Bakwas News

पुलिस अफसरों ने पटाखा की गोदामों का किया निरीक्षण, दुकानदारों को आवश्यक सामान रखने के दिए निर्देश

वाराणसी। दीपावली त्यौहार को देखते हुए प्रशासन ने पटाखों की दुकानों पर आग से बचाव के लिए जरूरी उकरण रखने सहित पटाखो के गोदामों पर अवैध रूप से पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए निरीक्षण किया। सोमवार के दिन सीओ बड़ागाँव अजय कुमार श्रीवास्तव व एसओ ने क्षेत्र के विभिन्न गाँवो मे पटाखा के गोदामों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उकरणो की पड़ताल की वही दुकानदारों को पटाखा की दुकानों पर आग से बचाव के लिए जरूरी उपकरण रखने के निर्देश दिए। दीपावली पर्व पर पटाखों को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट हो गई है। पुलिस ने सोमवार के दिन क्षेत्र के बसनी, हथिवार, अहरक व रमई पट्टी स्थित पटाखों (आतिशबाजी) के दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानों पर सुरक्षा उकरणो की जांच की। उन्होंने दुकानदारों के लाइसेंस देखे। इसकी वैधता जांची साथ ही दुकानों पर आवश्यक सुरक्षा उपकरण अग्निश्मन यंत्र, हाईड्रोजन, बालू की बाल्टीया व पानी रखने की व्यवस्था देखी। वही दुकानदारों को आवश्यक उपकरण रखने के निर्देश दिए।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment