अरवल। पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना के अधिसूचना के तहत 04 दिसंबर द्वारा बिहार राज्य के वैसे पंचायत जहाँ पंचायत प्रतिनिधियों का पद रिक्त है, वहाँ उप निर्वाचन 28 दिसम्बर को (07:00 बजे पूर्वा0 से 05:00 बजे अप० तक) को कराते हुए 30 दिसम्बर (प्रातः 08:00 बजे से) को मतगणना की तिथि निर्धारित है।
अरवल जिला अन्तर्गत विभिन्न प्रखण्डों के ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु 05 पंचायतों के 05 वार्ड में तथा ग्राम कचहरी पंच पद हेतु 04 पंचायत के 04 वार्ड में उप चुनाव कराया जाना है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं०)-सह-जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा निष्पक्ष चुनाव कराये जाने हेतु जिला स्तर पर 18 कोषांगों का गठन करते हुए वरीय नोडल, नोडल पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं०) सह-जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा बताया गया कि अरवल जिला में उक्त 09 पद के नामांकन हेतु 09 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक (11:00 बजे पूर्वा0 से 04:00 बजे अप० तक), संवीक्षा हेतु 16 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक, अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर अभ्यर्थिता वापसी के पश्चात अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक आवंटन की तिथि 20 दिसम्बर को निर्धारित की गई है।
साथ ही उप विकास आयुक्त, अरवल को वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। उप विकास आयुक्त, अरवल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी- सह-उप निर्वाचन पदाधिकारी (पं०), अरवल एवं सभी वरीय पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है कि यह चुनाव निष्पक्ष एवं स्वच्छ माहौल में कराने निमित इस कार्य में लगे सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है।