रोहतास से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
स्थानीय शहर के एएस कालेज रोड में स्थित द डान बास्को प्ले स्कूल में 74 वें गणतंत्र दिवस का पावन पर्व रंगारंग कार्यक्रम के साथ धूम-धाम से मनाया गया। विद्यालय की प्राचार्य लक्ष्मीकांत ने ध्वजारोहण के पश्चात अपने भाषण में कहा कि राष्ट्र निर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। बच्चे भारत के भविष्य हैं।
विद्यालय के निदेशक सीएम चौधरी ने कहा कि बच्चे अलग-अलग क्षेत्रों में विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाते हैं। इन्हें बस अनुशासन, दृढसंकल्प, कठिन परिश्रम और सहयोग की बाँहे पकड़ कर अपने लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ते जाना है। तत्पश्चात कार्यक्रम के प्रारम्भ में ही मंच संचालक अंजली सिन्हा ने दर्शकों के दिलों में उत्साह भर दिया। बड़ा मनमोहक दृश्य था जब छोटे-छोटे बच्चे गीत और भाव नृत्य प्रस्तुत कर रहे थे। नीशा भारती, अंकिता, रौशनी, नीशा कुमारी और उसकी टीम द्वारा ऐ वतन मेरे वतन गाना जैसे ही प्रारंभ हुआ ,भारत माता की जय और वन्दे मातरम से विद्यालय परिसर गुंजायमान हो गया था। दुर्गा, नंदनी, पुनिता, आशिया सहित कई छात्राओं ने भाव नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस पूरी व्यवस्था में विद्यालय के शिक्षक प्रकाश कुमार, निरज कुमार, सीमा सिंह, अनिता गुप्ता, रेखा कुमारी, शोभा सिंह, चंचल कुमारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका छात्र-छात्रा और काफी अभिभावक उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक प्रकाश कुमार ने किया। उन्होंने आए हुए अतिथियों के साथ-साथ विद्यालय के सभी शैक्षिकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को कार्यक्रम में सहयोग एवं सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।