Bakwas News

दस हजार के इनामिया को पुलिस ने दबोचा

गाजीपुर। सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की नाक में दम करने वाला दस हजार का इनामिया आखिरकार गिरफ्तार हो ही गया। शहर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रोडवेज बस स्टैंड के पास से उसे धर दबोचा।

बुधवार को पुलिस ने इनामी अपराधी का चालान कर उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। एसपी ओमवीर सिंह के दिशा-निर्देशन में एएसपी सिटी गोपीनाथ सोनी व सीओ सिटी गौरव सिंह इनामी अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाये। इसके तहत शहर कोतवाली पुलिस काफी सक्रिय हुई। मंगलवार की देर शाम शहर कोतवाल अपनी टीम के साथ क्षेत्र में चक्रमण कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक दस हजार का इनामी रोडवेज बस स्टैंड के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम और पता पुलिस को बता गिरफ्तार इनामी का नाम और पताः अच्छेलाल यादव पुत्र सुफेर यादव निवासी होलीपुर थाना सैदपुर कोतवाली। कार्रवाई में शामिल पुलिस टीमः शहर कोतवाल तेजबहादुर सिंह, एसआई अमित कुमार पाण्डेय, एसआई कौशलेश कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल रमेश तिवारी, कांस्टेबल नीतेन्द्र यादव, विजय यादव

इस संबंध में एसएचओ शहर कोतवाली तेजबहादुर सिंह ने बताया कि दस हजार का इनामी अच्छेलाल काफी शातिर किस्म का अपराधी है। लम्बे समय से यह पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। यह हमेशा अपना ठिकाना बदलता था, इसलिए पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा था | सटीक सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई में यह पकड़ा गया है। इसके खिलाफ सैदपुर, खानपुर थाने में कुल पांच संगीन मुकदमे दर्ज हैं।

 

 

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment