रात्रि प्रवास कर कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों को योजनाओं की दी जा रही जानकारी
अरवल । भाजपा का चार फरवरी से ग्यारह फ़रवरी तक चलाए जा रहे गांव चलो आभियान कार्यक्रम के तहत विशेष गांव चलो अभियान में मगध प्रमंडल के सह क्षेत्रीय प्रभारी पंकज सिंह एवं भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने अरवल जिला के ग्राम सरौती में प्रवास के दौरान कार्यकर्ता ग्रामीणों को सरकार के 10 वर्षों में गरीब कल्याण महिला सशक्तीकरण आदि योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। भाजपा नेता व कार्यकर्त्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वर्णिम इतिहास को जन जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ जिले के सभी गांव में प्रवास पर निकल गए हैं। पुरे उत्साह के साथ अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार के नारे लगाए सह क्षेत्रीय प्रभारी पंकज सिंह ने कहा कि जिले के प्रत्येक गांव स्तर बूथ स्तर पर भाजपा के प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर तक के नेता और कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ हर बूथ पर 24 घंटा का प्रवास में हैं। इसे नमो एप्प पर अपलोड करना है। जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि तीन दिवसीय अभियान में भाजपा के नेता व कार्यकर्त्ता नव मतदाताओ से मिलने, कमल फूल बनाने, अच्छे लोगों को भाजपा में शामिल कराने, विकसित भारत 2047 के बारे में बताने का काम करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी के गरीब कल्याण योजनाओ से आच्छादित लाभुकों से मिलने का कार्य किया गया। पीएम आवास योजना, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, शौचालय आदि योजनाओ के बारे में लोगो को बताया गया। हर बूथ पर जनसंघ कालीन एवं भाजपा के वरिष्ठ व्यक्तियों से भेंट करना, युआओं, किसानों, व्यवसाईयों से भेंट करना, छात्र नेताओ से मुलाकात करना, चुने हुए जन प्रतिनिधियों से मुलाकात कर भाजपा के प्रति उनकी विचार को जानना समझना तथा उन्हें मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताना, क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि देश में सिर्फ चार जातियां हैं गरीब, युवा, महिलाएं और किसान. मैं इन चारों जातियों के सशक्तिकरण के लिए काम कर रहा हूं। मेरा मानना है कि मूल आस्था और धर्म को छोड़कर इन चार मूल जातियों के उत्थान से ही देश आगे बढ़ेगा। इसलिए भाजपा के राष्ट्रीय कार्यक्रम गांव चलो अभियान की सफलता के लिए पूर्व से तैयारी की जा रही थी। इस कार्यक्रम से भाजपा के लोग काफी उत्साहित हैं। मोदी सरकार के स्वर्णिम कार्यकाल को जन जन तक पहुंचाने के लिए एक एक भाजपाई प्रतिबद्ध हैं।इस मौके भाजपा जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार,बूथ अध्यक्ष,सुजीत कुमार, सहित सैकड़ो संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।