गाजीपुर । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन 20 जनवरी को होने जा रहा है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा है। हैली पैड तैयार कराने से लेकर उनके कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों में जुटा है।
मुख्यमंत्री सुबह 11.15 बजे हेलीपैड पुलिस लाईन वाराणसी से प्रस्थान कर 11.40 बजे हेलीपैड पुलिस लाईन गाजीपुर पहुचेगे। तत्पश्चात 11.50 बजे से 12.15 बजे तक पवहारी बाबा आश्रम मे दर्शन पूजन एवं बूथ अध्यक्षों के साथ चाय। 12.15 बजे पवहारी बाबा आश्रम से प्रस्थान कर 12.25 बजे से 12.50 बजे तक नन्द रेजीडेन्सी, बंशीबाजार मे पूर्व सैनिको के साथ संवाद एवं उनका सम्मान करेगे। 12.50 बजे से 13.20 बजे तक आरक्षित। 13.20 बजे नन्दरेजीडेन्सी से प्रस्थान कर जनसभा स्थल आई0टी0आई0 मैदान गाजीपुर मे 13.30 बजे से 14.30 बजे तक जनसभा करेगें। 14.30 बजे आई0टी0आई जनसभा से प्रस्थान कर 14.35 बजे भाजपा जिला कार्यालय गाजीपुर पहुचकर 14.40 बजे से 15.00 बजे तक लोकसभा संचालन समिति एवं जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के उपरान्त 15.15 बजे हैलीपैड पुलिस लाईन गाजीपुर पहुंचेंगे।