वाराणसी। चौका घाट पुल के पास वरुणा नदी मे नहाने गया टेम्पो चालक नदी के गहरे पानी मे डूब गया। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे परिजनों मे कोहराम मच गया। परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दिया लेकिन सूचना पाने के घंटो बाद भी मौके पर पुलिस नहीं पहुंची इससे नाराज लोगो ने चौकाघाट रोड पर जाम लगा दिया। आनन फानन मे मौके पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ को फोन किया और परिजनों को सहयोग का भरोसा दिलाया तब जाकर जाम समाप्त हुआ। उधर तीन बजे वरुणा मे पहुंची एनडीआरएफ की टीम नदी मे दुबे ऑटो चालक की तलाश कर रही थी।
नदेसर स्थित घौसाबाद निवासी शिकालू पुत्र गौतम 35वर्षीय निवासी है। शनिवार की दोपहर मे गौतम नदी गया था और कपड़े उतारकर नदी मे नहा रहा था गौतम नहाते नहाते नदी के गहरे मे पानी मे चला गया। अपने को डूबता देख गौतम दो बार तैरकर नदी के किनारे पहुंचना चाहा लेकिन नदी के गहरे पानी ने उसे अपने आगोश मे ले लिया। कुछ देर तक जब गौतम नदी मे नहीं दिखा तो आस पास मौजूद लोगो को शक हुआ। जब गौतम पुरी तरह से नदी मे नहीं दिखा तो वहाँ मौजूद लोगो को विश्वास हो गया की गौतम नदी मे डूब गया है।
सूचना पाकर गौतम के परिजन दहाड़े मारते हुए नदी पहुँचे। घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया जब घंटो बाद भी मौके पर पुलिस नहीं पहुंची। तब पुलीसिया रवैईंये से नाराज लोगो ने चौकाघाट मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना पर हाफ्ते हाफ्ते लालपुर थाना प्रभारी भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर नदी मे डूबे टेम्पो चालक की काफी देर तक तलाश की लेकिन खबर लिखें जाने तक टेम्पो चालक नहीं मिला लोगो का कहना था की गौतम नशे की हालत मे भी था। इस दौरान पुल पर काफी संख्या मे लोग जुट गए।