Bakwas News

अल्पसंख्यकों को अंधेरे में रखकर बरगलाने का काम कर रहे हैं एडवोकेट- निसार अख्तर अंसारी

कुर्था ,अरवल। बिहार प्रदेश कॉंग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता हारुन रशीद मल्लिक ने ज़िला औकाफ़ कमेटी के सचिव एडवोकेट निसार अख़्तर अंसारी पर पक्षपात एवं जातीयता का आरोप लगाते हुये कहा है कि अरवल ज़िले में अल्पसंख्यक हित की कोई भी कमेटी का गठन किया जाता है उसमें वो अपने ही भाई एवं स्वजातीय लोगो को तरजीह देते हुये कमेटी में शामिल करवाकर कमज़ोर तबके के अल्पसंख्यको के भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हुये उन्हें अल्पसंख्यक हित की किसी भी जानकारी दिये जाने से महरुम रखकर सिर्फ और सिर्फ अपने ही परिवार और स्वजातीय लोगों की भलाई में ही लगे रहते हैं जो निंदनीय है। कॉंग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता श्री हारुण रशीद मल्लिक ने बताया कि भृष्टाचार में आकंठ डूबे एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी तथा उनके सगे भाई एडवोकेट जावेद अख्तर अंसारी एक निम्न तथा नीच सोंच का व्यक्ति है जो अरवल ज़िले में कई अन्य अल्पसंख्यक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं में पिछले दरवाज़े से अपने और अपने सगे भाई एवं स्वजातीय लोगो को ही फायदा दिलवाने के लिये प्रयासरत रहते हैं।

 

कॉंग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि औकाफ़ कमेटी, बिस सूत्री कार्यान्वयन अंजुमन तरक्की ए उर्दू तथा रेड क्रॉस सहित लगभग सभी में इस व्यक्ति ने अपनी गहरी पैठ बना रखी है जो अल्पसंख्यक हित के लिये गम्भीर सोंच का विषय है। श्री मल्लिक ने एडवोकेट निसार की औकाफ़ कमेटी को फ़र्ज़ी बताते हुये कहा कि यह कैसी औकाफ़ कमेटी है जिसमे एक जाति विशेष के कई सरकारी मुलाजिमों को भी रखा गया है।उन्होंने औकाफ़ कमेटी को औक़ात कमेटी की संज्ञा देते हुये कहा कि ऐसे नाजायज़ प्रकार से गठन किया गये कमेटी के बल पर लोगों को अपनी औक़ात दिखाने का काम करते हैं।

 

एडवोकेट निसार और उनके सगे भाई तथा स्वजातीय लोग। कॉंग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एडवोकेट निसार अख्तर के मनमानी से गठित मोनोपोली वाली सभी कमेटियों के खिलाफ वो जल्द ही ज़िले के जिलाधिकारी तथा मगध प्रमंडल के आयुक्त एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बातों को मजबूती के साथ रखेंगे।

 

बताते चलें कि अरवल ज़िले में चल रहे नाजायज़ फ़र्ज़ी तथा मोनोपोली वाली सभी कमेटियों के खिलाफ एक स्वर में आवाज़ बुलंद करने वालों में श्री हारुण रशीद मल्लिक के अलावा हसन इमाम, अब्दुल हकीम, मो0 मुन्नन एवं पूर्व मुखिया अरशद करीम तथा मो0 जसीम सहित कई अन्य लोग शामिल है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment