गाजीपुर । माफिया डॉन एवं वाराणसी के पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद पहले अपने ससुराल गाजीपुर के बरुईन गांव पहुंचे। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी अन्नपूर्णा सिंह भी मौजूद रहीं। इस दौरान सैकड़ों गाड़ियों का काफिला और भारी सुरक्षा व्यवस्था आगे पीछे लगी रही। ससुराल पहुंचे बृजेश सिंह को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही। बृजेश सिंह को अपने करीब देख ग्रामीण काफी उत्साहित थे। ग्रामीणों ने बृजेश सिंह को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह और तलवार के साथ ही फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
बृजेश सिंह ने भी हाथ जोड़कर सभी लोगों के प्रति आभार जताया और सभी के प्रति शुभकामना व्यक्त की। उन्होंने अपने रिश्तेदारों और सगे-संबंधियों से मुलाकात की। वाराणसी एमएलसी अपनी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह के साथ ससुराल में कुछ घंटे व्यतीत करने के बाद वह अपने काफिले के साथ वाराणसी की ओर रवाना हो गये। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख बलवंत सिंह, सरजू सिंह, संतोष सिंह पिंटू, देवेंद्र यादव, मुकेश यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।