Bakwas News

विधान परिषद ने पंचायत क्षेत्र का किया दौरा, मनरेगा योजना में पीसीसी कार्य ठप होने पर जताई चिंता

करपी,अरवल। विधान परिषद रिंकू कुमार उर्फ रिंकू यादव को कुर्था प्रखंड के पिंजारामा ,धमौल, सचई समेत अन्य गावो का भ्रमण कर गावो की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया की अभी इस क्षेत्र में पूरी तरह विकास नही हुवा है। पेयजल समस्या से भी लोगो को जूझना पड़ रहा है।

 

उन्होंने बताया की आसपास के जिलों में मनरेगा योजना से पीसीसी का कार्य हो रहा है लेकिन अरवल जिले में कार्य ठप है। उन्होंने बताया की इस संबंध में जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया गया है। अभी भी इस क्षेत्र में पेयजल समस्या बरकार है। नल जल योजना से लोगो की प्यास बुझती थी। लेकिन जुलाई के पहले पंचायती राज के जिम्मे नल जल योजना थी। जिसके कारण बिजली की समस्या नही होती थी।

 

वार्ड सदस्य पंचायती राज निधि से बिजली बिल जमा कर नल जल योजना को चालू रखते थे। लेकिन अब पीएचडी विभाग के जिम्मे इसे दे दिए जाने के कारण बिजली बिल का भुगतान नही होने के कारण बिजली स्वतः कट जा रही है। क्योंकि अब प्रीपेड मीटर की व्यस्था है।

 

पैसा समाप्त होते ही बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है। उन्होंने बताया की इस संबंध में पी एच डी विभाग से बात की गई है। विधान परिषद के साथ मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक रंजन समेत अन्य लोग थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment