Bakwas News

मेनू Close
Close

वाराणसी निकाय चुनाव मे भी इस बार कमल खिलेगा – उपमुख्यमंत्री

वाराणसी। आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियो का जायजा लेने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या शनिवार की दोपहर मे वाराणसी पहुँचे। इस दौरान मिडिया से बातचीत के दौरान केशव प्रसाद मौर्या ने कहाँ की आगामी नगर निकाय चुनाव मे इस बार भी कमल खिलेगा। उप मुख्यमंत्री ने मिडिया से बात चीत के दौरान पिछले दिनों वाराणसी मे हुए भाजपा नेता की हत्या को लेकर दुख जतायाऔर कहाँ की दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का सरकार की तरफ से पुलिस को दिशा निर्देश दिए जा चुके है।

उन्होंने कहाँ की सरकार का ध्येय भय और अपराध मुक्त यूपी और अपराध मुक्त काशी हो। उप मुख्यमंत्री ने सर्किट हॉउस मे अधिकारियो संग विकास कार्यों की बैठक भी ली। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य भी मौजूद रही। गौरतलब हो की नगर निकाय चुनाव को लेकर नेताओं मे सरगर्मी बढ़ गई है। आज होने वाली बैठक मे प्रदेश सरकार मे राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव के अलावा भाजपा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। वाराणसी बीजेपी का अभेद किला माना जाता है और अरसे समय से महापौर के रूप मे बीजेपी का ही प्रत्याशी जीतता आ रहा है और इसी को बरकरार रखने के लिए बैठकों का दौर जारी है। कुछ दिन पूर्व देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी इसी को लेकर पदाधिकारियों संग बैठक की थी और आज खुद उप मुख्यमंत्री वाराणसी पहुँचे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment