अरवल जिले के मधुश्रवां मेला परिसर में गुरुवार को सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के बैनर तले वंचित जागरण महा रैली का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर आयोजित इस रैली में दूर दराज से काफी संख्या में रजवार- राजवंशी समाज के लोगों ने भाग लिया।
सुबह से ही हाथों में बैनर झंडा लिए सुहेलदेव जिंदाबाद का नारा लगाते हुए महिला पुरुष काफी संख्या में सभा स्थल तक पहुंचे। सभा की शुरुआत मंचासीन पदाधिकारी के स्वागत सम्मान से किया गया। सभा के मुख्य वक्ता,यू पी के पूर्व मंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र देते हुए बड़ा माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
सभा को संबोधित करते हुए राजभर ने कहा की लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और ओमप्रकाश राजभर रजवार -राजवंशी को एमएलए एमपी बनाने की लड़ाई लड़ रहा है। देश में एक देश एक राशन कार्ड का कानून पारित हो गया है एक देश एक चुनाव का कानून बनाने की तैयारी है। हम एक देश एक समान शिक्षा का कानून बनाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।
जो पढ़ाई अमिर के बेटा पढ़ रहा है वहीं पढ़ाई गरीबों के बच्चों को भी पढ़ाने के लिए हर जगह घूम रहे हैं।आज हम आप सबों को जगाने आया हूं अभी तक हम सबों के वोट से नेता विधायक मंत्री बन रहे थे किंतु आज तक किसी ने भी हमारे समाज को आगे बढ़ने का काम नहीं किया है। जरूरत है एकजुट होकर हम सभी अपने आवाज को बुलंद करें। अभी तक लोग भ्रम में थे कि हमारी संख्या काफी कम है वैसे लोग आज आंख फाड़ कर देख लो अरवल जिला में हमारी संख्या कितनी है।
पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर अपने समाज को जगाने का काम कर रहा हूं। कुछ लोग हमें डराने की कोशिश कर रहे हैं इस मंच से ललकार कर कह रहा हूं कि अब हम कमजोर नहीं है जो हम सबों को डराएगा उसे चकनाचूर कर दफना दिया जाएगा।राजभर के जोशीले भाषण ने सभा स्थल पर उपस्थित लोगों के अंदर पूरा जोश एवं उत्साह भर दिया। उन्होंने ललकारते हुए कहा कि चुनाव के समय अपने-अपने घरों के सामने महा लकीर खींच दो जो लोग भी वोट मांगने आए उनसे पूछो कि आपने हमारे समाज के लिए क्या किया। यदि नहीं किए हो तो लकीर मत पार करो नहीं तो भस्म हो जाओगे।
सभा को पार्टी के महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अंजलि राजभर, औरंगाबाद के मालती राजवंशी, लव कुश राजवंशी,प्रदेश अध्यक्ष सहित कई लोगों ने संबोधित किया।