव चौकी प्रभारी बनाया गया है।  चौकी प्रभारी सिंधोरा बाजार आशीष पटेल को चौबेपुर भेजा गया है।  प्रभारी अंगुष्ठ छाप के पद पर स्थानातरीत किए गए। राजेन्द्र यादव का स्थानांतरण निरस्त करते हुए लोहता थाना स्थानातरण किया गया है।  वही एसआई लक्ष्मण यादव के प्रार्थना पत्र पर विचार करते हुए चौबेपुर थाने के लिए किया गया उनका स्थानांतरण निरस्त करते हुए उन्हें बाढ़ परीक्षा व चुनाव सेल प्रभारी बनाया गया है।   इसके अलावा उपनिरीक्षक बेचू राम का मिर्जामुराद थाने मे किया स्थानांतरण भी उनके प्रार्थना पत्र पर विचार करने के बाद निरस्त करते हुए चोलापुर भेजा गया।  उमेशचंद्र विश्वकर्मा को चौकी प्रभारी गोसाईगंज के पद पर स्थानांतरीत कर थाना फूलपुर भेजा गया।  राहुल मौर्या को रोहनिया थाने चौकी प्रभारी गोसाईगंज बनाया गया।  जाल्हूपुर चौकी प्रभारी मनोज कुमार कोरी को सिंधोरा चौकी प्रभारी बनाया गया।  चौकी प्रभारी कोटवा दिनेश कुमार मौर्या को चौकी प्रभारी जाल्हूपुर, कुलदीप मिश्र को चौकी प्रभारी चौबेपुर से चौकी प्रभारी कोटवा, चौकी प्रभारी कालिधाम अरुण कुमार यादव को चौकी प्रभारी धौकलगंज और यहाँ प्रभारी रहे चौकी इंचार्ज अतुल कुमार मिश्रा को चौकी प्रभारी कालिकाधाम बनाया गया है।

शिक्षक ने दीवार से लड़ाकर छात्र का फोड़ा सिर

वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल मे छात्र के पिटाई का मामला आया है। छात्र का आरोप है की स्कूल के ही शिक्षक ने बाथरूम मे उसका सिर दिवार मे लगी टाइल्स मे लड़ा दिया। इससे छात्र का सर फट गया। स्कूल प्रबंधन द्वारा शिक्षक के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की गईं। घायल छात्र की ओर से पुलिस को तहरीर देकर घटना से अवगत करा दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पहाड़िया स्थित आनन्दपुरी निवासी हर्ष मौर्या सारनाथ स्थित एक निजी स्कूल मे कक्षा 9 का विद्यार्थी है उसने पुलिस को दिए गए तहरीर मे बताया की वह स्कूल मे अपने सहपाठी के साथ बाथरूम जा रहा था। इसी बीच स्कूल के ही कुछ और बच्चे आए और वहाँ पटाखा फोड़ दिए। इससे भड़के स्कूल के शिक्षक वहाँ पहुँच गए और मामले की जानकारी किए बगैर छात्र हर्ष को पकड़कर उसका सिर स्कूल के बाथरूम की दिवार पर लगी टाइल्स से लड़ा दिया। जिससे छात्र का सिर फट गया और उसे उपचार के लिए डाक्टर के पास ले जाना पड़ा। छात्र ने आरोप लगाया है की स्कूल प्रबंधन की तरफ से शिक्षक के खिलाफ कोई करवाई नहीं की गई है। घायल छात्र को आधे घंटे बाद चिकत्सकीय सुविधा मिली। घायल छात्र की ओर से शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी गई है। वही उसके परिजनों ने पुलिस से इस मामले मे कड़ी कार्रवाई की माँग की है। छात्र की माने तो शिक्षक के ऊपर पहले से भी मुकदमा दर्ज है।

बीएचयू लॉ फैकल्टी की छात्रा के साथ डॉक्टर ने किया दुष्कर्म, डॉक्टर व उसकी सहयोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) लॉ फैकल्टी की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने यह आरोप बीएचयू के ही सुश्रुत हॉस्टल मे रहने वाले डॉक्टर पर लगाया है। छात्रा का यह भी आरोप है की इस घिनौउने करतूत मे डॉक्टर के साथ रहने वाली उसकी महिला मित्र भी शामिल है। पुलिस छात्रा की तहरीर के आधार पर डॉक्टर व उसके महिला मित्र के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। बीएचयू लॉ फैकल्टी की छात्रा का आरोप है की सुश्रत हॉस्टल मे रहने वाले डॉ. अजय गहलयान अपनी महिला मित्र के साथ छात्रा को धमकाकर उसके साथ दिसम्बर 2020 से अगस्त 2022 तक लगातार उसके साथ रेप किया! वही छात्रा के विरोध करने पर डॉक्टर  अजय अपनी महिला मित्र के साथ उसे लगातार जान से मारने की धमकी देता रहा। लगभग 23 वर्षीय पीड़िता छात्रा बिहार की रहने वाली है वह लॉ फैकल्टी मे एलएलबी फाइनल ईयर की छात्रा है।   वही मुलरूप से हरियाणा प्रान्त का रहने वाला डॉ. अजय गहल्यान सुश्रुत हॉस्टल मे रहता है। आरोपित उसे धमकाकर लगातार उसके साथ एक साल आठ महीने तक रेप किया। पिछले 26 अगस्त को आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।  इस मामले मे लंका पुलिस ने बताया की छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता छात्रा का मेडिकल कराकर मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया जाएगा व प्रकरण की जांच कर ठोस साक्ष्य के आधार पर आरोपी के खिलाफ करवाई की जाएगी।