Bakwas News

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम व अन्नपूर्णा मंदिर मे धूम-धाम से मना अन्नकूट का पर्व

वाराणसी। वाराणसी-श्रीकाशी विश्वनाथ धाम समेत अन्नपूर्णा मन्दिर समेत काशी के प्रमुख मंदिरो मे बुधवार के दिन अन्नकूट के महापर्व को धूम धाम के साथ मनाया गया। श्री काशी विश्वनाथ धाम व माँ अन्नपूर्णा के मन्दिर को फल फूल अनेको मिष्ठानो से सजाया गया।

काशी विश्वनाथ समेत अन्य विग्रहो पर विधि विधान के साथ अनेको प्रकार के मिष्ठानों से भोग लगाया गया।इस मौके पर धाम मे बाबा के दर्शन के साथ ही अन्नकूट श्रृंगार झांकी देखने के लिए भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी।

वही माँ अन्नपूर्णा मन्दिर मे भोग प्रसाद से पूर्व अन्नपूर्णा मन्दिर के पुजारी ने 56 भोग की आरती कर माँ को प्रसाद चढ़ाकर अपराह्न 1 बजे से देश के कोने कोने से आए भक्तो मे प्रसाद वितरण किया गया। वही हजारों की संख्या मे लोगो ने भंडारे मे बट रहे प्रसाद का लाभ उठाया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश मौके पर डटे रहे। दर्शनार्थियों को दर्शन हेतु किसी प्रकार की दुविधा ना हो इसके लिहाज से पुलिस प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था किया गया था।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment