रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
रोहतास जिला बिक्रमगंज में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के 100 वर्ष की उम्र में निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शोक जताया है। इस दुःख की घड़ी में पूरे बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में भाजपा ने मां हीराबेन के तैलचित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। दूसरी तरफ दुःख व्यक्त करते हुए भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री सह वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय सीनेट सदस्य डॉ. मनीष रंजन ने कहा कि ” मां होती है अनमोल रतन-आओ हम सब करें जतन ” का लोगों को संदेश देते हुए बताया कि एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है।
मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। जो प्रधानमंत्री लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति है।
ज्ञात हो कि पीएम मोदी की मां हीरा बेन का निधन शुक्रवार को अहमदाबाद के एक अस्पताल में 100 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस लिया। वही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूज्य माता जी के निधन पर देश को संबोधित करते हुए बताया कि पूज्यनीय मां के निधन से मैं अत्यंत दुःखद निधन से स्तब्ध व दुःखी हूं।