Bakwas News

त्रिभुवन सिंह याचिका में आरोप गलत : अफजाल अंसारी

गाजीपुर । मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के उसरी चट्टी पर वर्ष 2001 में मुख्तार अंसारी पर हुए हमले के मामले में हाइकोर्ट के लोवर कोर्ट ने ट्रायल होने पर रोक लगा दिया है। याचिकाकर्ता त्रिभुवन सिंह ने हाइकोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में कहा था कि मुख्तार और उनके भाई बेहद प्रभावशाली हैं। ऐसे में केस का फेयर ट्रायल गाजीपुर कोर्ट में होना संभव नहीं है। इस मामले पर मुख्तार अंसारी के भाई और ग़ाज़ीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने इन सब आरोप को खारिज करते हुए इस मामले में हाई कोर्ट में फिर से अपील करने की बात कही है।

 

मीडिया से बात करते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने बताया कि उनके भाई मुख्तार अंसारी को गाजीपुर एक कोर्ट से ही 10 साल की सजा हुई है। यह आरोप बिल्कुल मिथ्या है कि वह और उनके परिजन उसरी चट्टी गोलीकांड केस को प्रभावित कर सकते हैं। अफजाल अंसारी ने बताया कि कानून का लाभ उठाकर आरोपितो में से एक त्रिभुवन सिंह ने इस मामले में याचिका दायर किया था, जिसकी सुनवाई अलवर कोर्ट में चल रही थी जहां ट्रायल पर स्टे ले लिया गया है। अगर इस मामले में यह आरोप लग रहा है कि मुख्तार अंसारी के भाई गाजीपुर के सांसद हैं, भतीजे और बेटे विधायक हैं, जिसके कारण गाजीपुर एमपी एमएलए कोर्ट में केस की सुनवाई प्रभावित हो सकती है। यह भी सत्य है कि बृजेश सिंह के भतीजे सत्तारूढ़ दल बीजेपी के एमएलए हैं।

 

अफजाल अंसारी ने यह भी बताया कि इस मामले में पिछली तारीख में गवाह अफरोज ने गवाही दी है। इससे पूर्व 3 गवाहों ने भी इस बात की तस्दीक की थी, कि उसरी गोली कांड के समय अफरोज पिछले गाड़ी की अगली सीट पर बैठा था। अफजाल अंसारी ने बताया कि जिस एमपी एमएलए कोर्ट में उसरी गोली कांड विचाराधीन है, उसी कोर्ट ने पिछले दिनों गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा सुनाई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्पीडी ट्रायल के लिए उसरी गोलीकाण्ड का मामला गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में विचाराधीन था। मुख्तार अंसारी न्यायिक अभिरक्षा में है। उसरी कांड में पिछले 4 तारीख से कोर्ट के आदेश के बावजूद भी अभियोजन और सरकारी महकमा मुख्तार अंसारी को कोर्ट में पेश नहीं करा पा रहा है अफजाल अंसारी ने बताया कि 1985 से वह सक्रिय राजनीति में हैं। मुहम्मदाबाद सीट से 5 बार विधायक रहे हैं। क्षेत्र की सामंती व्यवस्था के खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई है। ऐसे में सामंती सोच के लोगों ने उनको और उनके परिजन को टारगेट किया। इसी का परिणाम उसरी गोली कांड भी है। अफजाल अंसारी ने  बताया कि वह अपने वकीलों के माध्यम से गोलीकांड के मामले में न्यायालय की ओर से लगाए गए आरोप को चैलेंज करेंगे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment