अरवल। समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि वह अपने विभाग से संबंधित केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को आम जनता के बीच प्रदर्शित करें एवं आम जनता को जागरूक करने का प्रयास करें।
ज्ञात हो कि कल से अरवल जिले में विकास रथ यात्रा के लिए रथ निकाली जाएगी। समाहरणालय से सुबह 10:00 बजे रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाई जाएगी। यह रथ कल सोनबरसा एवं सकरी पंचायत में जाएगी तथा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को एलसीडी स्क्रीन के माध्यम से लोगों के बीच प्रदर्शित करेगी एवं उन्हें जन जागरूक करेगी। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारी को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए विकास रथ यात्रा को सफल बनाने हेतु निदेशित किया गया।