Bakwas News

शिक्षक ने दीवार से लड़ाकर छात्र का फोड़ा सिर

वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल मे छात्र के पिटाई का मामला आया है। छात्र का आरोप है की स्कूल के ही शिक्षक ने बाथरूम मे उसका सिर दिवार मे लगी टाइल्स मे लड़ा दिया। इससे छात्र का सर फट गया। स्कूल प्रबंधन द्वारा शिक्षक के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की गईं। घायल छात्र की ओर से पुलिस को तहरीर देकर घटना से अवगत करा दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पहाड़िया स्थित आनन्दपुरी निवासी हर्ष मौर्या सारनाथ स्थित एक निजी स्कूल मे कक्षा 9 का विद्यार्थी है उसने पुलिस को दिए गए तहरीर मे बताया की वह स्कूल मे अपने सहपाठी के साथ बाथरूम जा रहा था। इसी बीच स्कूल के ही कुछ और बच्चे आए और वहाँ पटाखा फोड़ दिए। इससे भड़के स्कूल के शिक्षक वहाँ पहुँच गए और मामले की जानकारी किए बगैर छात्र हर्ष को पकड़कर उसका सिर स्कूल के बाथरूम की दिवार पर लगी टाइल्स से लड़ा दिया। जिससे छात्र का सिर फट गया और उसे उपचार के लिए डाक्टर के पास ले जाना पड़ा।

छात्र ने आरोप लगाया है की स्कूल प्रबंधन की तरफ से शिक्षक के खिलाफ कोई करवाई नहीं की गई है। घायल छात्र को आधे घंटे बाद चिकत्सकीय सुविधा मिली। घायल छात्र की ओर से शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी गई है। वही उसके परिजनों ने पुलिस से इस मामले मे कड़ी कार्रवाई की माँग की है। छात्र की माने तो शिक्षक के ऊपर पहले से भी मुकदमा दर्ज है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment