Bakwas News

दोहरीकरण कार्य को लेकर कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त

गाजीपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से परिचालनिक सुगमता व यात्री सुविधा के लिए उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल पर जौनपुर जंक्शन-मेहगावाँ खण्ड के दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इण्टरलॉक, नॉन-इण्टरलॉक कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन और नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा।

इस क्रम में यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त 

औंड़िहार से 26 जनवरी से 02 फरवरी तक प्रस्थान करने वाली 05133 औंड़िहार-जौनपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। वहीं जौनपुर से 26 जनवरी से 02 फरवरी तक प्रस्थान करने वाली 05134 जौनपुर-औंड़िहार विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। औंड़िहार से 26 जनवरी से 02 फरवरी तक प्रस्थान करने वाली 05143 औंड़िहार-जौनपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।जौनपुर से 26 जनवरी से 02 फरवरी तक प्रस्थान करने वाली 05144 जौनपुर-औंड़िहार विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों का रहेगा मार्ग परिवर्तन

रक्सौल से 26 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस सद्भावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी। आनन्द विहार टर्मिनस से 01 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के रास्ते चलाई जायेगी। छपरा से 28 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 15115 छपरा-दिल्ली लोकनायक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी। दिल्ली से 29 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 15116 दिल्ली-छपरा लोकनायक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। गाजीपुर सिटी से 27 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 14611 गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गाजीपुर सिटी-वाराणसी सिटी-वाराणसी जंक्शन-जफराबाद के रास्ते चलाई जायेगी। सूरत से 26, 27, 29, 30 जनवरी एवं 01 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 19045 सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी जंक्शन-वाराणसी सिटी-मऊ-बलिया के रास्ते चलाई जायेगी। छपरा से 27, 28, 29, 31 जनवरी एवं 01 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 19046 छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बलिया-मऊ-वाराणसी सिटी-वाराणसी जंक्शन के रास्ते चलाई जायेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27, 29, 30 जनवरी एवं 01 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-जंघई-वाराणसी जंक्शन-वाराणसी सिटी-मऊ-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 26, 28 एवं 31 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा गोदान एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-जंघई-वाराणसी जंक्शन-वाराणसी सिटी-मऊ-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। गोरखपुर से 27, 29, 31 जनवरी एवं 01 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोदान एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मऊ-वाराणसी सिटी-वाराणसी जंक्शन-जंघई-प्रयागराज जंक्शन के रास्ते चलाई जायेगी। छपरा से 28, 30 जनवरी एवं 02 फ़रवरी को प्रस्थान करने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोदान एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-मऊ-वाराणसी सिटी-वाराणसी जंक्शन-जंघई-प्रयागराज जंक्शन के रास्ते चलाई जायेगी। सूरत से 27 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 00901 सूरत-नारायणपुर अनंत पार्सल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जंक्शन-वाराणसी सिटी के रास्ते चलाई जायेगी। नारायणपुर अनंत से 29 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 00902 नारायणपुर अनंत-सूरत पार्सल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जंक्शन के रास्ते चलाई जायेगी। सूरत से 30 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 09065 सूरत-छपरा क्लोन विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जंक्शन-वाराणसी सिटी के रास्ते चलाई जायेगी। छपरा से 01 फरवरी, 20 को प्रस्थान करने वाली 09066 छपरा-सूरत क्लोन विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जंक्शन के रास्ते चलाई जायेगी।

इन ट्रेनों पर रहेगा नियंत्रण

वाराणसी सिटी से 27, 29, 31 जनवरी एवं 02 फरवरी, 2023 को 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 30 मिनट नियंत्रित कर वाराणसी सिटी से 14.20 बजे चलाई जायेगी।

यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment