Bakwas News

संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की मौत

गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के गांव देवल में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता की हत्या कर दी, यह आरोप मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर लगाया है। गले पर चोट निशान होना भी बताया गया है। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास और ससुर के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। घटना के बाद से सभी आरोपित घर छोड़ फरार बताए जा रहे हैं। जिला भभुआ बिहार के फुल्ली कुदरा गांव निवासी रामध्यान कुम्हार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी पुत्री ज्योति की शादी करीब डेढ़ वर्ष पहले गहमर कोतवाली क्षेत्र के गांव देवल निवासी सूरज प्रजापति के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।   मृतका के पिता ने बताया कि शुक्रवार की शाम सूरज के मामा ने फोन कर बताया कि उनकी पुत्री की मौत हो गई है। इसके बाद मैं अन्य परिजनों के साथ ज्योति के ससुराल पहुंचा, जहां देखा कि मेरी पुत्री मृत पड़ी थी और उसके गले पर चोट का निशान था। घटना की सूचना तत्काल क्षेत्रीय पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक गहमर पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि पिता रामध्यान की तहरीर पर पति सूरज प्रजापति, ससुर सुभाष प्रजापति और सास किरन देवी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

गुलाब का फूल भेंट कर यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

गाजीपुर। सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। शहर के विभिन्न मार्गों से बिना हेलमेट, एक बाइक पर तीन सवार के साथ ही, चार पहिया वाहन, आटो, टोटो आदि वाहन चालकों को यातायात पुलिस के अधिकारियों ने गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया।   यातायात प्रभारी सुशील कुमार मिश्रा ने शहर के रौज़ा तिराहा, भुतहियाटांड़, विशेश्वरगंज, जमानियां मोड़ आदि जगहों पर चेकिंग अभियान भी चलाया, जहां वाहन चालकों को उन्होंने गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। यातायात प्रभारी ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने के लिए अपील भी की।

क्रूज से आए सैलानियों का डीएम ने किया स्वागत

गाजीपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 जनवरी को गंगा विलास क्रूज को वाराणसी से रवाना किया था, जो कि शाम को गाजीपुर के जमानियां में पहुंची थी और सुबह रजागंज पर पहुंची। रजागंज पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी समेत मौके पर मौजूद अन्य अधिकारियों ने विदेशी सैलानियों का फूल माला से भव्य स्वागत किया। वहीं प्रयागराज से आयी लोक नृत्य कला ढेढिया की टीम ने सैलानियों का अपनी पारम्परिक नृत्य ढेढिया से स्वागत किया।   इसके बाद जिलाधिकारी व सहायक प्रोफेसर डा सारिता सिंह ने विदेशी सैलानियों का स्वागत करते हुए जनपद के इतिहास के बारे में बताया। रजागंज जेटी पर ही विदेशी सैलानियों को गाजीपुर की ओडीओपी योजना के तहत बनी हुई वॉल हैंगिंग भी भेंट स्वरूप दिया गया।  उन्होंने प्रशन्नता पूर्वक ग्रहण भी किया। इसके बाद विदेशी सैलानी  ई-रिक्शा के माध्यम से लार्ड कार्नवालिस पहुंचकर मकबरा को देखा और इसके बारे में जानकारी ली। लार्ड कार्नवालिस गेट पर पहुंचते ही विदेशी पर्यटकों का धोबिया नृत्य से भव्य स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने  कहा कि यह हमारे लिये गौरव की बात है कि गंगा विलास क्रूज यहां पहुंचा है।  लार्ड कार्नवालिस का मकबरा घूमने के बाद  दोपहर करीब 01ः30 बजे क्रूज आगे के लिये रवाना हुई। जनपद में स्वागत से लेकर भ्रमण एवं गन्तव्य तक विदेशी सैलानी प्रसन्न दिखे। गंगा विलास क्रूज का गाजीपुर में पहला पड़ाव है और काशी के बाद लहुरी काशी का कितना महत्व है इस बात से समझा जा सकता है।   इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्त, अपर जिलाधिकारी विरा अरुण कुमार सिंह, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, उपजिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा, अपर उपजिलाधिकारी आकाश कुमार, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी दिव्या तिवारी,  एमडीआईसी प्रवीण मौर्या, जिला पूर्ती अधिकारी कुमार निर्मलेन्दू, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

अपने सगे संबंधियों से मिलने ससुराल पहुंचे माफिया डॉन बृजेश सिंह

गाजीपुर । माफिया डॉन एवं वाराणसी के पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद पहले अपने ससुराल गाजीपुर के बरुईन गांव पहुंचे। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी अन्नपूर्णा सिंह भी मौजूद रहीं। इस दौरान सैकड़ों गाड़ियों का काफिला और भारी सुरक्षा व्यवस्था आगे पीछे लगी रही। ससुराल पहुंचे बृजेश सिंह को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही। बृजेश सिंह को अपने करीब देख ग्रामीण काफी उत्साहित थे। ग्रामीणों ने बृजेश सिंह को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह और तलवार के साथ ही फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।   बृजेश सिंह ने भी हाथ जोड़कर सभी लोगों के प्रति आभार जताया और सभी के प्रति शुभकामना व्यक्त की। उन्होंने अपने रिश्तेदारों और सगे-संबंधियों से मुलाकात की। वाराणसी एमएलसी अपनी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह के साथ ससुराल में कुछ घंटे व्यतीत करने के बाद वह अपने काफिले के साथ वाराणसी की ओर रवाना हो गये। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख बलवंत सिंह, सरजू सिंह, संतोष सिंह पिंटू, देवेंद्र यादव, मुकेश यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

गांधीनगर के श्मशान घाट में पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां

पीएम मोदी की मां हीराबा के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दे दी गई है। गांधीनगर के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का निधन हो गया। पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह सूचना दी गई। पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा गया, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।’ मां के निधन के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे। यूएन मेहता अस्पताल के एक बयान में कहा गया है, ‘हीराबा मोदी का निधन शुक्रवार तड़के (30 दिसंबर) 3.30 बजे (सुबह) इलाज के दौरान हुआ। मां का स्थान कोई नहीं ले सकता: नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का निधन, पीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 100 साल की थीं. हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. हीरा बा को मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी. पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया. डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया. गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है. लेकिन शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया.

आमने सामने टक्कर में ट्रक चालक घायल, मची अफरा-तफरी

गाजीपुर। कोहरे की वजह से जमानियां क्षेत्र के दौदही गांव के पास गुरुवार की सुबह घना कोहरा होने के कारण दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी। इसमें दिलदारनगर की ओर से आ रहे ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक जमानियां के भदौरा रोड पर दौदही गांव के पास जमानियां की तरफ से गिट्टी लेकर जा रहे ट्रक और दिलदारनगर की तरफ से आ रहे चावल लदे ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई।   इसमें चावल लदे ट्रक का चालक बलिया निवासी रोहित यादव बुरी तरह से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को ग्रामीणों की मदद से ट्रक से बाहर निकाल कर 112 पुलिस की गाड़ी से जमानियां पीएचसी ले गये। जबकि दूसरे ट्रक का ड्राइवर वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। ट्रकों की आमने-सामने हुई टक्कर से जमानियां-भदौरा मार्ग पर जाम लग गया था। दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई थी।   हालांकि, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी थी। जहां जेसीबी व पोकलेन की मदद से दोनों ट्रकों को बीच सड़क से हटवाया गया; तब जाकर जाम खत्म हो सका। इस टक्कर में ट्रकें का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

नववर्ष की जश्न को फीका कर सकती है कोरोना की चौथी लहर, सरकार अलर्ट

देश में जनवरी मध्य से कोरोना मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग इलाज के साथ रोकथाम के लिए तमाम एहितयाती उपायों पर मंथन कर रहा है। मंगलवार को प्रदेश भर के अस्पतालों में इलाज की तैयारियों की माक ड्रिल के बाद बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने नववर्ष के जश्न पर रोक लगाने पर डाक्टरों का मंतव्य जाना। उनकी चिंता थी कि बोधगया में लोगों का जमावड़ा लगने के कारण कोरोना के मामले बढ़े हैं, ऐसे में नववर्ष के जश्न से खतरा और बढ़ सकता है। हालांकि, डाक्टरों ने जश्न पर रोक लगाने के बजाय मास्क और शारीरिक दूरी के नियम को अनिवार्य रूप से लागू कराने की सलाह दी है। उनका कहना था कि रोक लगाने के बावजूद लोग आदतन जश्न मनाएंगे और खतरे में आ सकते हैं। एहतियात के साथ जश्न मनाने का नियम लागू कराने से बड़ी आबादी को सुरक्षित रखा जा सकता है। समीक्षा बैठक में शामिल एम्स, आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच समेत सभी मेडिकल कालेजों के प्राचार्य-अधीक्षक और सिविल सर्जनों का मानना था कि कोरोना से निपटने में सरकार के स्तर से तमाम तैयारियां दुरुस्त हैं। कोराेना से कैसे बचना है इसकी बाबत हर शख्स को जागरूक किया जा चुका है। अब यह आमजन के हाथ में है कि वह कोरोना अनुकूल व्यवहार जैसे मास्क पहनना, अंजान सतह छूने के बाद मुंह-नाक व आंख को छूने के पहले साबुन से हाथ धोने, बेवजह यात्रा न करने या भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाना और शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन कर कोरोना से सुरक्षित रहें। अपर मुख्य सचिव ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रेड अलर्ट मोड में रहें और कोरोना जांच की संख्या को बढ़ाएं। कोरोना उपचार में जिस सामान, दवा की कमी हो अभी बीएमएसआइसीएल से मंगवा लें। कोविड डेडिकेटेड हास्पिटल रहे एनएमसीएच को अधिक संख्या में बेड तैयार रखने को कहा गया। पीएमसीएच को बाथरूम व आक्सीजन कंटेनर समेत अन्य सुविधाएं दुरुस्त रखने को कहा गया। इसके अलावा लखीसराय, अररिया, मुंगेर, बांका जैसे जिलों को कमियां दूर करने का निर्देश दिया गया।

मॉक ड्रिल कर परखी गयी कोविड-19 से लड़ने की तैयारी

गाजीपुर। कोविड-19 ने पूरे देश को एक बार फिर से भयग्रस्त कर दिया है। इसे लेकर हर जगह अलर्ट मोड कर दिया गया है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को पूरी तैयारी करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को जिता अस्पताल सहित कुल पांच स्वास्थ्य केंद्रों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि शासन से मिले निर्देश के क्रम में जनपद के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी, सैदपुर, मुहम्मदाबाद और भदौरा के साथ ही जिला अस्पताल में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।   जहां कोविड-19 से पीड़ित मरीजों को किस तरह से उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल के बेड तक शिफ्ट करना। इसके पश्चात इलाज की तैयारियों को परखा गया। माक ड्रिल में मुहम्दाबाद में वह स्वयं सैदपुर में डॉ सुजीत कुमार मिश्रा, भदौरा में डॉ मनोज सिंह और मनिहारी में डॉ जे एन सिंह ने तैयारियों को जायजा लिया। गाजीपुर के जिला अस्पताल स्थित कोविड-19 वार्ड का वाराणसी के जेडी डीबी सिंह की अध्यक्षता में मॉक ड्रिल किया गया। इजसमे ऑक्सीजन प्लांट, कोविड-19 वार्ड, कोविड-19 जांच सेंटर के साथ ही मरीजों के लिए लगे वेंटिलेटर का भौतिक सत्यापन किया गया। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ राजेश सिंह ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट के क्रियाशीलता के बारे में चेक किया गया। साथ ही ऑक्सीज प्लांट को चेक किया गया कि पाइप लाइन में ऑक्सीजन कि सप्ताई की सप्लाई किस तरह से हो रही है। वेंटिलेटर की क्रियाशीलता को भी परीक्षण किया गया।   कौविड-19 के संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर जनपद को कुल 69 वेंटिलेटर प्राप्त हुए थे। जो कार्यरत स्थिति में है इन सभी वेंटिलेटर को चलाने के लिए 9 कर्मचारी भी विभाग को मिले हैं। साथ ही 4 एनेस्थेटिक डॉक्टरों की नियुक्ति भी कर दिया गया है। आरटी पीसीआर से कोविड-19 की जांच जो पहले 600 से 700 हुआ करती थी लेकिन मौजूदा स्थिति में टेस्टिंग घटने की वजह से डेढ़ सौ से 200 हो रहा था लेकिन अब टेस्टिंग बढ़ाए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इस दौरान डॉ प्रभात कुमार, डॉ केएन चौधरी, डब्ल्यूएचओ के विनय शंकर, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ मनोज आदि मौजूद रहे।

153 करोड़ के प्लान्ट का डीएम ने किया निरीक्षण

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने मंगलवार को देवकठियां (जंगीपुर) में बनाये जा रहे एस टी पी प्लांट का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होने निर्माणाधीन परियोजना की जॉच करते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।  बताया कि यह नमामी गंगे परियोजना के अन्तर्गत सीवरेज ट्रिटमेंट प्लान्ट का 153 करोड़ का प्रोजेक्ट है। इसमे 15 साल का कन्ट्रक्शन एवं मेन्टिनेंस आपरेशन सम्मिलित है। यह 21 एमएलटी का एसटीपी है, जो फंग्सलन है। इस प्लांट के माध्यम से जो भी सीवरेज नगर पालिका क्षेत्र से जनरेट होगा, वह इससे शुद्ध होकर गंगा नदी मे छोड़ा जायेगा व सेफ होगा। जिससे गंगा नदी के पानी की क्वालिटि शुद्ध रहे। आज निरीक्षण के दौरान मौके 55 श्रमिक कार्यरत पाये गये। जिस पर उन्होने मजदूरो की संख्या बढाने का निर्देश दिया।   निरीक्षण के दौरान कार्य भी मानक के अनुरूप संतोषजनक पाया गया। उन्होने बताया कि परियोजना का 1 माइल स्टोन पूरा हो चुका है। शेष 3 माइल स्टोन 2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। यह पूरी परियोजना का निर्माण माह जनवरी 2024 तक पूर्ण हो जायेगी तथा जो भी सीवर लाईन बिछ रही है उसे इस परियोजना से जोड़ दिया जायेगा। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, डी एस टी ओ, सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।