
बोकारो : इंडी गठबन्धन प्रत्याशी श्वेता सिंह के द्वारा बोकारो विधानसभा निमित चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया गया जिसमें बोकारो विधानसभा के चास नगर निगम अंतर्गत पाण्डेय पुल वास्तु विहार प्रोजेक्ट – 2 (मंदिर),वास्तु विहार प्रोजेक्ट-1 (शिव मंदिर),प्राप्ती स्टेट,वास्तु विहार प्रोजेक्ट -3,चिरा चास मोड़,रुद्र प्रिया,चाणक्य पुरी,आनंद विहार, कुंज विहार,बसेरा मंदिर,आशियाना गार्डन – 4,के के सिंह कॉलोनी,नवीन कोऑर्पोरेटिव,दुर्गा मंदिर, गंधा जोड़,बजरंग बली मंदिर,गंधा जोड़,मिश्रा टोला,महतो टोला,गंधा जोड़,देऊगरिया टोला,हरि मंदिर, काली मंदिर,वास्तु विहार प्रोजेक्ट – 4,तालगड़िया मोड़,सोलगड़िह (जमगिरिया),पिनर गिडिया में सम्मानित लोगो से मिलकर उनकी मुख्य समस्याओं से अवगत हुई विद्युत,सड़क,पेयजल की समस्या से लोग बहुत परेशान हैं मैने आश्वासन दिया कि अगर क्षेत्र की जनता मुझे आशीर्वाद देती हैं तो इन सभी ज्वलंत मुद्दों को बिंदुवार तरीके से अध्ययन करने के पश्चात जनता के साथ मिल बैठ कर इसका निपटारा करूंगी।श्रीमती सिंह ने कहा कि पूर्व के 10 वर्षों में यहां के जनप्रतिनिधिगण शहरी निवासियों विस्थापितों और ग्रामीण क्षेत्रों के समस्याओं को नजरअंदाज कर के चले हैं जिसके कारण यहां का विकास अधूरा रह गया है।बोकारो के निर्माण में यहां के आम जनता और विशेषकर विस्थापित परिवारों का अहम योगदान है इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है आप सभी ने मुझे और मेरे परिवार के प्रति जो असीम अपनापन और विश्वास दिखाया इसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करती हूं और विश्वास दिलाती हूं कि आपकी सेवा एवं बोकारो की उन्नति में कोई कसर नहीं छोडूंगी और स्व समरेश सिंह दादा के अधूरे सपनो को पूरा करने का कार्य करूंगी।आपके इस असीम अपनेपन और विश्वास के लिए हृदय से आभार व्यक्त करती हूं और विश्वास दिलाती हूं कि आपकी सेवा एवं बोकारो की उन्नति में कोई कसर नहीं छोडूंगी।श्रीमती श्वेता सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी 20 को ई वी एम के क्रमांत संख्या नंबर 3 पर हाथ छाप के मुहर का बटन दबा कर हमे जिताएं।