Bakwas News

मछली मारने को लेकर हुए दो गुटों में विवाद में जमकर चले लाठी डंडे, आधा दर्जन घायल

अरवल । परासी थाना क्षेत्र के कामता आहर पर मछली मारने को लेकर हुए विवाद में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही परासी थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल अरवल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार सियाराम चौधरी, भूषण चौधरी, लवकुश चौधरी के साथ अन्य लोगों ने मिलकर मत्स्य विभाग से टेंडर के द्वारा आहर नीलामी पर लिया गया था। काफी दिनों से इन लोगों के द्वारा आहर की देखभाल किया जा रहा था।

 

आहर में पानी कम हुआ तो उनके द्वारा मछली मारने का कार्य शुरू किया जा रहा था तभी दूसरे पक्ष से सूरज नाथ महतो, उमेश चंद्रवंशी, भगलु चौधरी सहित आधा दर्जन लोग वहां पहुंचकर मछली मारने का विरोध करने लगे उन्होंने कहा कि हम सब पार्टी के आदमी है। यह आहर पार्टी के कब्जा में है, यहां मछली मत मारो। तू तू मैं मैं के साथ बाद विवाद बढता गया और दोनों पक्षों की ओर से दर्जनों लोगों ने लाठी डंडे से एक दूसरे पर वार कर दिया जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल अरवल में किया जा रहा है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment