Bakwas News

सामाजिक न्याय, लोकतंत्र एवं संविधान के साथ विश्वासघात का जवाब बिहार की जनता जरूर देगी –महानंद

अरवल । भाकपा माले के द्वारा आयोजित पदयात्रा के बाद कलेर में सभा को संबोधित करते हुए विधायक महानंद सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार सामाजिक न्याय, लोकतंत्र एवं संविधान के साथ विश्वास घात किया है।उन्होंने कहा कि यह जो गठबंधन बना था, देश की संविधान, देश का इतिहास, देश के लोकतंत्र बचाने के लिए बना था। ऐसा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हम लोगों की महागठबंधन की बैठकों में बताया था।

 

लेकिन देश और संविधान से बड़ा कौन सा ऐसा मुद्दा आ गया, जिससे गठबंधन तोड़ना पड़ा। उन्होंने कहा कि एक तरफ देश की संविधान लोकतंत्र और इतिहास बचाने की एकता है तो दूसरे तरफ इसको बर्बाद करने वाला मुहिम चल रहा है। बर्बाद करने वाले मुहिम में नीतीश कुमार को शामिल होना यह देश की और खासकर बिहार की जनता के साथ विश्वासघात है । बिहार की जनता इसका जरूर जवाब देगी।

 

मालूम हो कि आज सरवरपुर से लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ अभियान के तहत पदयात्रा का आयोजन किया गया था, जिसमें भाकपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव, कलेर प्रखंड के सचिव उमेश पासवान, सुरेंद्र प्रसाद, मधेश्वर प्रसाद, देवमंदिर सिंह, मिथिलेश यादव समेत कई नेताओं के नेतृत्व में यात्रा निकाली थी। यह यात्रा बेलसर चौकी, नरक बीघा, अमिर बीघा, दिलावरपुर होते हुए कलेर में एक सभा की गई।

 

भाकपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव ने 30 जनवरी को अरवल में गांधी जी के शहादत दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में गांधी पुस्तकालय पहुंचने की अपील की है । उन्होंने भाजपा जदयू के गठबंधन के खिलाफ व्यापक गरीबों की एकता के लिए अपील की है। कार्यक्रम में नीतीश कुमार, धर्मेंद्र कुमार अमित कुमार समेत कई नेता शामिल हुए।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment