वाराणसी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकान्त त्रिपाठी ने 14 उपनिरीक्षको का स्थानांतरण किया है। जनहित व उनकी ओर से दिए गए प्रार्थना पत्रों पर विचार के बाद निर्णय लिया गया। उपनिरीक्षको को तत्काल नए तैनाती स्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर सूचित करने के निर्देश दिए गए है।
फूलपुर थाने पर तैनात योगेंद्र यादव को मिर्जामुराद थाने भेजा गया है वही सुरेन्द्र यादव की तैनाती चोलापुर मे की गई है। चौबेपुर थाने मे तैनात ओमप्रकाश यादव को बड़ागांव चौकी प्रभारी बनाया गया है। चौकी प्रभारी सिंधोरा बाजार आशीष पटेल को चौबेपुर भेजा गया है। प्रभारी अंगुष्ठ छाप के पद पर स्थानातरीत किए गए। राजेन्द्र यादव का स्थानांतरण निरस्त करते हुए लोहता थाना स्थानातरण किया गया है। वही एसआई लक्ष्मण यादव के प्रार्थना पत्र पर विचार करते हुए चौबेपुर थाने के लिए किया गया उनका स्थानांतरण निरस्त करते हुए उन्हें बाढ़ परीक्षा व चुनाव सेल प्रभारी बनाया गया है।
इसके अलावा उपनिरीक्षक बेचू राम का मिर्जामुराद थाने मे किया स्थानांतरण भी उनके प्रार्थना पत्र पर विचार करने के बाद निरस्त करते हुए चोलापुर भेजा गया। उमेशचंद्र विश्वकर्मा को चौकी प्रभारी गोसाईगंज के पद पर स्थानांतरीत कर थाना फूलपुर भेजा गया। राहुल मौर्या को रोहनिया थाने चौकी प्रभारी गोसाईगंज बनाया गया। जाल्हूपुर चौकी प्रभारी मनोज कुमार कोरी को सिंधोरा चौकी प्रभारी बनाया गया। चौकी प्रभारी कोटवा दिनेश कुमार मौर्या को चौकी प्रभारी जाल्हूपुर, कुलदीप मिश्र को चौकी प्रभारी चौबेपुर से चौकी प्रभारी कोटवा, चौकी प्रभारी कालिधाम अरुण कुमार यादव को चौकी प्रभारी धौकलगंज और यहाँ प्रभारी रहे चौकी इंचार्ज अतुल कुमार मिश्रा को चौकी प्रभारी कालिकाधाम बनाया गया है।