वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र मे बुधवार की देर रात मनबढ़ नशेड़ियों द्वारा हंगामा करने पर नशेड़ियों को समझना बियर परिसर के मालिक को महंगा पड़ गया और नशेड़ियों ने नशे की धुत मे बुजुर्ग को लाठी डंडो से पीटकर हत्या] दो को लाठी डंडो से गंभीर रूप से मारपीट कर घायल कर मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। जहाँ एक व्यक्ति का ईलाज के दौरान मौत हो गया वही गंभीर रूप से घायलों का ईलाज चल रहा है। मामला बियर पीकर हंगामा करने का बताया जा रहा है।
सिगरा थाना क्षेत्र मे बियर की दुकान पर देर रात बियर पीकर हंगामा कर रहे मनबढ़ नशेड़ियों को समझा रहे बियर परिसर के मालिक पशुपती नाथ सिंह को नशेड़ियों ने लाठी डंडो से मारकर हत्या कर दिया। वही झगड़े को छुड़ाने गए दो अन्य साथियो को भी नशेड़ियों ने बुरी तरह मार पीटकर अधमरा कर दिया। बुधवार की देर रात बियर की दुकान के बाहर कुछ मनबढ़ युवक बियर और शराब पी रहे थे। इसी दौरान नशेड़ियों मे आपस मे बहस होने लगी काफी देर से हंगामा देख रहे बियर ठेके के दुकान परिसर के मालिक पशुपतीनाथ सिंह ने विरोध किया। यह बात नशेड़ियों को नागवार लगी और वे विवाद करने लगे। इतने मे मौके पर पशुपतीनाथ सिंह के परिवार के लोग सहित आस पास के लोग मौके पर इकठ्ठा हो गए लेकिन नशेड़ियों इतने मनढीत थे की लाठी डंडो से हमला शुरू कर दिया।
हमलावरो ने पशुपतीनाथ सिंह समेत दो अन्य लोगो को मार पीटकर अधमरा कर दिया। दोनों के सिर मे गंभीर चोटे आई दोनों को मरा समझकर हमलावर मौके से भाग निकले। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल ले गई जहाँ ईलाज के दौरान चिकित्सको ने पशुपतीनाथ सिंह को मृत घोषित कर दिया। वही दूसरे घायल का ईलाज कराया जा रहा है।
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया की हमलावार उसी क्षेत्र के है और उनकी पहचान कर ली गई है। वही हत्यारोपितो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पाँच टीमें गठित कर दी गई है और लगातार दबीश जारी है। आरोपितो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित जल्द ही गिरफ्तार होंगे।