Bakwas News

किसानों ने प्रखंड कार्यालय में एक दिन जनता के नाम कार्यक्रम में अंचलाधिकारी पर भ्रष्टाचार किये जाने का लगाया आरोप

कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड क्षेत्र के लोगों को जमीन से संबंधित विभिन्न प्रकार के आ रही कठिनाइयों को लेकर समाजसेवी फैयाज अहमद उर्फ गौहर के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को प्रखंड सह अंचल मुख्यालय प्रांगण में एक दिन जनता के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र से कई लोगों ने उपस्थिति दर्ज करते हुए किसानों को विभिन्न प्रकार के आने वाले समस्याओं पर खुल कर अपना पक्ष रखा। अधिकतर लोगों ने अंचलाधिकारी द्वारा किसानों को दोहन करने की बात कही गई अंचल कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार पर लोगों ने खूब अपनी भड़ास निकाली। किसान संगठन के नेता विनय कुमार दरोगा ने प्रखंड राजद अध्यक्ष के सामने चुटकी लेते हुए कहा कि पहले हमलोग भाजपा जदयू गठबंधन के बारे में बोलते थे लेकिन अब महागठबंधन की सरकार है जिसमें अंचलाधिकारी कुर्था द्वारा ब्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार की जा रही है और कोई इस सरकार में सुनने वाला नहीं है जो कि सभी साक्ष्य मौजूद है।   वहीं प्रखंड राजद अध्यक्ष डोमन दास ने जवाब देते हुए कहा कि यह सच है कि अंचलाधिकारी द्वारा किसानों से पैसे की वसूली कर रही है लेकिन कुर्था विधायक द्वारा लगातार अंचलाधिकारी को आगाह किया जाता रहा है यहां तक कि हाल ही जिला समाहरणालय में बीस सूत्री की बैठक में प्रभारी मंत्री तेजप्रताप यादव के सामने भी अंचलाधिकारी कुर्था पर कार्य मे लापरवाही एवं भ्रष्टाचार किये जाने का मामला उठाया गया था।   वहीं प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रामविनय सिंह यादव ने भी अंचल कार्यालय में किसानों को परेशान कर उससे अवैध वसूली करने की बात कही। कई वक्ताओं ने अंचलाधिकारी कुर्था द्वारा कुर्था को बदनाम करने करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक इस तरह से खुलेआम भ्रष्टाचार पहले कभी नहीं हुआ था जिस तरह अंचलाधिकारी तानाशाही रवैया के साथ कार्य कर रही है। कार्यक्रम के अंत मे फैयाज अहमद उर्फ गौहर मलिक ने कहा कि कुर्था प्रखंड के तमाम जनता को अंचल एवं सर्वे ऑफिस में फैले भ्रष्टाचार को खुलकर विरोध करना होगा तभी जनता का कल्याण हो सकेगा।   उन्होंने कहा कि भूमि को लेकर सर्वे में आ रही कठिनाई , जमीन के मोटेसन में आ रही कठिनाई , जमीन के रसीद के ऑनलाइन ब ऑफलाइन कटवाने में हो रही परेशानी, बकाश्त मालिक और गैर मजरुआ मलिक जमीन से संबंधित हो रही परेशानी समेत भूमि से विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों एवं अंचल कार्यालय में ब्याप्त भ्रष्टाचार को अगर समय रहते दूर नहीं किया जाता है तो आम जनता आंदोलन के लिए विवश हो जाएगी।   कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन विनय कुमार दरोगा ने की। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान,कांग्रेस नेता हारून राशिद,सामाजिक कार्यकर्ता अनिल शौण्डिक,कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष मो. असलम अंसारी, किसान नेता विजय सिंह,इंजीनियर सरवर आलम,किसान नेता रामप्यारे यादव सहित कई लोगों ने भी अंचलाधिकारी के कार्यों की जांच कर उचित कारवाई करने की सरकार से मांग की।

पूर्व विधायक स्वर्गीय दुलारचंद सिंह यादव गरीबों, दलितों,पिछड़ों एवं वंचितों के आवाज थे – सत्येन्द्र रंजन।

अरवल। लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व विधायक स्वर्गीय दुलारचंद सिंह यादव के 10वीं पुण्यतिथि समारोह ज़िला मुख्यालय के ग्राम मोथा में स्थापित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर पुण्यतिथि समारोह श्रद्धा पूर्वक मनाई गई । पुण्यतिथि समारोह की अध्यक्षता ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने किया।   उन्होंने पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व विधायक स्वर्गीय दुलारचंद सिंह यादव लोक जनशक्ति पार्टी के समर्पित विधायक थे । वे गरीबों , दलितों , पिछड़ों , शोषितों , वंचितों एवं समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को सम्पूर्ण विकासके लिए सड़क से लेकर सदन तक जीवन पर्यन्त संघर्ष करते रहे । वे विषम परिस्थितियों में भी लोक जनशक्ति पार्टी के एक अनुशासित सिपाही के तरह डटे रहे ।   लोक जनशक्ति पार्टी के लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय मंत्री पद्म भूषण से सम्मानित स्वर्गीय रामविलास पासवान स्वर्गीय दुलारचंद सिंह यादव को स्नेह , प्यार और सम्मान के साथ स्टील विधायक के नाम से पुकारते थे ।   पुण्यतिथि समारोह के मौके धर्मपत्नी कलावती कुंवर , पुत्र विजय क्रांति , लोजपा रामविलास के नेता रामाज्ञा यादव , ज़िला प्रवक्ता रविन्द्र कनौजिया , रामदेवन पासवान ,अखंड भारती , अमितेश कुमार , वार्ड पार्षद चंचला कुमारी , मानदेव यादव , चंद्रदेव यादव , सजीवन गांधी सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए ।

अल्पसंख्यकों को अंधेरे में रखकर बरगलाने का काम कर रहे हैं एडवोकेट- निसार अख्तर अंसारी

कुर्था ,अरवल। बिहार प्रदेश कॉंग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता हारुन रशीद मल्लिक ने ज़िला औकाफ़ कमेटी के सचिव एडवोकेट निसार अख़्तर अंसारी पर पक्षपात एवं जातीयता का आरोप लगाते हुये कहा है कि अरवल ज़िले में अल्पसंख्यक हित की कोई भी कमेटी का गठन किया जाता है उसमें वो अपने ही भाई एवं स्वजातीय लोगो को तरजीह देते हुये कमेटी में शामिल करवाकर कमज़ोर तबके के अल्पसंख्यको के भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हुये उन्हें अल्पसंख्यक हित की किसी भी जानकारी दिये जाने से महरुम रखकर सिर्फ और सिर्फ अपने ही परिवार और स्वजातीय लोगों की भलाई में ही लगे रहते हैं जो निंदनीय है। कॉंग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता श्री हारुण रशीद मल्लिक ने बताया कि भृष्टाचार में आकंठ डूबे एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी तथा उनके सगे भाई एडवोकेट जावेद अख्तर अंसारी एक निम्न तथा नीच सोंच का व्यक्ति है जो अरवल ज़िले में कई अन्य अल्पसंख्यक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं में पिछले दरवाज़े से अपने और अपने सगे भाई एवं स्वजातीय लोगो को ही फायदा दिलवाने के लिये प्रयासरत रहते हैं।   कॉंग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि औकाफ़ कमेटी, बिस सूत्री कार्यान्वयन अंजुमन तरक्की ए उर्दू तथा रेड क्रॉस सहित लगभग सभी में इस व्यक्ति ने अपनी गहरी पैठ बना रखी है जो अल्पसंख्यक हित के लिये गम्भीर सोंच का विषय है। श्री मल्लिक ने एडवोकेट निसार की औकाफ़ कमेटी को फ़र्ज़ी बताते हुये कहा कि यह कैसी औकाफ़ कमेटी है जिसमे एक जाति विशेष के कई सरकारी मुलाजिमों को भी रखा गया है।उन्होंने औकाफ़ कमेटी को औक़ात कमेटी की संज्ञा देते हुये कहा कि ऐसे नाजायज़ प्रकार से गठन किया गये कमेटी के बल पर लोगों को अपनी औक़ात दिखाने का काम करते हैं।   एडवोकेट निसार और उनके सगे भाई तथा स्वजातीय लोग। कॉंग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एडवोकेट निसार अख्तर के मनमानी से गठित मोनोपोली वाली सभी कमेटियों के खिलाफ वो जल्द ही ज़िले के जिलाधिकारी तथा मगध प्रमंडल के आयुक्त एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बातों को मजबूती के साथ रखेंगे।   बताते चलें कि अरवल ज़िले में चल रहे नाजायज़ फ़र्ज़ी तथा मोनोपोली वाली सभी कमेटियों के खिलाफ एक स्वर में आवाज़ बुलंद करने वालों में श्री हारुण रशीद मल्लिक के अलावा हसन इमाम, अब्दुल हकीम, मो0 मुन्नन एवं पूर्व मुखिया अरशद करीम तथा मो0 जसीम सहित कई अन्य लोग शामिल है।

महात्मा ज्योतिबा फूले का पुण्यतिथि अरवल बुद्ध विहार में मनाया गया

अरवल । माली मालाकार कल्याण समिति जिला इकाई अरवल के द्वारा भारतीय समाज सुधारक, विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक, एवं क्रांतिकारी, शोषित वंचितों के उत्थान के लिए संघर्ष करने वाले महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले का पुण्यतिथि बुद्ध बिहार अरवल मे मनाया गया । जिसमे जिला अध्यक्ष अरवल विकाश कुमार ने बताया की राष्ट्र आज समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दे रहा है।   एक महान समाज सुधारक और दूरदर्शी विचारक ज्योतिराव फुले देश में छुआछूत जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ महिला शिक्षा और धर्मयुद्ध के अग्रणी थे। 1890 में इस दिन उनका निधन हो गया। इस मौके पर रमाकांत मालाकार ,चंदन मालाकार ,सनी कलाकार, राकेश मालाकार, सरोज मालाकार, रंजीत मालाकार, उपस्थित रहें।

मधुश्रवा मेला परिसर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने भरा हुंकार, वंचित-शोषित जागरण महारैली में जुटे हजारों लोग

अरवल जिले के मधुश्रवां मेला परिसर में गुरुवार को सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के बैनर तले वंचित जागरण महा रैली का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर आयोजित इस रैली में दूर दराज से काफी संख्या में रजवार- राजवंशी समाज के लोगों ने भाग लिया।     सुबह से ही हाथों में बैनर झंडा लिए सुहेलदेव जिंदाबाद का नारा लगाते हुए महिला पुरुष काफी संख्या में सभा स्थल तक पहुंचे। सभा की शुरुआत मंचासीन पदाधिकारी के स्वागत सम्मान से किया गया। सभा के मुख्य वक्ता,यू पी के पूर्व मंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र देते हुए बड़ा माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।   सभा को संबोधित करते हुए राजभर ने कहा की लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और ओमप्रकाश राजभर रजवार -राजवंशी को एमएलए एमपी बनाने की लड़ाई लड़ रहा है। देश में एक देश एक राशन कार्ड का कानून पारित हो गया है एक देश एक चुनाव का कानून बनाने की तैयारी है। हम एक देश एक समान शिक्षा का कानून बनाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।   जो पढ़ाई अमिर के बेटा पढ़ रहा है वहीं पढ़ाई गरीबों के बच्चों को भी पढ़ाने के लिए हर जगह घूम रहे हैं।आज हम आप सबों को जगाने आया हूं अभी तक हम सबों के वोट से नेता विधायक मंत्री बन रहे थे किंतु आज तक किसी ने भी हमारे समाज को आगे बढ़ने का काम नहीं किया है। जरूरत है एकजुट होकर हम सभी अपने आवाज को बुलंद करें। अभी तक लोग भ्रम में थे कि हमारी संख्या काफी कम है वैसे लोग आज आंख फाड़ कर देख लो अरवल जिला में हमारी संख्या कितनी है।   पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर अपने समाज को जगाने का काम कर रहा हूं। कुछ लोग हमें डराने की कोशिश कर रहे हैं इस मंच से ललकार कर कह रहा हूं कि अब हम कमजोर नहीं है जो हम सबों को डराएगा उसे चकनाचूर कर दफना दिया जाएगा।राजभर के जोशीले भाषण ने सभा स्थल पर उपस्थित लोगों के अंदर पूरा जोश एवं उत्साह भर दिया। उन्होंने ललकारते हुए कहा कि चुनाव के समय अपने-अपने घरों के सामने महा लकीर खींच दो जो लोग भी वोट मांगने आए उनसे पूछो कि आपने हमारे समाज के लिए क्या किया। यदि नहीं किए हो तो लकीर मत पार करो नहीं तो भस्म हो जाओगे।   सभा को पार्टी के महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अंजलि राजभर, औरंगाबाद के मालती राजवंशी, लव कुश राजवंशी,प्रदेश अध्यक्ष सहित कई लोगों ने संबोधित किया।

ज्योतिबा फुले मार्गदर्शक एवं पथ प्रदर्शक के रूप में जाने जाते हैं —रामकिशोर बर्मा

अरवल जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यालय कर्पूरी सभागार में महात्मा ज्योतिबा फुले का पुण्यतिथि जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा के नेतृत्व में मनाया गया।   महात्मा ज्योतिबा फुले महाराष्ट्र के माली समाज के साधारण परिवार में जन्म हुआ था, ज्योतिबा फुले शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किये ,सामाजिक सुधार आंदोलन के बदौलत लोगों को रहन-सहन का स्तर को ऊपर उठाया, अंधविश्वास से लोगों को बाहर निकाल कर वैज्ञानिक चेतना का राह दिखाया, उच्च नीच के खाई को काम किया, महिला शिक्षा पर इन्होंने काफी काम किया, हम युवा पीढ़ी के लिए ज्योतिबा फुले मार्गदर्शक एवं पथ प्रदर्शक के रूप में जाने जाते हैं।   इस अवसर पर पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ता श्री राज नारायण चौधरी बृजभूषण कुशवाहा गणेश चंद्रवंशी सुजीत रंजन मौर्य वंदना मौर्य पुष्पा देवी लक्ष्मण सिंह लालबाबू यादव के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।   सभी कार्यकर्ता ने एक स्वर से महात्मा ज्योतिबा फुले के पद चिन्ह पर चलने का संकल्प लिया एवं जनता दल यूनाइटेड के द्वारा सभी महापुरुषों को सम्मानित करता रहेगा।

शोकाकुल परिवार को नेता और पत्रकार ने दी सांत्वना

अरवल । भाजपा जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार के माता जी के असामयिक निधन के पश्चात भाजपा के नेताओं ने शोक संतप्त परिवार को उनके पैतृक आवास सरौती में जाकर सांत्वना दिया।   नेताओं ने शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य और शहद से कार्य लेने के लिए सलाह दिया।   इस अवसर पर पूर्व विधान पार्षद राधा मोहन शर्मा पूर्व विधान परिषद प्रोफेसर रामकिशोर सिंह क्षेत्रीय प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय प्रदेश प्रवक्ता पीयूष शर्मा लोकसभा प्रभारी सीडी शर्मा अरवल जिला प्रभारी संजय कुशवाहा पूर्व जिला अध्यक्ष अजय पासवान जिला प्रवक्ता टोनू मिश्रा शहर शिल्पा मंडल अध्यक्ष मुकेश भगत लोजपा रामविलास किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव अवनीश कुमार जितेश कुमार राम भजु यादव के अलावे अन्य लोग शामिल हैं।   इसके अलावा मुखिया महासंघ के प्रदेश संयोजक अभिषेक रंजन पत्रकार राजू कुमार ने शोकाकुल परिवार से मिलकर इस विषम परिस्थिति का सामना धैर्य और साहस के साथ करने की सलाह दी इसके साथ राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो अमरेश कुमार तिवारी हिंदुस्तान संवाददाता कुर्था कुंदन कुमार ने भी शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दिए।

विधान परिषद ने पंचायत क्षेत्र का किया दौरा, मनरेगा योजना में पीसीसी कार्य ठप होने पर जताई चिंता

करपी,अरवल। विधान परिषद रिंकू कुमार उर्फ रिंकू यादव को कुर्था प्रखंड के पिंजारामा ,धमौल, सचई समेत अन्य गावो का भ्रमण कर गावो की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया की अभी इस क्षेत्र में पूरी तरह विकास नही हुवा है। पेयजल समस्या से भी लोगो को जूझना पड़ रहा है।   उन्होंने बताया की आसपास के जिलों में मनरेगा योजना से पीसीसी का कार्य हो रहा है लेकिन अरवल जिले में कार्य ठप है। उन्होंने बताया की इस संबंध में जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया गया है। अभी भी इस क्षेत्र में पेयजल समस्या बरकार है। नल जल योजना से लोगो की प्यास बुझती थी। लेकिन जुलाई के पहले पंचायती राज के जिम्मे नल जल योजना थी। जिसके कारण बिजली की समस्या नही होती थी।   वार्ड सदस्य पंचायती राज निधि से बिजली बिल जमा कर नल जल योजना को चालू रखते थे। लेकिन अब पीएचडी विभाग के जिम्मे इसे दे दिए जाने के कारण बिजली बिल का भुगतान नही होने के कारण बिजली स्वतः कट जा रही है। क्योंकि अब प्रीपेड मीटर की व्यस्था है।   पैसा समाप्त होते ही बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है। उन्होंने बताया की इस संबंध में पी एच डी विभाग से बात की गई है। विधान परिषद के साथ मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक रंजन समेत अन्य लोग थे।

भाजपा नेता के घर पहुंच कर दी संतावना

अरवल। भाजपा नेता भास्कर कुमार की माता जी के निधन की खबर सुनकर विभिन्न राजनीतिक दल के नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा सांत्वना का दौर जारी है इसी कड़ी में जनता दल यूके नेता राहुल कुमार जितेंद्र पटेल एवं गुड्डू पटेल उनके पैतृक आवास सरौती पहुंचकर सांत्वना देते हुए कहा कि मनुष्य का मृत्यु स्वाभाविक है।   लेकिन, असमय मृत्यु परिजनों के लिए पीड़ा दायक होता है फिर भी इस घड़ी का सामना परिजनों को करना पड़ता है नेताओं ने इस दुख की घड़ी में धैर्य और साहस के साथ काम लेने के लिए सलाह दी और कहा कि हर सुख और दुख की घड़ी में मैं आपके साथ सदैव खड़ा रहूंगा असमय मृत्यु के लिए मर्माहत परिवार को धैर्य धारण करने के लिए सलाह दी गई।

लाखों रुपए की लागत से लगा हाई मास्ट लाइट एक दिन भी रोशनी नहीं दे सका

अरवल । सरकारी राशि की दुरुपयोग कैसे निर्वाचित जन प्रतिनिधि करते हैं और उनके कार्य में कैसे सरकारी अधिकारी भी शामिल रहते हैं इसका जीता जागता उदाहरण किंजर बाजार शांतिपूर्ण करपी कुर्था एवं अन्य बाजारों में लगा।   विद्युत टावर लाइट इसके इंस्टॉलेशन कुर्था विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचित विधायक नागमणि के कार्यकाल में हुआ था बड़े ही ताम-झाम से इन बाजारों में फैले अंधियारी को दूर करने के उद्देश्य से माननीय ने हाई मास्ट लाइट लगाने की अनुशंसा की थी एक-एक हाई मास्ट लाइट की लागत उस वक्त लगभग सात आठ लाख रुपए आई थी।   हाई मास्ट लाइट तो लगी लेकिन उसका उपयोग पांच दिन भी नहीं हो सका न तो इसमें विद्युत कनेक्शन लिया गया और न ही कोई प्रशासनिक पहल निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों या निर्वाचित विधायक या सांसद द्वारा ही किया गया है जब कभी बिजली नहीं रहती थी।   तब इस हाई मास्ट लाइट को जनरेटर के माध्यम से छठ पर्व दुर्गा पूजा दीपावली के अवसर पर स्थानीय लोगों ने एक दो रात्रि के लिए जलाया करते थे अब तो विद्युत नियमित रहती है फिर भी इस हाई मास्ट लाइट में विद्युत कनेक्शन आज तक पंचायत स्तर से भी नहीं लिया जा सका है।   जबकि अब वार्ड सदस्य चाहते तो इन हाई मास्ट लाइटों का रखरखाव आसानी से हो सकता था अन्यथा दस पांच वर्षों में ये हाई मास्टर लाइट किलो के भाव कबाड़ी के यहां बिकने को मजबूर हो जाएगा।