Bakwas News

धूमधाम से मना पूर्वोत्तर रेलवे के क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्था में गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी

गाजीपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर में गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी के दिन गुरुवार को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया गया। जहां के प्रधानाचार्य ने ध्वजारोहण किया, तो वहीं पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने संदेश पढ़ा। इसके बाद स्टेशन मास्टर संवर्ग व लोको पायलट संवर्ग के टीमों द्वारा भव्य परेड के साथ प्रधानाचार्य को सलामी दी गई। इस कार्यक्रम में गाजीपुर स्टेशन से रेल सुरक्षा बल की भी सहभागिता रही।, तत्पश्चात सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर प्रधानाचार्य द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार सिंह, अनुदेशक द्वारा किया गया, जिसमें विभिन्न प्रतिभागियों व प्रधानाचार्य द्वारा प्रस्तुति दी गई। परेड में शामिल टीमों को प्रधानाचार्य ने नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।

 

इसमें टीम बी को प्रथम, टीम सी को द्वितीय, टीम ए को तृतीय तथा टीम लोको पायलट को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पूर्वोत्तर रेलवे का क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान 25 जुलाई, 2018 से पठन-पाठन हेतु अस्तित्व में आने के पश्चात् पूर्वोत्तर रेलवे के लोको पायलट, सहायक लोको पायलट ट्रैक मशीन कर्मचारी यांत्रिक इंजीनियरिंग तथा विद्युत विभाग विभाग के अवर अभियन्ता को परिचालन तथा स्टेशन मास्टर ट्रेन मैनेजर एवं वाणिज्य को तीनों प्रकार (प्रारम्भिक पदोन्नति एवं पुनश्चर्या) का प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है।

संस्थान की ओर से अब तक लगभग 10,000 से ज्यादा प्रशिक्षणार्थियों को प्रारम्भिक पदोन्नति व पुनश्चर्या प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। इसके साथ ही DFCCIL के Jr.Executive/Executives को भी प्रारम्भिक एवं पुनश्चर्या प्रशिक्षण प्रदान करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे हेतु लगभग 4 करोड़ की आय अर्जित करने में महती भूमिका निभाई है। संस्थान में पुरुष छात्रावास के 50 कमरों में कुल 200 तथा महिला छात्रावास के 23 कमरों में कुल 23 अर्थात् 223 (पुरुष 200 और महिला 23 ) प्रशिक्षणार्थियों के लिए रहने की उत्तम व्यवस्था है। साथ ही पुरुष छात्रावास में स्थित मेस में एक बार में लगभग 100 लोगों के बैठ कर भोजन करने की व्यवस्था है। संस्थान, समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी कराती है। इसमें प्रतियोगी प्रशिक्षुओं के उत्साहवर्द्धन के लिए उन्हें ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार भी प्रदान किया गया। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment