गुप्त सूचना के आधार पर एक जांच दल का गठन कर विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्घ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रशाखा सूर्यपुरा में छापेमारी कर बिजली चोरी करते दो लोग को पकड़ा गया। जिनके विरुद्ध सूर्यपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कनीय विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार प्रजापति के नेतृत्व में विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस छापेमारी के क्रम में पाया गया कि दोनों उपभोक्ताओं के द्वारा मीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी, जिसमें ग्राम-मिल्की बारुण के संतोष कुमार मिश्रा पर 14999 तथा ग्राम-सूर्यपुरा के कामेश्वर सिंह पर 16501 रुपये राजस्व की क्षति लगाई गई है।
सहायक विद्युत अभियंता, रविशंकर कुमार के द्वारा बताया गया कि हर माह लगातार बकाया राजस्व की राशि बढ़ने से कंपनी के ऊपर अतिरिक्त दबाव बढ़ने लगा है। जिससे निबटने के लिए बिजली कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा उपभोक्ताओं के परिसर में जाकर वसूली करने का निर्णय लिया गया है, साथ ही साथ उपभोक्ताओं को यह भी आग्रह किये हैं कि जो भी उपभोक्ता बाईपास कर विद्युत का उपयोग कर रहे हैं वह दुरुस्त कर लें, अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उक्त जांच दल में क्षेत्रीय मिस्त्री अखिलेश कुमार, अमर सिंह, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे। बताते चले कि चालू माह में अब तक 22 व्यक्तियों पर विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।