Bakwas News

बिहार में एनडीए की नई सरकार बनने पर जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने दी बधाई

अरवल । बिहार में एनडीए की नई सरकार बनने पर अरवल भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बधाई दी । जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।

 

जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर अरवल भाजपा के तरफ से बहुत-बहुत बधाई ।

 

 

विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य की सेवा करेगी। आनेवाले चुनाव में एनडीए बिहार में सभी लोकसभा क्षेत्रों जीत सुनिश्चित करेगी। साथ ही उन्होंने दावा कि विधानसभा चुनाव में भी एनडीए की जीत होगी। नीतीश कुमार की वापसी पर उन्होंने कहा कि बिहार में जनता ने भाजपा और जदयू के एनडीए को वोट दिया था। आज नीतीश कुमार फिर से एनडीए में वापस आ गए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में जब भी एनडीए की सरकार आई है, तब-तब हर क्षेत्र में बिहार के विकास को गति मिली है।

 

उन्होंने कहा कि हमलोंगों ने देखा है कि महागठबंधन की सरकार में कानून व्यवस्था किस स्तर तक खराब हो गई थी। जब एनडीए की सरकार बनती है, तो स्थिरता आती है, जो कानून व्यवस्था बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है।

 

बधाई देनें वालों में जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार, संजीव कुमार, शशिभूषण भट्ट,आनंद चन्द्रवंशी,सविता शर्मा,शंकर सिंह, अलकनंद जिला महा मंत्री कुशवाहा चंदन,रामाशीष दास, माधव कुमार,जिला मंत्री राकेश रंजन,राहुल वत्स,मिरा सिंह टोनू मिश्रा,कोषाध्यक्ष कुंदन पाठक सहित अन्य प्रमुख नेतागण।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment