Bakwas News

जीवन में शिक्षा का महत्व है जो अंधकार से प्रकाश की ओर लाता है – अनिल कुमार राय

अरवल । सेंटअंटोनिज इंटरनेशनल स्कूल अरवल का नये भवन में स्थापना समारोह मनाया गया।जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि अनिल कुमार राय एवं विद्यालय प्रबंधक मीनी जौन दीप जलाकर और फीता काटकर उद्घाटन किया गया मुख्य अतिथि अनिल कुमार राय ने अपने संबोधन में कहा जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है जो अंधकार से प्रकाश की ओर लाता है।इसलिए हर व्यक्ति का पहला कर्तव्य बनता है। अपने बच्चों को ज्ञान देना, संस्कार देना हर अभिभावक का यह सोच होना चाहिए की अपनी नितांत आवश्यकता को कम करते हुए बच्चों के शिक्षा पर ज्यादा जोर देना जब बच्चा पढ़ लिख जाएगा उसका भविष्य बन जाएगा आज के परिवेश में जितने भी विद्यालय हैं।अरवल में खासकर इस विद्यालय का अलग महत्व है क्योंकि इस विद्यालय में अक्सर यह देखा गया है जो शिक्षा का टीम है वह मेहनती और लगनशील है।अपने संबोधन में विद्यालय प्रबंधन ने कहा हमारे पास 235 बच्चे हैं हम लगन से मेहनत करते हैं और निरंतर हमारे प्रयास रहती है बच्चा का सर्वांगीण विकास हो आज मंच से विद्यालय प्रबंधन ने यह घोषणा किया बच्चों का नामांकन 31 जनवरी तक फ्री है नीह संकोच अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन करने की कोशिश करें ताकि बच्चों का उज्जवल भविष्य हो विभिन्न प्रकार की कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

नन्हे कलाकार के द्वारा मनमोहन प्रोग्राम भी दिखाया गया जिससे बच्चों में जिज्ञासा पैदा होती है की आने वाला समय में हम भी इस प्रकार के कार्यक्रम करेंगे इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक प्रभारी रंजीत कुमार सहित मारिया अल्का टोपो, अर्चना एक्का,पूजा सिह, शशि कुमार एवं अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार विपिन कुमार पंकज कुमार सुमन शिक्षक रंजीत कुमार इत्यादि मौजूद थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment