Bakwas News

सीएम योगी ने काफिला रोककर एम्बुलेंस को दिया रास्ता, प्रसव पीड़ित महिला को भेजवाया अस्पताल

वाराणसी। मुखयमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अपने वाराणसी भ्रमण के दौरान मानवीय संवेदना की बड़ी मिसाल पेश की है। सीएम के निर्देश पर वीआईपी प्रोटोकाल के दौरान जाम मे फंसी एक एम्बुलेंस को न सिर्फ रास्ता दिया गया बल्कि वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से स्कार्ट करते हुए उसे सही समय पर अस्पताल तक पहुंचाया गया। शुक्रवार के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का वाराणसी के कार्यक्रम मे दौरा था। मुख्यमंत्री का काफिला भ्रमण के दौरान पुलिस लाईन से गुजरने वाला था तभी सारनाथ की तरफ से एक एम्बुलेंस आती दिखाई दी जिसमे चौबेपुर थाना क्षेत्र के धरहरा गाँव निवासी अंजली सिंह को डिलेवरी के बाद ब्लीडिंग की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई थी और महिला जिस एम्बुलेंस मे सवार थी वो एम्बुलेंस मुख्यमंत्री के काफिले मे रुक गया था। इसकी जानकारी जब वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश को हुईं तो उन्होंने इसकी जानकारी मुख्यमंत्री को दिया। मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान मे आते ही एम्बुलेंस के लिए तुरंत रास्ता खाली कराया गया। एम्बुलेंस को वाराणसी ट्रैफिक पुलिस की तरफ से स्कार्ट किया गया और अतिशीघ्र अस्पताल तक पहुंचाया गया।   महिला के पति अभिषेक सिंह ने बताया की उनकी पत्नी का डिलेवरी के बाद ज्यादा ब्लीडिंग हो रहा था वे लोग उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे तभी रास्ते मे मुख्यमंत्री का काफिला आता दिखा और उन्हें लगा की अब एम्बुलेंस काफिले मे फंस जाएगी और हम लोग अस्पताल नहीं पहुँच पाएगे लेकिन अभिषेक ने अपनी स्थिति के बारे मे वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश को बताई जिसके बाद मुख्यमंत्री तक बात पहुंची और उन्होंने इस मामले को खुद संज्ञान मे लेते हुए एम्बुलेंस को रास्ता मुहैया करवाया।   अभिषेक की माने तो उन्हें खुद यकीन नहीं हो रहा था की प्रशासन उनकी एम्बुलेंस को आगे जाने देगा लेकिन खुद मुख्यमंत्री ने जो संवेदनशीलता दिखाई है परिवार उनका आजीवन आभारी रहेगा। परिजनों ने महिला को एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया है जहाँ उनका ईलाज चल रहा है।

चर्चित बेनियाबाग हत्याकांड मे तीन आरोपितो को फांसी व महिला को आजीवन कारावास

वाराणसी। दस साल पहले बेनियाबाग कब्रिस्तान हत्याकांड मे सत्र न्यायाधीश डा.अजय कृष्ण विश्ववेश ने महिला अभियुक्त समेत चार को दोषीयों मे तीन को सजाए मौत समेत एक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। वही एक आरोपी पर आरोप सिद्ध न होने के कारण दोषमुक्त कर दिया गया। मालूम हो की 2012 मे बेनियाबाग कब्रिस्तान के पास पीटकर हत्या कर दी गई थी। जिसमे चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मामला न्यायालय मे चल रहा था जिसकी सुनवाई आज हुईं। अदालत ने मामले पर विचार करते हुए महिला अभियुक्त शकीला, अमजद, रमजान और अरशद को दोषी करार देते हुए तीन को सजा ए मौत और वही महिला को आजीवन कारावास सहित 75 हजार रुपए का जुर्माने की सजा सुनाई। इसी मामले मे एक अभियुक्त इकबाल राईनी पर आरोप सिद्ध न होने के चलते दोषमुक्त कर दिया। डिजीसी आलोक चंद्र शुक्ला व वादी के अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह के अनुसार सरायगोवर्धन चेतगंज निवासी सईद ऊर्फ काजू ने 16 जून 2012 को चौक थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था की वादी उसके दो भाई मो.शफीक ऊर्फ राजू और मो. शकील ऊर्फ जाऊ भतीजे ताज रहिमी व शालू के साथ बाबा रहिम शाह की मजार से निकलकर घर को ओर जा रहे थे। इसी दौरान अमजद, इकबाल राईनी,अरशद,रमजान व अमजद की पत्नी शकीला और उसकी बेटी शबनम ने कब्रिस्तान की तरफ घेर लिया और बॉस व फरसे की बेट से हमला करने लगे। शोर शराबा सुनकर मजार की साफ सफाई करने वाले कामिल व भतीजा बीच बचाव करने पहुँचे तो हमलावारो ने उन पर भी हमला कर दिया। पिटाई से मौके पर ही वादी के भाई राजू व कामिल की मौत हो गई वही अन्य घायलों को वादी और मुहल्ले के लोग अस्पताल लेकर पहुँचे जहाँ एक और भाई शकील ऊर्फ जाऊ की मौत हो गई। वही हमले मे बुरी तरह से घायल भतीजे चाँद रहिमी की कुछ दिनों बाद उपचार के दौरान मौत हो गया था। दस साल पहले हुईं इस चर्चित घटना को लेकर बेनियाबाग व आस पास के क्षेत्रो मे तनाव की स्थिति बनी रही। सुरक्षा के लिहाज से वहाँ पुलिस की तैनाती की गई थी।रहीम साहब बाबा की मजार पर चार लोगो की हत्या की गई थी इनमे दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई थी और दो की ईलाज के दौरान मौत हुईं थी। अदालत ने शकीला पर जो 75 हजार रुपए का जो जुर्माना लगाया है वो पीड़ित परिवार को मिलेगा। इस मामले मे जिला शासकीय अधिवक्ता आलोक चंद्र शुक्ला ने बताया की इस लोमहर्षक घटना मे इकबाल अहमद राईनी मुख्य साजिशकर्ता था वह 120 बी का मुल्ज़िम भी था साक्ष्य के अभाव मे उसे दोषमुक्त कर दिया गया है लेकिन उसे सजा दिलाने के लिए वादी हाईकोर्ट मे अपील करेंगे।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व मे भारत दुनिया का महाशक्ति देश बनेगा – मुख्यमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए सभी को सहभागी बनना होगा-योगी आदित्यनाथ देश के 135 करोड़ लोग मिलकर कार्य करें तो भारत शीघ्र ही विश्व का पहला अर्थव्यवस्था बन जाएगा-सीएम योगी वैश्विक मंच पर भारत के महापुरुषों व महान विभूतियों को मिल रहा पहचान सबका साथ सबका विश्वास का मंत्र 135 करोड़ जनता के विश्वास का प्रतीक बना है- मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ अहिल्याबाई ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण कराया, महाराजा रणजीत सिंह ने इसे स्वर्ण मंडित कराया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका विस्तार कर मां गंगा का बाबा से मिलन कराया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैर्टफेल्ट द लिगेसी ऑफ फेथ व एनआईडी फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा आयोजित सद्भावना वाराणसी अध्याय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत किये नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित पुस्तक मोदी@20 ड्रीम्स डिलीवरी एवं पुस्तक हार्टफेल्ट दी लिगेसी आफ फेथ को विमोचन किया मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर एवं काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन कर लिया आशीर्वाद वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों का आह्वान करते हुए कहां कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए सभी को सहभागी बनना होगा। निश्चित रूप से आने वाले समय मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की महाशक्ति बनेगा और विश्व कल्याण का नेतृत्व करेगा। भारत ने ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बनी है। शीघ्र ही यह दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने वाला है। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि यदि देश के 135 करोड़ लोग मिलकर कार्य करें तो भारत शीघ्र ही विश्व का पहला अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को 101 वीं बार वाराणसी पहुंचे। भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ स्थित बुद्धा थीम पार्क सभागार में हैर्टफेल्ट द लिगेसी ऑफ फेथ व एनआईडी फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा आयोजित सद्भावना वाराणसी अध्याय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत किये। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत दुनिया में एक बहुत बड़े ताकतवर देश के रूप में उभर रहा हैं। यह सौभाग्य की बात है कि देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में हैं। जिन्होंने वैदिक उद्घोष को अपने जीवन का हिस्सा बनाया है। उन्होंने कहा कि एक नेता एक लंबे समय तक जन विश्वास को कायम नहीं रख सकता। यह चुनौती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, वही करते हैं और जो भी कहते हैं! वही बोलते हैं। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने सबका साथ सबका विश्वास की घोषणा की थी। इससे बड़ा सद्भावना और क्या हो सकता है। निःशुल्क आवास, स्वास्थ्य सुविधाएं रोजगार के अवसर बैंकों में जनधन खाता खोलने अन्य सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी लोगों को प्राप्त हुआ और मिल रहा है। इसमें कोई जात-पात धर्म और समुदाय को नहीं देखा गया।   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि अहिल्याबाई ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण कराया।महाराजा रणजीत सिंह ने इसे स्वर्ण मंडित कराया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका विस्तार कर मां गंगा का बाबा श्री विश्वनाथ से मिलन कराया। वैश्विक मंच पर भारत के महापुरुषों व महान विभूतियों को जो पहचान आज मिल रहा है, पूर्व में संभव नहीं रहा। भगवान राम सर्किट व कृष्ण सर्किट का कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि ‘सबका साथ सबका विश्वास’ का मंत्र भी सद्भावना का ही मंत्र है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 135 करोड़ जनता के विश्वास का प्रतीक बना है।   इससे पूर्व उन्होंने नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित डा. भरत बराई द्वारा लिखित पुस्तक मोदी@20 ड्रीम्स डिलीवरी एवं सतनाम सिंह चीफ फेड्रल एनआइडी फाउंडेशन की ओर से प्रस्तुत की गई पुस्तक हार्टफेल्ट दी लिगेसी आफ फेथ को विमोचन किया। इससे पूर्व उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वविद्यालय के चांसलर द्वारा काशी के आर्थिक रूप से कमजोर एवं मेधावी सिख छात्रों को चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में प्रवेश लिये जाने पर 64 करोड़ रुपये की दिये जाने वाली छात्रवृत्ति कार्यक्रम शुरूआत की। इस अवसर पर उन्हें सिरोपा भेंट किया गया। कार्यक्रम में पंजाब निर्मल संप्रदाय के कमलजीत सिंह, पातालपुरी के महंत बालक दास जी, स्वामी कृष्णानंद शास्त्री, संकट मोचन के महंत विश्वंभर नाथ मिश्र, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत, स्वामी कृष्णानंद शास्त्री सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया। मुख्यमंत्री का स्वागत कार्यक्रम संयोजक एवं अध्यक्ष सिंधु पैट्रन, एनआईडी फाउंडेशन सतनाम सिंह संधू ने किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, अध्यक्ष जिला पंचायत किरण मौर्य, महापौर मृदुला जायसवाल, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, विधायक टी0राम, कमिश्नर कौशल राज शर्मा सहित काशी के प्रबुद्धजन, महंत एवं पंजाब, दिल्ली, मुंबई, नेपाल के प्रबुद्धजन भी शामिल हुए। तत्पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 89 वीं बार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉरिडोर को भी देखा और मंदिर में आने वाले भक्तों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया। काशी में योगी का शतक पार, शनिवार को 101वीं बार आये मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काशी के प्रति विशेष लगाव है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के चलते उनका लगाव और भी बढ़ गया। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के चलते वह हरमाह कम से कम दो बार काशी आए। 88 बार बाबा विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगा दर्शन-पूजन किया और निर्माण कार्य की समीक्षा की। बतौर मुख्यमंत्री उन्होंने 68 महीने के कार्यकाल में 100 बार काशी का दौरा किया। बनारस विकास का मॉडल यूं ही नहीं बन गया इसके पीछे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वाराणसी की धुआंधार यात्रा रही है। मुख्यमंत्री योगी औसतन महीने में एक बार या फिर कभी-कभी दो बार काशी की यात्रा जरूर करते हैं। मुख्यमंत्री योगी प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट श्री काशी विश्वनाथ धाम के नव्य व भव्य स्वरूप के नवनिर्माण की पहली से आखरी ईंट तक के गवाह रहे हैं। इतना ही नहीं वाराणसी के अपने दौरों को विकास और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक तक ही सीमित नहीं … Read more

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी विवाद- शिवलिंग की कार्बन डेंटिंग माँग ख़ारिज

वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद-गौरी श्रृंगार मामले मे शुक्रवार को जिला जज डा. अजय कृष्ण विश्ववेश की अदालत ने ज्ञानवापी परिसर मे मिले कथित शिवलिंग की जांच की माँग पर सुनवाई हुईं। अदालत ने कार्बन डेंटिंग की माँग को ख़ारिज कर दिया। इसके साथ ही मामले की अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 17अक्टूबर की तिथि निर्धारित कर दी है। ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने मे एडवोकेट कमिश्नर की कमीशन की करवाई के दौरान पिछले 16 मई को कथित शिवलिंग मिला था। मां श्रृंगार गौरी की वादिनी महिलाओ मे सीता साहू, मंजू व्यास, रेखा पाठक, लक्ष्मी देवी और राखी सिंह ने दावा किया है की पत्थर प्राचीन शिवलिंग है महिलाओ ने बगैर शिवलिंग को नुकसान पहुंचाए उसकी और उसके इर्दगिर्द एरिया की वैज्ञानिक पद्धति से जांच कराने की माँग की है।   इन महिलाओ और उनके अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन का कहना है की जांच से ही सच्चाई सामने आ सकती है। ताकी यह स्पष्ट हो सके की शिवलिंग कितना लम्बा और चौड़ा है और उसका अरघा कितना गहरा है।जबकि मुस्लिम पक्ष शुरुआत से ही इसे फ़ौव्वारा बता रहा है। इस मुक़दमे मे अंजुमन इन्तेजामिया कमेटी का कहना था की कथित शिवलिंग की वैज्ञानिक जांच की कोई आवश्यकता नहीं है। वही हिन्दू पक्ष ने अपने मुक़दमे मे ज्ञानवपी मे प्रत्यक्ष और अप्रत्याक्ष् देवी- देवताओं की पूजा की माँग की है। ऐसे मे शिवलिंग की जांच की माँग क्यों की जा रही है। हिन्दू पक्ष ज्ञानवापी मे कमीशन द्वारा सबूत इकठ्ठा करने की माँग कर रहे है जबकि सिविल प्रक्रिया संहिता मे ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। वही हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया की हमने सिर्फ कार्बन डेंटिंग की माँग नहीं की थी। बल्की वैज्ञानिक आधार पर परीक्षण करने व एएसआई सर्वेक्षण की माँग की है।

छह महीने मे पास्को एक्ट के 164 अभियुक्तों को मिली सजा – आशुतोष पाण्डेय

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के एडीजी आशुतोष पाण्डेय गुरुवार के दिन वाराणसी पहुँचे उन्होंने बताया की पिछले छह महीने मे अदालत मे प्रभावी पैरवी करके वाराणसी परिक्षेत्र के चार जिलों मे पास्को एक्ट के 164 अभियुक्तों को सजा कराई गई है। इनमे से 28 अभियुक्तों को उम्रकैद 52 अभियुक्तों को 10 वर्ष या इससे अधिक सजा और 84 अभियुक्तों को 10 वर्ष की कम सजा से दण्डित कराया गया। इसमें वाराणसी जिला सबसे पहले स्थान पर रहा। उन्होंने कहाँ की यहाँ 65 मुकदमे के 90 अभियुक्तों को सजा कराई गई।   वही गाजीपुर जिले मे 31 चंदौली जिले मे 26 जौनपुर जिले मे 17 अभियुक्तों को सजा दिलाई गई। आशुतोष पाण्डेय ने बताया की वाराणसी परिक्षेत्र मे छह माह मे महिलाओ के साथ दुष्कर्म और अन्य गंभीर अपराध करने वाले 291 अभियुक्तों को सजा दिलाई गई। इसमें 49 अभियुक्तों को उम्र कैद, 45 अभियुक्तों को 10 वर्ष या इससे अधिक सजा और 197 अभियुक्तों को 10 वर्ष की कम सजा से दण्डित कराया गया। इस मामले मे भी वाराणसी परिक्षेत्र मे वाराणसी जिले का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। इस क्रम मे वाराणसी मे 122 गाजीपुर मे 95 जौनपुर मे 50 और चंदौली मे 24 अभियुक्तों को अदालत से दण्डित कराया गया है। एडीजी अभियोजन ने कहाँ की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टारलेंस नीति का निर्देश है। यूपी पुलिस और अभियोजन विभाग ने शासन के समन्वय से देश भर मे सर्वाधिक अपराधियों को सजा दिलाने मे सफलता पाई है। महिलाओ के विरुद्ध अपराध मे पुर्वोत्तर राज्यों को छोड़कर उत्तर प्रदेश सजा की 59.1 प्रतिशत दर के साथ देश भर मे पहले स्थान पर है। इसके साथ ही महिलाओ के विरुद्ध अपराधों मे पुरे देश मे उत्तर प्रदेश ने सर्वाधिक 7713 मामले मे सजा कराई है।

विश्व प्रसिद्ध चेतगंज की नाटकटैया का मेला आज, जिलाधिकारी करेंगे आज उद्घाटन

वाराणसी। विश्व प्रसिद्ध लक्खा मेले मे शुभकामनायें शुमार चेतगंज नक्कटैया लीला मेला करवाचौथ के दिन गुरुवार की रात मे होगा। इस मेले का आयोजन श्री चेतगंज रामलीला समिति के द्वारा किया जाता है। इस बार की लीला मेला मे भी आकर्षक लाग-विमानो के साथ देश कला व परिस्थितियों को दर्शाने वाली झाँकिया शोभायात्रा मे शामिल होंगी। इस आशय की जानकारी रामलीला समिति के अध्यक्ष अजय गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र गिरी ने दी। उन्होंने बताया की समिति प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी करवा चौथ के दिन गुरुवार की रात यह आयोजन कर रही है। श्री चेतगंज रामलीला समिति के संस्थापक स्व. बाबा फतेहराम ने इस रामलीला का आरम्भ किया था। क्षेत्ररीय नागरिकों व श्रीराम भक्तो के सहयोग से 135 वर्ष से अनव्रत रूप से यह लीला होती चली आ रही है। इस साल लीला का यह 136 वा साल होगा। गणमान्य लोगो की सहयोग से इस लीला के जरिए श्री चेतगंज रामलीला समिति को अंतराष्ट्रीय गौरव प्राप्त हुआ है। समिति द्वारा वर्तमान परिवेश व समाज के ज्वलंत मुद्दों पर आधारित झाकिया लाग स्वाग के माध्यम से प्रदर्शित की जाती है।नटकटैया मे लाखो श्रद्धांलुओं की भीड़ उमड़ती है। मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी आज रात 12 बजे चेतगंज थाने के पास करेंगे।

एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, नावो का संचालन बंद

वाराणसी। गंगा नदी का जलस्तर एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे मे एक मीटर पानी बढ़ा है। वही धारा मे काफी वेग है। इसको देखते हुए एहतियात के तौर पर नावो का संचालन बंद कर दिया गया है। वही जल पुलिस ने नाविको से गंगा से नावो को वापस ले जाने का निर्देश दिया है। पर्वरतीय इलाके व पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे भारी बारिश होने की वजह से गंगा मे पानी बढ़ रहा है। बुधवार से ही जलस्तर मे वृद्धि हो रही है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार गंगा का 24 घंटे मे लगभग एक मीटर पानी बढ़ा है। गुरुवार की सुबह मे जलस्तर 66.46 मीटर रिकार्ड किया गया जो बुधवार की सुबह मे 65.48 मीटर तक था। जलस्तर बढ़ने से घाटों की सीढ़िया डूबने लगी है वही रेता पर पानी चढने से देव दीपावली की तैयारियां प्रभावित हुईं है। गंगा के जलस्तर मे वृद्धि को देखते हुए प्रशासन  अलर्ट हो गया है। सभी प्रकार के नावो का संचालन फिलहाल रोक दिया गया है। जल पुलिस प्रभारी ने नाविको से अपील की है की वो अपनी नाव को वापस ले आए। इसको लेकर प्रशासन की ओर से निगरानी की जा रही है।

बियर ठेके के बाहर नशेड़ियों ने बुजुर्ग की लाठी डंडो से पीटकर की हत्या, दूसरा गंभीर रूप से घायल

वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र मे बुधवार की देर रात मनबढ़ नशेड़ियों द्वारा हंगामा करने पर नशेड़ियों को समझना बियर परिसर के मालिक को महंगा पड़ गया और नशेड़ियों ने नशे की धुत मे बुजुर्ग को लाठी डंडो से पीटकर हत्या] दो को लाठी डंडो से गंभीर रूप से मारपीट कर घायल कर मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। जहाँ एक व्यक्ति का ईलाज के दौरान मौत हो गया वही गंभीर रूप से घायलों का ईलाज चल रहा है। मामला बियर पीकर हंगामा करने का बताया जा रहा है। सिगरा थाना क्षेत्र मे बियर की दुकान पर देर रात बियर पीकर हंगामा कर रहे मनबढ़ नशेड़ियों को समझा रहे बियर परिसर के मालिक पशुपती नाथ सिंह को नशेड़ियों ने लाठी डंडो से मारकर हत्या कर दिया। वही झगड़े को छुड़ाने गए दो अन्य साथियो को भी नशेड़ियों ने बुरी तरह मार पीटकर अधमरा कर दिया। बुधवार की देर रात बियर की दुकान के बाहर कुछ मनबढ़ युवक बियर और शराब पी रहे थे। इसी दौरान नशेड़ियों मे आपस मे बहस होने लगी काफी देर से हंगामा देख रहे बियर ठेके के दुकान परिसर के मालिक पशुपतीनाथ सिंह ने विरोध किया। यह बात नशेड़ियों को नागवार लगी और वे विवाद करने लगे। इतने मे मौके पर पशुपतीनाथ सिंह के परिवार के लोग सहित आस पास के लोग मौके पर इकठ्ठा हो गए लेकिन नशेड़ियों इतने मनढीत थे की लाठी डंडो से हमला शुरू कर दिया।   हमलावरो ने पशुपतीनाथ सिंह  समेत दो अन्य लोगो को मार पीटकर अधमरा कर दिया। दोनों के सिर मे गंभीर चोटे आई दोनों को मरा समझकर हमलावर मौके से भाग निकले। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल ले गई जहाँ ईलाज के दौरान चिकित्सको ने पशुपतीनाथ सिंह को मृत घोषित कर दिया। वही दूसरे घायल का ईलाज कराया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया की हमलावार उसी क्षेत्र के है और उनकी पहचान कर ली गई है। वही हत्यारोपितो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पाँच टीमें गठित कर दी गई है और लगातार दबीश जारी है। आरोपितो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित जल्द ही गिरफ्तार होंगे।

विभिन्न मांगो को लेकर बिजली कर्मियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन

वाराणसी।  कंप्यूटर आपरेटरो को छह माह का वेतन न दिए जाने समेत विभिन्न मांगो के समर्थन मे गुरुवार के दिन विद्युत मजदूर पंचायत के बैनर तले कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया।  कर्मचारियों ने नगरीय विद्युत वितरण मंडल-द्वितीय के अधीक्षण अभियंता के सिगरा स्थित कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। सभा मे जिलाध्यक्ष विजय सिंह  ने कहाँ की कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओ को लेकर अधीक्षण अभियंता से लगातार अनुरोध किया गया की कैश काउंटर आपरेटरो का 6 महीने लंबित वेतन के भुगतान को जल्द से जल्द कराया जाए।  इसके अलावा पूर्व मे सभी अधिशासी अभियंता की मौजूदगी मे अधीक्षण अभियंता के साथ हुईं द्वीपक्षीय वार्ता मे कर्मचारी समस्याओ को लेकर हुए समझौते का पालन कराए लेकिन अधिकारियो द्वारा कर्मचारियों के किसी माँग पर ध्यान नहीं दिया गया। इससे क्षुब्ध होकर कर्मचारी संघ को धरना प्रदर्शन करना पड़ा। कर्मचारी संघ के प्रदेश मंत्री जिउतलाल ने कहाँ की एक तरफ केंद्र और राज्य सरकार श्रम संगठनों से लगातार सम्पर्क कर कर्मचारियों की समस्याओ का समाधान कराने हेतु लगातार आदेश जारी कर रही है वही दूसरी तरफ अधिकारी उन आदेशों का खुला उलंघन कर रहे है।  यदि अधीक्षण अभियंता सरकार के आदेशों के अनुरूप श्रम संगठनों से बात कर कर्मचारियों की समस्याओ का समाधान कर दे तो आज कर्मचारी संघ को धरना प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं पड़ता। इस धरना प्रदर्शन की पुरी जिम्मेदारी अधिकारियो की है। धरना प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से सुनीता मजूमदार, मोनिका केशरी, राघवेंद्र गोस्वामी, गुलाब चंद्र, इंद्रपाल सिंह, पाचूलाल, अशोक कुमार, अमितानंद त्रिपाठी, संतोष कुमार, पंकज राय ने विचार व्यक्त किया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता पंकज सिंह  व संचालन अंकुर पाण्डेय ने किया। ,

समाजवादी व्यापार सभा ने मुलायम सिंह यादव को दी भावविनी श्रद्धांजलि

वाराणसी। समाजवादी व्यापार सभा के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष रवि जायसवाल के नेतृत्व में नीचीबाग स्थित डाक घर के सामने बाजार में व्यापारियों के साथ समाजवादी पार्टी के संरक्षक व संस्थापक के देहांत के पश्चात स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के चित्र पर दीप जलाकर व पुष्पांजलि कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष श्री पारस नाथ जायसवाल ने कहाँ कि किसी भी एक इंसान को पूरे जीवन में जमीन से सामाजिक एवं राजनीतिक रूप से इतना बड़ा कद का होना अर्थात एक साधारण किसान परिवार से शिक्षक के सफर से प्रदेश का मुख्यमंत्री व देश का रक्षामंत्री बनना असाधारण बात है। समाजवादी व्यापार सभा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने कहा कि बिना किसी आधुनिक संचार माध्यमों के अपनी प्रतिभा योग्यता एवं वादे का पक्का होने के ईरादे के साथ 7बार सांसद 8 बार विधायक एक बार एमएलसी एक बार देश के रक्षामंत्री एवं तीन बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनना अब आज के परिवेश में सम्भव नही हैं। समाज के दबे कुचले मजलुओं मजदूरों के साथ प्रत्येक वर्ग के अंतिम व्यक्ति का दर्द समझकर उसकी बेहतरी के लिए काम करने वाले अदम्य साहस व सिद्धांत को हर पार्टी नेता व कार्यकर्ता को अपनाना चाहिए। समाजवादी व्यापार सभा के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष रवि जायसवाल ने कहा कि नेताजी के जाने से हम लोग अपने आप को अनाथ महसूस कर रहे हैं, लेकिन माननीय अखिलेश यादव में वो पूरी योग्यता है जो उन्हें नेताजी के कार्यों को आगे बढ़ाने में मदद करेगी ये हमें विश्वास है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष पारस नाथ जायसवाल, समाजवादी व्यापार सभा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, महानगर अध्यक्ष रवि जायसवाल, महानगर महासचिव आशुतोष सेठ, समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव एडवोकेट सुमित जायसवाल, रोहित जायसवाल, रवि शंकर यादव, महानगर मीडिया प्रभारी सत्यम श्रीवास्तव, आनंद यादव, हर्ष यादव, वीरू जी पटेल, अमरनाथ खरवार, रोशन जायसवाल, अंकित मौर्य, सत्यम रस्तोगी, समीर यादव, शिवम जायसवाल आदि व्यापारीगण शामिल थे।