Bakwas News

नगर परिषद बिक्रमगंज की आधी आबादी सप्ताह भर से है नल के जल से वंचित

नगर परिषद के 12 वार्डों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति एक सप्ताह से बंद है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी इस समस्या के समाधान के प्रति गंभीर नहीं है। गौरतलब हो कि शहर के बिस्कोमॉन भवन के पास नटवार रोड में स्थित जलटावर से नगर परिषद के 12 वार्डों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाती। इधर पिछले एक सप्ताह से मोटर जल जाने के कारण पेयजल की आपूर्ति पूर्णतः बंद है। इस संबंध में पूछे जाने पर अधिकारी ठेकेदार की मनमानी की बात कह रहे है, तो ठेकेदार निर्धारित मैटेनेन्स खर्च का भुगतान नहीं होने की बात बता रहे है। बहरहाल जो भी हो, लेकिन उसका खामियाजा नगरवासियों को भुगतना पड़ रहा है।

पेयजल की आपूर्ति बंद होने से लोगों खासकर गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को भारी परेशानी हो रही है। पीने के पानी के लिए दूर-दराज स्थित चापाकल पर जाना पड़ता है। वार्ड 10 के मंगल कुमार, राजू प्रसाद बताते है कि पेयजल की आपूर्ति बंद होने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीने के लिए पानी का किसी तरह तो व्यवस्था हो जाती है, लेकिन कपड़ा धोने, स्नान करने के लिए सोचना पड़ता है। विभाग की लापरवाही से आसपास स्थित सभी चापाकल भी खराब पड़ा हुआ है। इस संबंध में एसडीओ पीएचडी विभाग जितेन्द्र कुमार से पूछे जाने पर बताया कि अभी जलापूर्ति की व्यवस्था ठेकेदार को करनी है और इस संबंध में उसे जानकारी दे दी गई है। ठेकेदार की लापरवाही से अभी तक जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो सका है। उधर ठेकेदार का कहते है कि विभाग द्वारा मेंटेनेंस खर्च की राशि का पिछले दो साल से भुगतान नहीं हुआ है

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment