Bakwas News

अगर बटन गलत जगह दबेगी, तो माफिया राज आ जायेगा : जेपी नड्डा

गाजीपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को राजकीय आईटीआई परिसर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मत का बहुत महत्व है। अगर बटन गलत जगह दबेगा, तो माफिया राज आ जाएगा और सही जगह दबेगी, तो विकास व स्‍वराज आ जाएगा। जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा के समय गाजीपुर का इतना विकास हुआ, मेडिकल कालेज, पूर्वांचल एक्प्रेस-वे, वाराणसी-गोरखपुर एक्सप्रेस-वे और रेल का काफी विस्‍तार हुआ, लेकिन आज वर्तमान सांसद का एक ही काम है कि भाई को जेल से कैसे खबरदार करते रहें। उन्होंने कहा कि आज भारत, ब्रिटेन को भारी कर देकर विश्‍व का पांचवा अर्थव्‍यवस्‍था वाला देश बन गया है। 2014 से पहले 92 प्रतिशत मोबाइल विदेश से मंगाये जा रहे थे और अब 97 प्रतिशत मोबाइल भारत में बन रहे हैं। ऐपल का बोलबाला है और ऐसे मोबाइल भी भारत में बन रहे हैं। दुनिया में भारत सबसे सस्‍ती और असरदार दवाई बन रहा है। आटो मोजिल्स क्षेत्र में भारत दुनिया में तीसरा नंबर बर का वाहन निर्माता देश है। 11 करोड़ 78 लाख किसान सम्मान राशि सीधे किसानों के दांव में जा रही है। पूरे देश में 220 करोड़ कोरोना रोधी टीका बस्टर डोज सहित लग चुका है। आज यूपी हाईवे, रेलवे, इंटरनेट, इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में जंप लगता है और बढ़ रहा है। अखिलेश सरकार में जब मोदी जी केंद्र से पैसा दिखा रहे थे तो उनके जॉब्स को छोड़ दिया गया था और पैसा कह कर चला गया था। जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। गोरखपुर में एम्‍स और बीएचयू में एम्‍स के बराबर सुविधा प्रदान की जाती है। करोड़ों गरीब, शोषित दलिया को पांच किलो अनाज, रसोई गैस और बिजली चौबिसों घंटा मिल रही है। 12 करोड़ इज्जत घर बनाए गए हैं। 3 करोड़ 60 लाख प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 45 लाख आवास बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत हर गली-मोहल्ले को सड़कों से जोड़ा जा रहा है। आयुष्मान कार्ड और जन आरोग्य योजना के तहत घेरे का मुक्त में उपचार हो रहा है। उन्होने जनपदवासियों से अपील की कि गाजीपुर को विकास, विश्व शांति चाहिए तो कमलखिलाना देंगे। और ब्राउजर में एम्‍स के बराबर सुविधा मिलती है। करोड़ों गरीब, शोषित दलिया को पांच किलो अनाज, रसोई गैस और बिजली चौबिसों घंटा मिल रही है। 12 करोड़ इज्जत घर बनाए गए हैं। 3 करोड़ 60 लाख प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 45 लाख आवास बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत हर गली-मोहल्ले को सड़कों से जोड़ा जा रहा है। आयुष्मान कार्ड और जन आरोग्य योजना के तहत घेरे का मुक्त में उपचार हो रहा है। उन्होने जनपदवासियों से अपील की कि गाजीपुर को विकास, विश्व शांति चाहिए तो कमलखिलाना देंगे। और ब्राउजर में एम्‍स के बराबर सुविधा मिलती है। करोड़ों गरीब, शोषित दलिया को पांच किलो अनाज, रसोई गैस और बिजली चौबिसों घंटा मिल रही है। 12 करोड़ इज्जत घर बनाए गए हैं। 3 करोड़ 60 लाख प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 45 लाख आवास बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत हर गली-मोहल्ले को सड़कों से जोड़ा जा रहा है। आयुष्मान कार्ड और जन आरोग्य योजना के तहत घेरे का मुक्त में उपचार हो रहा है। उन्होने जनपदवासियों से अपील की कि गाजीपुर को विकास, विश्व शांति चाहिए तो कमलखिलाना देंगे। और बिजली चौबिसों घंटा मिल रही है। 12 करोड़ इज्जत घर बनाए गए हैं। 3 करोड़ 60 लाख प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 45 लाख आवास बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत हर गली-मोहल्ले को सड़कों से जोड़ा जा रहा है। आयुष्मान कार्ड और जन आरोग्य योजना के तहत घेरे का मुक्त में उपचार हो रहा है। उन्होने जनपदवासियों से अपील की कि गाजीपुर को विकास, विश्व शांति चाहिए तो कमलखिलाना देंगे। और बिजली चौबिसों घंटा मिल रही है। 12 करोड़ इज्जत घर बनाए गए हैं। 3 करोड़ 60 लाख प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 45 लाख आवास बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत हर गली-मोहल्ले को सड़कों से जोड़ा जा रहा है। आयुष्मान कार्ड और जन आरोग्य योजना के तहत घेरे का मुक्त में उपचार हो रहा है। उन्होने जनपदवासियों से अपील की कि गाजीपुर को विकास, विश्व शांति चाहिए तो कमल खिलाना देंगे।

पवहारी बाबा आश्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गाजीपुर में पूर्व सैनिकों से संवाद किया। जेपी नड्डा बोले- मेरी आपसे अपील है कि फसली बटेरों से दूर रहें। भारत ना टेररिज्म करता है, ना सहता है। सबको पता है आतंकवाद शब्द कहां से आया है। यूपी की सरकार हीरा (HIRA ) है। HIRA का मतलब है-

H- का मतलब हाईवे, I- का मतलब इन्फॉर्मेशन, R- का मतलब रेलवे, A- का मतलब एयरवे

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बोला- आपने योगी- मोदी के लिए सही बटन दबाया है। भारत अब ऑटो-मोबाइल इंडस्ट्री में तीसरे स्थान पर आ गया है। भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बनकर उभरी है। गलत बटन दबाने से माफिया ही आता है।

डबल इंजन की सरकार ने अपराध को खत्म करने का काम किया -सीएम योगी

सीएम योगी ने गाजीपुर के मंच से विपक्ष पर कई हमले किए। अपने संबोधन के शुरुआत में सीएम ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत किया। सीएम ने कहा- डबल इंजन की सरकार ने अपराध को खत्म करने का काम किया है। अपराधियों पर कैसे लगाम लगाई गई इसका जीता-जागता उदाहरण गाजीपुर है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे ने तो पूरी काया ही बदल दी। पहले गाजीपुर से लखनऊ जाने में सात से आठ घंटे लगते थे, आज ढ़ाई घंटे में पहुंच जाते हैं। आज आपके पास अपना मेडिकल कॉलेज है। प्रधानमंत्री की अनुकंपा से जलमार्ग का विकास करते हुए गंगा विलास का यहां से रवाना किया गया। हर गरीब के पास अपना घर हो। ये सब मोदी जी की वजह से संभव हो पाया है। शासन की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव का मिला जिसका उदाहरण ये गाजीपुर की धरती बना है।

जाति और मजहब की राजनीति कभी किसी का कल्याण नहीं कर सकती। ये उत्तर प्रदेश के विकास में सबसे बड़ा बैरियर था। यूपी की जनता ने इस बैरियर को समझा-जाना और पीएम के आह्वान पर यूपी ने जब अंगड़ाई ली तो इस बैरियर को हटाया और मैं आज गाजीपुर की जनता का आह्वान करने आया हूं। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भले ही हमें यहां सफलता ना मिली हो लेकिन विकास के कार्यों में हमने कोई कमी नहीं रखी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने अपने कार्यक्रम को केंद्रबिंदु बनाया है। ,

सीएम योगी ने गाजीपुर की जनता से अपील करते हुए कहा- आप भारतीय जनता पार्टी और डबल इंजन की सरकार पर भरोसा कीजिए। सुरक्षा और समृद्धि की गारंटी पीएम मोदी जी के नेतृत्व में, मैं आपको देता हूं।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment