अरवल । माली मालाकार कल्याण समिति जिला इकाई अरवल के द्वारा भारतीय समाज सुधारक, विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक, एवं क्रांतिकारी, शोषित वंचितों के उत्थान के लिए संघर्ष करने वाले महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले का पुण्यतिथि बुद्ध बिहार अरवल मे मनाया गया । जिसमे जिला अध्यक्ष अरवल विकाश कुमार ने बताया की राष्ट्र आज समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दे रहा है।
एक महान समाज सुधारक और दूरदर्शी विचारक ज्योतिराव फुले देश में छुआछूत जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ महिला शिक्षा और धर्मयुद्ध के अग्रणी थे। 1890 में इस दिन उनका निधन हो गया। इस मौके पर रमाकांत मालाकार ,चंदन मालाकार ,सनी कलाकार, राकेश मालाकार, सरोज मालाकार, रंजीत मालाकार, उपस्थित रहें।