Bakwas News

धूमधाम से मना पूर्वोत्तर रेलवे के क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्था में गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी

गाजीपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर में गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी के दिन गुरुवार को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया गया। जहां के प्रधानाचार्य ने ध्वजारोहण किया, तो वहीं पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने संदेश पढ़ा। इसके बाद स्टेशन मास्टर संवर्ग व लोको पायलट संवर्ग के टीमों द्वारा भव्य परेड के साथ प्रधानाचार्य को सलामी दी गई। इस कार्यक्रम में गाजीपुर स्टेशन से रेल सुरक्षा बल की भी सहभागिता रही।, तत्पश्चात सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर प्रधानाचार्य द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार सिंह, अनुदेशक द्वारा किया गया, जिसमें विभिन्न प्रतिभागियों व प्रधानाचार्य द्वारा प्रस्तुति दी गई। परेड में शामिल टीमों को प्रधानाचार्य ने नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।   इसमें टीम बी को प्रथम, टीम सी को द्वितीय, टीम ए को तृतीय तथा टीम लोको पायलट को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पूर्वोत्तर रेलवे का क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान 25 जुलाई, 2018 से पठन-पाठन हेतु अस्तित्व में आने के पश्चात् पूर्वोत्तर रेलवे के लोको पायलट, सहायक लोको पायलट ट्रैक मशीन कर्मचारी यांत्रिक इंजीनियरिंग तथा विद्युत विभाग विभाग के अवर अभियन्ता को परिचालन तथा स्टेशन मास्टर ट्रेन मैनेजर एवं वाणिज्य को तीनों प्रकार (प्रारम्भिक पदोन्नति एवं पुनश्चर्या) का प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। संस्थान की ओर से अब तक लगभग 10,000 से ज्यादा प्रशिक्षणार्थियों को प्रारम्भिक पदोन्नति व पुनश्चर्या प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। इसके साथ ही DFCCIL के Jr.Executive/Executives को भी प्रारम्भिक एवं पुनश्चर्या प्रशिक्षण प्रदान करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे हेतु लगभग 4 करोड़ की आय अर्जित करने में महती भूमिका निभाई है। संस्थान में पुरुष छात्रावास के 50 कमरों में कुल 200 तथा महिला छात्रावास के 23 कमरों में कुल 23 अर्थात् 223 (पुरुष 200 और महिला 23 ) प्रशिक्षणार्थियों के लिए रहने की उत्तम व्यवस्था है। साथ ही पुरुष छात्रावास में स्थित मेस में एक बार में लगभग 100 लोगों के बैठ कर भोजन करने की व्यवस्था है। संस्थान, समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी कराती है। इसमें प्रतियोगी प्रशिक्षुओं के उत्साहवर्द्धन के लिए उन्हें ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार भी प्रदान किया गया। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी है।

दोहरीकरण कार्य को लेकर कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त

गाजीपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से परिचालनिक सुगमता व यात्री सुविधा के लिए उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल पर जौनपुर जंक्शन-मेहगावाँ खण्ड के दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इण्टरलॉक, नॉन-इण्टरलॉक कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन और नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा। इस क्रम में यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त  औंड़िहार से 26 जनवरी से 02 फरवरी तक प्रस्थान करने वाली 05133 औंड़िहार-जौनपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। वहीं जौनपुर से 26 जनवरी से 02 फरवरी तक प्रस्थान करने वाली 05134 जौनपुर-औंड़िहार विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। औंड़िहार से 26 जनवरी से 02 फरवरी तक प्रस्थान करने वाली 05143 औंड़िहार-जौनपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।जौनपुर से 26 जनवरी से 02 फरवरी तक प्रस्थान करने वाली 05144 जौनपुर-औंड़िहार विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। इन ट्रेनों का रहेगा मार्ग परिवर्तन रक्सौल से 26 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस सद्भावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी। आनन्द विहार टर्मिनस से 01 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के रास्ते चलाई जायेगी। छपरा से 28 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 15115 छपरा-दिल्ली लोकनायक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी। दिल्ली से 29 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 15116 दिल्ली-छपरा लोकनायक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। गाजीपुर सिटी से 27 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 14611 गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गाजीपुर सिटी-वाराणसी सिटी-वाराणसी जंक्शन-जफराबाद के रास्ते चलाई जायेगी। सूरत से 26, 27, 29, 30 जनवरी एवं 01 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 19045 सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी जंक्शन-वाराणसी सिटी-मऊ-बलिया के रास्ते चलाई जायेगी। छपरा से 27, 28, 29, 31 जनवरी एवं 01 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 19046 छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बलिया-मऊ-वाराणसी सिटी-वाराणसी जंक्शन के रास्ते चलाई जायेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27, 29, 30 जनवरी एवं 01 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-जंघई-वाराणसी जंक्शन-वाराणसी सिटी-मऊ-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 26, 28 एवं 31 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा गोदान एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-जंघई-वाराणसी जंक्शन-वाराणसी सिटी-मऊ-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। गोरखपुर से 27, 29, 31 जनवरी एवं 01 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोदान एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मऊ-वाराणसी सिटी-वाराणसी जंक्शन-जंघई-प्रयागराज जंक्शन के रास्ते चलाई जायेगी। छपरा से 28, 30 जनवरी एवं 02 फ़रवरी को प्रस्थान करने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोदान एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-मऊ-वाराणसी सिटी-वाराणसी जंक्शन-जंघई-प्रयागराज जंक्शन के रास्ते चलाई जायेगी। सूरत से 27 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 00901 सूरत-नारायणपुर अनंत पार्सल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जंक्शन-वाराणसी सिटी के रास्ते चलाई जायेगी। नारायणपुर अनंत से 29 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 00902 नारायणपुर अनंत-सूरत पार्सल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जंक्शन के रास्ते चलाई जायेगी। सूरत से 30 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 09065 सूरत-छपरा क्लोन विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जंक्शन-वाराणसी सिटी के रास्ते चलाई जायेगी। छपरा से 01 फरवरी, 20 को प्रस्थान करने वाली 09066 छपरा-सूरत क्लोन विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जंक्शन के रास्ते चलाई जायेगी। इन ट्रेनों पर रहेगा नियंत्रण वाराणसी सिटी से 27, 29, 31 जनवरी एवं 02 फरवरी, 2023 को 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 30 मिनट नियंत्रित कर वाराणसी सिटी से 14.20 बजे चलाई जायेगी। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी है।

दस हजार के इनामिया को पुलिस ने दबोचा

गाजीपुर। सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की नाक में दम करने वाला दस हजार का इनामिया आखिरकार गिरफ्तार हो ही गया। शहर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रोडवेज बस स्टैंड के पास से उसे धर दबोचा। बुधवार को पुलिस ने इनामी अपराधी का चालान कर उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। एसपी ओमवीर सिंह के दिशा-निर्देशन में एएसपी सिटी गोपीनाथ सोनी व सीओ सिटी गौरव सिंह इनामी अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाये। इसके तहत शहर कोतवाली पुलिस काफी सक्रिय हुई। मंगलवार की देर शाम शहर कोतवाल अपनी टीम के साथ क्षेत्र में चक्रमण कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक दस हजार का इनामी रोडवेज बस स्टैंड के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम और पता पुलिस को बता गिरफ्तार इनामी का नाम और पताः अच्छेलाल यादव पुत्र सुफेर यादव निवासी होलीपुर थाना सैदपुर कोतवाली। कार्रवाई में शामिल पुलिस टीमः शहर कोतवाल तेजबहादुर सिंह, एसआई अमित कुमार पाण्डेय, एसआई कौशलेश कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल रमेश तिवारी, कांस्टेबल नीतेन्द्र यादव, विजय यादव इस संबंध में एसएचओ शहर कोतवाली तेजबहादुर सिंह ने बताया कि दस हजार का इनामी अच्छेलाल काफी शातिर किस्म का अपराधी है। लम्बे समय से यह पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। यह हमेशा अपना ठिकाना बदलता था, इसलिए पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा था | सटीक सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई में यह पकड़ा गया है। इसके खिलाफ सैदपुर, खानपुर थाने में कुल पांच संगीन मुकदमे दर्ज हैं।    

मंडल रेल प्रबंधक ने विंडो ट्रेनिंग निरीक्षण कर सुनिश्चित किया संरक्षा 

गाजीपुर। मंडल रेल प्रबंधक रामा‌श्रय पाण्डेय ने 21 जनवरी को विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया, जहां उन्होंने औड़िहार-भटनी रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करने के अलावा इस खण्ड पर चल रहे दोहरीकरण, विद्युतीकरण समेत अन्य निर्माण परियोजनाओं की प्रगति व विकास कार्यों का संरक्षा सुनिश्चित किया। अपने निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय  पाण्डेय ने औड़िहार-भटनी रेल खण्ड के विंडो ट्रेनिंग निरीक्षण के दौरान औड़िहार रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। जहां उन्होंने स्टेशन की साफ सफाई, स्टेशन पैनल, स्टेशन अधीक्षक रूम में विकास कार्यों में लगे अधिकारियों, पर्यवेक्षकों से प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने औड़िहार में निर्माणाधीन तीन नए प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, अनारक्षित व आरक्षित टिकट काउन्टरों का निरीक्षण किया। इसके बाद अपनी निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से विंडो ट्रेनिंग निरीक्षण करते हुए माहपुर स्टेशन पहुंचे और यहां भी स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने ने अपने अधिकारियों को  अर्निंग बोर्ड तथा आस-पास बिखरे परित्यक्त सामानों   को व्यवस्थित ठंग से रखने का आदेश दिया। इसके बाद उन्होंने सेफ्टी के लिए पॉइंट नंबर 204 A का गेज परीक्षण किया। जहां पाई गई कमियों के लिए संबंधित को कार्यवाही का आदेश दिया। मंडल रेल प्रबंधक विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए सादात स्टेशन पहुंचे और सादात में स्टेशन पैनल, प्लेटफार्म, स्टेशन भवन तथा स्टेशन पर चल रहे कार्यों का  निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीण व मीडियाकर्मियों को बताया कि औड़िहार-सादात रेल खण्ड का दोहरीकरण कार्य व सेकेण्ड इंट्री गेट का निर्माण मार्च माह के अंत तक पूर्ण हो जायेगा। उन्होंने सादात रेलवे स्टेशन भवन की छत पर लगे सोलर प्लेटे को देखा। इसके बाद निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने दुल्लहपुर स्टेशन का निरीक्षण किया और स्टेशन भवन के मुख्य द्वार के बाहर यात्रियों की सुविधा के लिए अप्रोच रोड बनाने का निर्देश दिया। इसी क्रम में उन्होंने पिपरिडीह स्टेशन का भी निरीक्षण किया और स्टेशन पर रेलवे की जमीन पर से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया। इसके बाद मण्डल रेल प्रबंधक अपने निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से मऊ की ओर रवाना हो गए। इस दौरान उनके साथ मुख्य परियोजना प्रबंधक-3 (RVNL) रेल विकास लिमिटेड वीके शुक्ला, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय अनुज वर्मा, उप मुख्य इंजीनियर/निर्माण, पंकज सिंह, उप मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर/निर्माण आशुतोष पाण्डेय, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर/निर्माण नितेश पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एपी सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल सिगनल, दूरसंचार इंजीनियर द्वितीय यशवीर सिंह वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) आरएन सिंह, वरिष्ठ विधुत इंजीनिअर (आपरेशन) अनिल कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ औड़िहार-भटनी रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी है।

त्रिभुवन सिंह याचिका में आरोप गलत : अफजाल अंसारी

गाजीपुर । मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के उसरी चट्टी पर वर्ष 2001 में मुख्तार अंसारी पर हुए हमले के मामले में हाइकोर्ट के लोवर कोर्ट ने ट्रायल होने पर रोक लगा दिया है। याचिकाकर्ता त्रिभुवन सिंह ने हाइकोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में कहा था कि मुख्तार और उनके भाई बेहद प्रभावशाली हैं। ऐसे में केस का फेयर ट्रायल गाजीपुर कोर्ट में होना संभव नहीं है। इस मामले पर मुख्तार अंसारी के भाई और ग़ाज़ीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने इन सब आरोप को खारिज करते हुए इस मामले में हाई कोर्ट में फिर से अपील करने की बात कही है।   मीडिया से बात करते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने बताया कि उनके भाई मुख्तार अंसारी को गाजीपुर एक कोर्ट से ही 10 साल की सजा हुई है। यह आरोप बिल्कुल मिथ्या है कि वह और उनके परिजन उसरी चट्टी गोलीकांड केस को प्रभावित कर सकते हैं। अफजाल अंसारी ने बताया कि कानून का लाभ उठाकर आरोपितो में से एक त्रिभुवन सिंह ने इस मामले में याचिका दायर किया था, जिसकी सुनवाई अलवर कोर्ट में चल रही थी जहां ट्रायल पर स्टे ले लिया गया है। अगर इस मामले में यह आरोप लग रहा है कि मुख्तार अंसारी के भाई गाजीपुर के सांसद हैं, भतीजे और बेटे विधायक हैं, जिसके कारण गाजीपुर एमपी एमएलए कोर्ट में केस की सुनवाई प्रभावित हो सकती है। यह भी सत्य है कि बृजेश सिंह के भतीजे सत्तारूढ़ दल बीजेपी के एमएलए हैं।   अफजाल अंसारी ने यह भी बताया कि इस मामले में पिछली तारीख में गवाह अफरोज ने गवाही दी है। इससे पूर्व 3 गवाहों ने भी इस बात की तस्दीक की थी, कि उसरी गोली कांड के समय अफरोज पिछले गाड़ी की अगली सीट पर बैठा था। अफजाल अंसारी ने बताया कि जिस एमपी एमएलए कोर्ट में उसरी गोली कांड विचाराधीन है, उसी कोर्ट ने पिछले दिनों गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा सुनाई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्पीडी ट्रायल के लिए उसरी गोलीकाण्ड का मामला गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में विचाराधीन था। मुख्तार अंसारी न्यायिक अभिरक्षा में है। उसरी कांड में पिछले 4 तारीख से कोर्ट के आदेश के बावजूद भी अभियोजन और सरकारी महकमा मुख्तार अंसारी को कोर्ट में पेश नहीं करा पा रहा है अफजाल अंसारी ने बताया कि 1985 से वह सक्रिय राजनीति में हैं। मुहम्मदाबाद सीट से 5 बार विधायक रहे हैं। क्षेत्र की सामंती व्यवस्था के खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई है। ऐसे में सामंती सोच के लोगों ने उनको और उनके परिजन को टारगेट किया। इसी का परिणाम उसरी गोली कांड भी है। अफजाल अंसारी ने  बताया कि वह अपने वकीलों के माध्यम से गोलीकांड के मामले में न्यायालय की ओर से लगाए गए आरोप को चैलेंज करेंगे।

अफीम फैक्ट्री से ददरीघाट के बीच सड़क किनारे शुरू हुआ नाली निर्माण

गाजीपुर। नगर पालिका की ओर से पिछले दिनों किए गए 95 परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में से एक प्रमुख अफीम फैक्ट्री से ददरीघाट के बीच बन्द रास्ते को खुलवाकर उसे ठीक कराये जाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस सड़क के किनारे ढक्कनयुक्त नाली व सड़क निर्माण का कार्य कराया जाने लगा है। कार्यस्थल पर हो रहे कार्यों का औचक निरीक्षण शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल व पूर्व नपा अध्यक्ष विनोद अग्रवाल संयुक्त रूप से किया। निरीक्षण के दौरान विनोद अग्रवाल ने हो रहे कार्यों को बारीकी से देखा। बताया कि कार्य सन्तोषजनक चल रहा है।   ईंट, सीमेन्ट, बालू आदि उच्च गुणवत्तायुक्त पाया गया। नाली निर्माण कार्य भी अच्छे ढंग से हो रहा है। मौजूद ठेकेदार के सुपरवाइजर से भी वार्ता कर जानकारी ली और उसे मानक के अनुरूप ही कराने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि लगभग 25 वर्षों से यह रास्ता आमजन के लिए बन्द कर दिया गया था, परन्तु नपा की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल व उनके प्रतिनिधि एवं नपा के पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल के काफी प्रयास से यह रास्ता खोलने का सपना पूरा हुआ है। अब इस रास्ते के बन जाने के बाद महुआबाग में होने वाल जाम की समस्या से भी जनता को निजात मिलेगी। इस दौरान मौके पर अवर अभियन्ता विवेक बिन्द भी थे जिनसे श्री अग्रवाल ने सभी पहलुओं पर चर्चा की। इस दौरान नपाकर्मी मौजूद रहे।

अगर बटन गलत जगह दबेगी, तो माफिया राज आ जायेगा : जेपी नड्डा

गाजीपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को राजकीय आईटीआई परिसर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मत का बहुत महत्व है। अगर बटन गलत जगह दबेगा, तो माफिया राज आ जाएगा और सही जगह दबेगी, तो विकास व स्‍वराज आ जाएगा। जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा के समय गाजीपुर का इतना विकास हुआ, मेडिकल कालेज, पूर्वांचल एक्प्रेस-वे, वाराणसी-गोरखपुर एक्सप्रेस-वे और रेल का काफी विस्‍तार हुआ, लेकिन आज वर्तमान सांसद का एक ही काम है कि भाई को जेल से कैसे खबरदार करते रहें। उन्होंने कहा कि आज भारत, ब्रिटेन को भारी कर देकर विश्‍व का पांचवा अर्थव्‍यवस्‍था वाला देश बन गया है। 2014 से पहले 92 प्रतिशत मोबाइल विदेश से मंगाये जा रहे थे और अब 97 प्रतिशत मोबाइल भारत में बन रहे हैं। ऐपल का बोलबाला है और ऐसे मोबाइल भी भारत में बन रहे हैं। दुनिया में भारत सबसे सस्‍ती और असरदार दवाई बन रहा है। आटो मोजिल्स क्षेत्र में भारत दुनिया में तीसरा नंबर बर का वाहन निर्माता देश है। 11 करोड़ 78 लाख किसान सम्मान राशि सीधे किसानों के दांव में जा रही है। पूरे देश में 220 करोड़ कोरोना रोधी टीका बस्टर डोज सहित लग चुका है। आज यूपी हाईवे, रेलवे, इंटरनेट, इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में जंप लगता है और बढ़ रहा है। अखिलेश सरकार में जब मोदी जी केंद्र से पैसा दिखा रहे थे तो उनके जॉब्स को छोड़ दिया गया था और पैसा कह कर चला गया था। जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। गोरखपुर में एम्‍स और बीएचयू में एम्‍स के बराबर सुविधा प्रदान की जाती है। करोड़ों गरीब, शोषित दलिया को पांच किलो अनाज, रसोई गैस और बिजली चौबिसों घंटा मिल रही है। 12 करोड़ इज्जत घर बनाए गए हैं। 3 करोड़ 60 लाख प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 45 लाख आवास बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत हर गली-मोहल्ले को सड़कों से जोड़ा जा रहा है। आयुष्मान कार्ड और जन आरोग्य योजना के तहत घेरे का मुक्त में उपचार हो रहा है। उन्होने जनपदवासियों से अपील की कि गाजीपुर को विकास, विश्व शांति चाहिए तो कमलखिलाना देंगे। और ब्राउजर में एम्‍स के बराबर सुविधा मिलती है। करोड़ों गरीब, शोषित दलिया को पांच किलो अनाज, रसोई गैस और बिजली चौबिसों घंटा मिल रही है। 12 करोड़ इज्जत घर बनाए गए हैं। 3 करोड़ 60 लाख प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 45 लाख आवास बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत हर गली-मोहल्ले को सड़कों से जोड़ा जा रहा है। आयुष्मान कार्ड और जन आरोग्य योजना के तहत घेरे का मुक्त में उपचार हो रहा है। उन्होने जनपदवासियों से अपील की कि गाजीपुर को विकास, विश्व शांति चाहिए तो कमलखिलाना देंगे। और ब्राउजर में एम्‍स के बराबर सुविधा मिलती है। करोड़ों गरीब, शोषित दलिया को पांच किलो अनाज, रसोई गैस और बिजली चौबिसों घंटा मिल रही है। 12 करोड़ इज्जत घर बनाए गए हैं। 3 करोड़ 60 लाख प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 45 लाख आवास बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत हर गली-मोहल्ले को सड़कों से जोड़ा जा रहा है। आयुष्मान कार्ड और जन आरोग्य योजना के तहत घेरे का मुक्त में उपचार हो रहा है। उन्होने जनपदवासियों से अपील की कि गाजीपुर को विकास, विश्व शांति चाहिए तो कमलखिलाना देंगे। और बिजली चौबिसों घंटा मिल रही है। 12 करोड़ इज्जत घर बनाए गए हैं। 3 करोड़ 60 लाख प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 45 लाख आवास बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत हर गली-मोहल्ले को सड़कों से जोड़ा जा रहा है। आयुष्मान कार्ड और जन आरोग्य योजना के तहत घेरे का मुक्त में उपचार हो रहा है। उन्होने जनपदवासियों से अपील की कि गाजीपुर को विकास, विश्व शांति चाहिए तो कमलखिलाना देंगे। और बिजली चौबिसों घंटा मिल रही है। 12 करोड़ इज्जत घर बनाए गए हैं। 3 करोड़ 60 लाख प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 45 लाख आवास बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत हर गली-मोहल्ले को सड़कों से जोड़ा जा रहा है। आयुष्मान कार्ड और जन आरोग्य योजना के तहत घेरे का मुक्त में उपचार हो रहा है। उन्होने जनपदवासियों से अपील की कि गाजीपुर को विकास, विश्व शांति चाहिए तो कमल खिलाना देंगे। पवहारी बाबा आश्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गाजीपुर में पूर्व सैनिकों से संवाद किया। जेपी नड्डा बोले- मेरी आपसे अपील है कि फसली बटेरों से दूर रहें। भारत ना टेररिज्म करता है, ना सहता है। सबको पता है आतंकवाद शब्द कहां से आया है। यूपी की सरकार हीरा (HIRA ) है। HIRA का मतलब है- H- का मतलब हाईवे, I- का मतलब इन्फॉर्मेशन, R- का मतलब रेलवे, A- का मतलब एयरवे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बोला- आपने योगी- मोदी के लिए सही बटन दबाया है। भारत अब ऑटो-मोबाइल इंडस्ट्री में तीसरे स्थान पर आ गया है। भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बनकर उभरी है। गलत बटन दबाने से माफिया ही आता है। डबल इंजन की सरकार ने अपराध को खत्म करने का काम किया -सीएम योगी सीएम योगी ने गाजीपुर के मंच से विपक्ष पर कई हमले किए। अपने संबोधन के शुरुआत में सीएम ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत किया। सीएम ने कहा- डबल इंजन की सरकार ने अपराध को खत्म करने का काम किया है। अपराधियों पर कैसे लगाम लगाई गई इसका जीता-जागता उदाहरण गाजीपुर है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे ने तो पूरी काया ही बदल दी। पहले गाजीपुर से लखनऊ जाने में सात से आठ घंटे लगते थे, आज ढ़ाई घंटे में पहुंच जाते हैं। आज आपके पास अपना मेडिकल कॉलेज है। प्रधानमंत्री की अनुकंपा से जलमार्ग का विकास करते हुए गंगा विलास का यहां से रवाना किया गया। हर गरीब के पास अपना घर हो। ये सब मोदी जी की वजह से संभव हो पाया है। शासन की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव का मिला जिसका उदाहरण ये गाजीपुर की धरती बना है। जाति … Read more

सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा

गाजीपुर । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन 20 जनवरी को होने जा रहा है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा है। हैली पैड तैयार कराने से लेकर उनके कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों में जुटा है। मुख्यमंत्री सुबह 11.15 बजे हेलीपैड पुलिस लाईन वाराणसी से प्रस्थान कर 11.40 बजे हेलीपैड पुलिस लाईन गाजीपुर पहुचेगे। तत्पश्चात 11.50 बजे से 12.15 बजे तक पवहारी बाबा आश्रम मे दर्शन पूजन एवं बूथ अध्यक्षों के साथ चाय। 12.15 बजे पवहारी बाबा आश्रम से प्रस्थान कर 12.25 बजे से 12.50 बजे तक नन्द रेजीडेन्सी, बंशीबाजार मे पूर्व सैनिको के साथ संवाद एवं उनका सम्मान करेगे। 12.50 बजे से 13.20 बजे तक आरक्षित। 13.20 बजे नन्दरेजीडेन्सी से प्रस्थान कर जनसभा स्थल आई0टी0आई0 मैदान गाजीपुर मे 13.30 बजे से 14.30 बजे तक जनसभा करेगें। 14.30 बजे आई0टी0आई जनसभा से प्रस्थान कर 14.35 बजे भाजपा जिला कार्यालय गाजीपुर पहुचकर 14.40 बजे से 15.00 बजे तक लोकसभा संचालन समिति एवं जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के उपरान्त 15.15 बजे हैलीपैड पुलिस लाईन गाजीपुर पहुंचेंगे।

नई शिक्षा नीति से हमारे देश में बहुत बड़ा बदलाव आने वाला है: केंद्रीय मंत्री

गाजीपुर। भारत की आजादी का अमृतकाल चल रहा है। आज आजादी के 75 वर्ष बीत गए, जब देश अपनी 100 वीं आजादी का जश्न मना रहा होगा तब इस नई शिक्षा नीति का वास्तविक लाभ हमारे बच्चों के साथ साथ समाज को मिलेगा। उपरोक्त बातें बुधवार को अलीपुर मांदरा स्थित स्व. रामनगीना सिंह इंटर कालेज में चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता छात्र/छात्राओं को संबोधित करते केंद्रीय शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “परीक्षा पर चर्चा” नामक कार्यक्रम के अन्तर्गत आज पेंटिंग और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसे संबोधित करते केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा की नई शिक्षा नीति से हमारे देश में बहुत बड़ा बदलाव आने वाला है। उन्होंने कहा कि परीक्षा से बच्चों को डरने की जरूरत नहीं है। उसको एक उत्सव के रूप में लेने की जरूरत है। परीक्षा का तनाव जितना कम होगा परीक्षा देने में उतनी ही आसानी होगी। उन्होंने आगे कहा कि आज इंटरनेट की दुनिया में तमाम सुविधाएं छात्र छात्राओं को उनके पठन-पाठन के कार्य में सहायक के रूप में उपलब्ध है। पहले की तरह अब छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ रहा है। उन्होंने नई शिक्षा नीति 2020 पर जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के उत्कृष्ठ सोच के कारण आज शिक्षा के क्षेत्र में अनेक बाधाएं थी। जिसे इस नीती के माध्यम से समाप्त किया गया है। बच्चों को पढ़ाई में किस प्रकार सुगमता हो इसकी पूरी चिंता प्रधानमंत्री ने इस नई शिक्षा नीति के माध्यम से की है। उन्होंने कहा कि इस नीति के अंतर्गत पढ़ाई के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा पर भी ध्यान दिया गया है। जिसका लाभ छात्रों को मिलेगा। उन्होंने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं से कहा की 27 जनवरी को प्रधानमंत्री के “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम से आप सब अवश्य जुड़े। जिससे आपको आने वाली परीक्षाओं के डर और तनाव से छुटकारा मिलेगा। इस चित्रकला प्रतियोगिता कक्षा 10 के छात्र सतीश कुमार प्रथम, कक्षा 11 की छात्राएं क्रमश अर्चना यादव और रिया यादव द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही। 10 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, लोकसभा प्रभारी सुशील उपाध्याय, कार्यक्रम के संयोजक श्यामराज तिवारी, राजेश राजभर, प्रधानाचार्य शालिनी श्रीवास्तव, संदीप सिंह सोनू, जिला सोशल मीडिया संयोजक कार्तिक गुप्ता, प्रशांत सिंह, संतोष यादव आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।

विमान क्रैश होने से पिकनिक मनाने नेपाल गये गाजीपुर के चार युवकों की मौत

गाजीपुर। नेपाल के प्रसिद्ध पिकनिक स्थल पोखरा घूमने जा रहे बरेसर थाना क्षेत्र के चकजैनब, अलावलपुर अफ्गां और धरवां गांव के चार युवकों की रविवार को विमान दुर्घटना में मौत हो गई। सभी युवक एक साथ 12 जनवरी को वाराणसी से नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए रवाना हुए थे। पोखरा हवाई पट्टी पर उतरने से पूर्व ही जहाज क्रैश हो गया।   चकजैनब गांव निवासी सोनू जायसवाल (28), चकदरिया चकजैनब निवासी अनिल राजभर (28), अलावलपुर अफ्गां निवासी विशाल शर्मा (23) और धरवां गांव निवासी अभिषेक सिंह कुशवाहा (23) मित्र थे। बीते 12 जनवरी को अनिल राजभर, विशाल शर्मा और अभिषेक सिंह कुशवाहा एक साथ वाराणसी के सारनाथ पहुंचे थे। जहां से सोनू जायसवाल को साथ लेकर नेपाल के काठमांडू के लिए रवाना हुए। सभी मित्र नेपाल के प्रसिद्ध पिकनिक स्थल पर जाने के लिए सुबह काठमांडू से फ्लाइट पकड़कर पोखरा के लिए रवाना हुए, लेकिन प्लेन पोखरा और काठमांडू के बीच में खराब मौसम के कारण पोखरा हवाई पट्टी पर उतरते समय क्रैश हो गया इस दुखद घटना से संबंधित गांव में मातम छाया है। इधर मृतकों के परिजनों ने जिला प्रशासन से मृतक युवकों के डेड बॉडी और आर्थिक मदद की गुहार को लेकर धरना पर बैठ गए थे।   धरना पर बैठने की जानकारी होते ही तत्काल मौके पर एसडीएम कासिमाबाद वीर बहादुर सिंह और सीओ कासिमाबाद बलराम मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों और परिजनों को समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराया और मृतकों के परिजनों को नेपाल भेजने की तैयारी की जा रही है। जहां पर मृतकों के परिजन को डीएनए टेस्ट और विधिक कार्रवाई के बाद मृतक युवकों का शव परिजनों को सौंपा जाएगा।