Bakwas News

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय – फीस वृद्धि के विरुद्ध ABVP के छात्रों ने किया आंदोलन

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू)मे प्रशासन द्वारा विभिन्न कोर्स की फीस एवं छात्रावास की फीस मे बढ़ोतरी की माँग को लेकर नाराज छात्रों ने शनिवार के दिन भारी संख्या मे विश्वविद्यालय प्रशासन सहित वीसी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डीएसडब्लू कार्यालय का घेराव कर दिए। छात्रों की भारी संख्या को देखते हुए मौके पर भारी संख्या मे पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दी गई थी लेकिन छात्र मौके पर डटे रहे इस पर प्राकटोरियल विभाग ने छात्रों को मनाने की कोशिश की मगर छात्र मौके पर अड़ गए।

छात्रों को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय विधार्थी परिषद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इकाई के इकाई मंत्री पुनीत मिश्र ने कहा की काशी हिन्दू विश्वविद्यालय विश्व के सबसे बड़े आवासीय परिसरों में से एक है। यह विश्वविद्यालय पिछले कई दशकों से भारत के प्रत्येक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए किफायती एवं सुलभ शिक्षा का केंद्र रहा है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी समाज के हर क्षेत्र से आते हैं एवं कमज़ोर आय वर्ग से आने के बावजूद यहां की किफायती एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा ग्रहण कर राष्ट्र की प्रगति में अपने दायित्व का निर्वहन करते हैं। विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी ने इसी प्रेरणा के साथ इस विश्वविद्यालय की स्थापना की थी परंतु वर्तमान समय में ऐसा प्रतीत होता है की विश्वविद्यालय प्रशासन की मंशा इससे ठीक उलट है।

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कृषि विज्ञान संस्थान में ₹5000 से ज्यादा तक की शुल्क वृद्धि कर दी गई है, इसी के साथ विश्वविद्यालय के सभी छात्रावासों के शुल्क में 50% तक की वृद्धि की गई है। यह निर्णय पूर्ण रूप से छात्र विरोधी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शुल्क वृद्धि के इस निर्णय की कड़े शब्दों में विरोध करती है। हमने छात्रों की मांग शांतिपूर्ण माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन से की थी परंतु कोई सकारात्मक निर्णय ना होने की स्थिति में आज अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करना पड़ा।  अगर आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा फीस वृद्धि पुनर्विचार नहीं करता है तब यह आंदोलन और तेज होगा जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।

इकाई उपाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रावास के शुल्क में 50% तक की वृद्धि कर दी गई है जो की पूर्ण रूप से छात्र विरोधी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस निर्णय के पूर्व छात्रों से किसी भी प्रकार का संवाद नहीं किया। आज एक तरफ छात्रावास का शुल्क बढ़ाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ सुविधाओ के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रशासन के इस निर्णय का विरोध करती है एवम् विश्वविद्यालय प्रशासन से बढ़ी हुई फीस वापस लेने की मांग करती है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियो की मांग को नजरंदाज नहीं कर सकता है। मांग पूरी होने तक यह प्रदर्शन चलता रहेगा। प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री सुश्री साक्षी सिंह सहित सैंकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राए उपस्थित रही।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment