Bakwas News

समाजवादी व्यापार सभा ने मुलायम सिंह यादव को दी भावविनी श्रद्धांजलि

वाराणसी। समाजवादी व्यापार सभा के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष रवि जायसवाल के नेतृत्व में नीचीबाग स्थित डाक घर के सामने बाजार में व्यापारियों के साथ समाजवादी पार्टी के संरक्षक व संस्थापक के देहांत के पश्चात स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के चित्र पर दीप जलाकर व पुष्पांजलि कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।

कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष श्री पारस नाथ जायसवाल ने कहाँ कि किसी भी एक इंसान को पूरे जीवन में जमीन से सामाजिक एवं राजनीतिक रूप से इतना बड़ा कद का होना अर्थात एक साधारण किसान परिवार से शिक्षक के सफर से प्रदेश का मुख्यमंत्री व देश का रक्षामंत्री बनना असाधारण बात है।

समाजवादी व्यापार सभा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने कहा कि बिना किसी आधुनिक संचार माध्यमों के अपनी प्रतिभा योग्यता एवं वादे का पक्का होने के ईरादे के साथ 7बार सांसद 8 बार विधायक एक बार एमएलसी एक बार देश के रक्षामंत्री एवं तीन बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनना अब आज के परिवेश में सम्भव नही हैं।

समाज के दबे कुचले मजलुओं मजदूरों के साथ प्रत्येक वर्ग के अंतिम व्यक्ति का दर्द समझकर उसकी बेहतरी के लिए काम करने वाले अदम्य साहस व सिद्धांत को हर पार्टी नेता व कार्यकर्ता को अपनाना चाहिए।

समाजवादी व्यापार सभा के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष रवि जायसवाल ने कहा कि नेताजी के जाने से हम लोग अपने आप को अनाथ महसूस कर रहे हैं, लेकिन माननीय अखिलेश यादव में वो पूरी योग्यता है जो उन्हें नेताजी के कार्यों को आगे बढ़ाने में मदद करेगी ये हमें विश्वास है।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष पारस नाथ जायसवाल, समाजवादी व्यापार सभा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, महानगर अध्यक्ष रवि जायसवाल, महानगर महासचिव आशुतोष सेठ, समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव एडवोकेट सुमित जायसवाल, रोहित जायसवाल, रवि शंकर यादव, महानगर मीडिया प्रभारी सत्यम श्रीवास्तव, आनंद यादव, हर्ष यादव, वीरू जी पटेल, अमरनाथ खरवार, रोशन जायसवाल, अंकित मौर्य, सत्यम रस्तोगी, समीर यादव, शिवम जायसवाल आदि व्यापारीगण शामिल थे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment