करपी,अरवल। प्रखंड क्षेत्र के तेरा गांव स्थित अपने आवास पर जिला परिषद अध्यक्ष संध्या देवी के द्वारा अत्यंत पांच हजार निर्धन एवम बेसहारा लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया।उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे लोगो के मदद के लिए समाज को उदगार रवैया अपनाने की जरूरत है।
सभी सक्षम लोगो को चाहिए कि गरीब वृद्ध एवम बेसहारा लोगों के बीच अपनी कमाई का छोटा सा हिस्सा से जरूर मदद करे। आपकी एक छोटी सी पुनीत कार्य गरीब बेसहारा के लिए एक बहुत बड़ी सहयोग होती है। यह एक पुनीत कार्य है। लोगो को दूसरे को सहयोग कर पुण्य का कार्य करना चाहिए। खासकर बेसहारा एवम दिव्यांग लोगो को किसी न किसी रूप से जरूर सहयोग करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि गरीबों को जरूरत के वक्त फौरी तौर पर मदद करने की कोई संकोच नहीं होनी चाहिए। समाज के उदार एवम सक्षम लोगो को आगे आकर गरीबों के प्रति उदारता दिखानी चाहिए ताकि इस भीषण ठंड से लोगो को राहत मिल सके।
समाजसेवी सुधीर शर्मा ने जीप अध्यक्ष द्वारा किए गए पुनीत कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज के और भी उदार लोगो को ऐसी नेकी कार्य के लिय आगे आना चाहिए। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार कैंप लगाकर गरीब एवम बेसहारा के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है ताकि ऐसे लोगो को ठंड से राहत मिल सके।जीप सदस्य रंजन यादव एवं महेश यादव ने कहा कि पीड़ित मानवता को समाज की उदारता की सख्त जरूरत है।
जिला प्रशासन के द्वारा भी सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवम बीडीओ के द्वारा भी गरीब बेसहारा के बीच कंबल का वितरण करना चाहिए इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष नीतीश पटेल, वंकटेश शर्मा,सुनील कुमार समेत अन्य लोगो ने कम्बल वितरण में सहयोग किया।