Bakwas News

चोरी की बाइक के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तार

गाजीपुर। गहमर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ 3 लुटेरे को गिरफ्तार किया है। साथ में एक मोबाइल व 4000 रुपए बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्र मय हमराहियों के साथ मां कामाख्या मंदिर के पीछे नगदिलपुर पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे, कि मुखबिर से सूचना मिली कि तीन लुटेरे चोरी की एक बाइक से रेवतीपुर की तरफ से आ रहे हैं। थोड़ी देर बाद एक बाइक पर तीन युवक आते दिखे। जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो वह भागने लगे। तभी पुलिस ने उन्हें घेर कर पकड़ लिया। पूछताछ में बाइक चला रहे युवक ने अपना नाम राजेश कुमार यादव पुत्र शिवजी सिंह ग्राम चौसा नरबतपुर थाना मुफसील जनपद बक्सर बिहार बताया।

 

तलाशी लेने पर उसके पास से 1200 रूपए नगद बरामद हुआ। दूसरे युवक ने अपना नाम लालबचन राम पुत्र लक्ष्मण राम तातवा ग्राम चौसा नवतपुर थाना मुफसील जनपद बक्सर बिहार बताया। उसके पास से 1300 रूपए बरामद तथा तीसरे ने अपना नाम अनुराग कुमार पुत्र कमलेश प्रसाद निवासी ग्राम चौसा बाजार थाना मुफसील जनपद बक्सर बिहार बताया। उसके पास से 1500 रूपए सहित एक मोबाइल बरामद की गई। पूछताछ में तीनो ने अपना जुर्म स्वीकार हुए बीते 27 जुलाई को मां कामाख्या मंदिर के पीछे चोरी की घटना, 7 अक्टूबर को थाना कोतवाली गाजीपुर में लूट की घटना तथा बिहार से बाइक चोरी करने की बात बतायी। तीनों को संबंधित धारा में चालान करते हुए जेल भेज दिया गया।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment