Bakwas News

डिवाइन पब्लिक स्कूल में “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विद्यार्थियों ने देखा

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट 

बोर्ड के परीक्षार्थियों में परीक्षा को लेकर डर एवं कई शंकाएं होती हैं। प्रतिवर्ष शिक्षा मंत्रालय प्रधानमंत्री कार्यालय तथा अन्य सोशल मीडिया साधनों द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का प्रसारण किया जाता है। जिसमें प्रधानमंत्री छात्रों से सीधे संवाद करते हैं। इस कार्यक्रम के 6 ठे संस्करण का इस वर्ष प्रसारण हुआ। जिसे द डिवाइन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को दिखाया गया।

प्रसारण में प्रधानमंत्री ने कहा कि माता-पिता के सामाजिक स्तर का दबाव छात्रों पर पड़ता है। अभिभावक चाहते हैं कि बच्चे के रिजल्ट के कारण उन्हें समाज में शर्मिंदगी न उठानी पड़े। इस कारण बच्चों पर दबाव रहता है। प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों को स्व मूल्यांकन की सलाह दी। समय प्रबंधन को परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक बताया। सभी विषयों पर समान रूप से समय देना आवश्यक होता है। कुछ विद्यार्थी अपने पसंदीदा विषयों पर ज्यादा समय देते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को सभी विषयों पर क्रमवार 20-20 समय देने का एक स्लैब बनाना चाहिए।

उन्होंने यह भी बताया कि समय का प्रबंधन यदि सीखना हो तो माँ से सीखें जो दिन भर व्यस्त रहने के बाद भी सारे कार्य समय पर करती है। नकल की प्रवृति और परंपरा पर एक छात्र के सवाल का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि जीवन में कदम-कदम पर परीक्षा है। आप एक दो एग्जाम नकल करके पास हो सकते हैं लेकिन एक सुखमय जीवन के लिए ऐसा माहौल बनाएं कि नकल की जरूरत ही न पड़े।जितनी क्रिएटिविटी नकल के लिए दिखाते हैं उतनी पढ़ाई में दिखाएं तो नकल की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। कार्यक्रम को द डीपीएस के छात्र-छात्राओं ने भी पूरे मनोयोग से सुना और लाभ उठाया। कक्षा दशवीं के छात्र मनीष ने इस प्रकार के मंच के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि मेरे मन में भी परीक्षा को लेकर बहुत तरह के प्रश्न थे। जिनका समाधान इस चर्चा के माध्यम से हो गया है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री का कोटि-कोटि आभार प्रकट करता हूँ।

विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने भी इस कार्यक्रम को विद्यार्थियों के हित में बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से एक ही समय में करोड़ों विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता और विद्यार्थियों के प्रति संवेदनशीलता के प्रति आभार प्रकट करता हूँ। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक उपेंद्र कुमार, अजित मिश्रा, आर एन पांडेय शिक्षिका प्रीति ओझा संगीता सिन्हा इत्यादि ने भी कार्यक्रम का लाभ उठाया।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment