औरंगाबाद । ज़िला के ओबरा प्रखंड अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय मखरा की चतुर्थ वर्ग की छात्रा पिंकी कुमारी मध्यान भोजन के समय खाना मांगने पर रसोइया के द्वारा छात्रा पिंकी कुमारी के मुंह पर गर्म पानी फेंक दी, इस कारण छात्रा पिंकी कुमारी की चेहरा पूरी तरह से जल जाने की घटना पर अरवल ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि इस तरह की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है इसकी जितनी भी निंदा किया जाय वह कम होगा ।
जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने औरंगाबाद के ज़िलापदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मांग करते हुए कहा कि पीड़ित छात्रा पिंकी कुमारी को सरकारी स्तर पर निःशुल्क ईलाज कराया जाय एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय मखरा के प्रभारी एवं रसोइया पर प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कारवाई किया जाय ताकि भविष्य में इस तरह की घटना करनी पुनरावृत्ति नहीं हो ।