Bakwas News

राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव सप्ताह के दौरान दिया गया एकता का संदेश— डॉ ज्योति कुमार

करपी,अरवल । रा०कृत प्लस टू रामेश्वर उच्च विद्यालय, बम्भई, अरवल में 19-25 नवंबर तक सांप्रदायिक सद्भाव सप्ताह का आयोजन किया गया। यूथ क्लब के नोडल शिक्षक डाॅ० ज्योति कुमार के देखरेख में आयोजित इस सद्भाव सप्ताह में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसके जरिए सांप्रदायिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता व अखंडता अक्षुण्ण रखने पर बल दिया गया।

 

रविवार को समापन कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के प्रधान परवेज अहमद अंसारी ने बच्चों को सद्भावना सप्ताह के इतिहास और महत्व को विस्तारपूर्वक बताया। वरीय शिक्षक डाॅ०अम्बुज कुमार भूषण ने सांप्रदायिक सद्भाव पर बल देते हुए मानव धर्म को सभी धर्मों से श्रेष्ठ बतलाया।शिक्षिका माया रानी के निर्देशन में सद्भावना को प्रेरित करने वाले गीतों नफरत की दीवार हटा दो तथा विविधता में एकता पहचान है।

 

 

हमारी की मोहक प्रस्तुतियां दसवीं की छात्रा मधु कुमारी, सलोनी कुमारी एवं नौवीं की छात्रा स्मृति कुमारी व पूजा कुमारी द्वारा दी गई। डॉ० कुमार ने बताया कि सद्भावना सप्ताह के दौरान सांप्रदायिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता पर आधारित गीत-संगीत, चित्रकला, निबंध एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता बच्चों के बीच कराकर उन्हें पुरस्कृत कर हौसला अफजाई की गई। विद्यालय परिसर से साईकिल रैली का भी आयोजन किया गया, जिसके जरिए एकता का संदेश दिया गया। इसमें विद्यालय के विशेषकर यूथ क्लब के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

 

इस साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान सांप्रदायिक, आतंकवादी, नक्सली एवं नस्लीय हिंसा में निराश्रित (अनाथ) हुए बच्चों के लिए प्रशंसनीय दानराशि भी इक्कठा किये गए जिसे सचिव, राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान, गृह मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली को भेजा जाएगा। शिक्षक नागेन्द्र कुमार ने सभी का आभार प्रकट किया। मौके पर शिक्षक मनीष कुमार, अनीस कुमार बबन,डाॅ०रंजना, संतोष कुमार सिंह, राजीव रंजन, राजेश्वर प्रसाद, अशोक कुमार, मुकुल राज, पंचम, संतन, सोनू, मुस्कान, प्रीति, अंजलि समेत कई लोग मौजूद थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment